Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Social Science Disaster Management Objective Answers Chapter 2 प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ सुखाड़
प्रश्न 1.
बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?
(a) पूर्वी बिहार
(b) दक्षिणी बिहार
(c) पश्चिमी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
उत्तर-
(d) उत्तरी बिहार
प्रश्न 2.
कुसहा तटबंध किस नदी पर है ?
(a) गंडक
(b) कोसी
(c) दामोदर
(d) गंगा
उत्तर-
(b) कोसी
प्रश्न 3.
बिहार की बड़ी त्रासदियों में से एक है
(a) भूस्खलन
(b) चक्रवात
(c) बाढ़
(d) सुखाड़
उत्तर-
(c) बाढ़
प्रश्न 4.
भाखड़ा नांग्ल बाँध किस नदी पर है ?
(a) नर्मदा
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) सतलज
उत्तर-
(d) सतलज
प्रश्न 5.
पं0 बंगाल में बाढ़ की विभीषका वाली कौन नदी है ?
(a) दामोदर
(b) महानदी.
(c) गंगा
(d) कोसी
उत्तर-
(a) दामोदर
प्रश्न 6.
सतलज नदी पर कृत्रिम जलाशय बनाया गया है ?
(a) सरदार सरोबर
(b) पंत सागर
(c) गोविंद सागर
(d) नागार्जुन सागर
उत्तर-
(c) गोविंद सागर
प्रश्न 7.
निम्नलिखित में से किन नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(a) गंगा
(b) गंडक
(c) कोसी
(d) पुनपुन
उत्तर-
(c) कोसी
प्रश्न 8.
सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानवीय आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्राकृतिक आपदा
प्रश्न 9.
सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं
(a) वर्षा की कमी
(b) भूकंप
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी विस्फोट
उत्तर-
(a) वर्षा की कमी
प्रश्न 10.
सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है
(a) वर्षाजल-संग्रह करना
(b) नदियों को आपस में जोड़ देना
(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) वर्षाजल-संग्रह करना
प्रश्न 11.
बाढ़ क्या है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव-जाति आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्राकृतिक आपदा
प्रश्न 12.
नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) जल की अधिकता
(b) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(c) वर्षा का न होना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जल की अधिकता
प्रश्न 13.
कृषि सुखाड़ होता है
(a) जल के अभाव में
(b) मिट्टी के नमी के अभाव में
(c) मिट्टी के क्षय के कारण
(d) मिट्टी की लवणता के कारण |
उत्तर-
(a) जल के अभाव में