Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers क्रिया
प्रश्न 1.
कर्म के अनुसार क्रिया के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :
(B) दो
प्रश्न 2.
व्युत्पत्ति के अनुसार क्रिया के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :
(B) दो
प्रश्न 3.
यौगिक क्रिया के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :
(C) चार
प्रश्न 4.
द्विकर्मक क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) मामा ने मुझे पुस्तक दी।
(B) दादी ने कहानी सुनाई।
(C) श्वेता पढ़ने गई।
(D) विजय सो गया।
उत्तर :
(A) मामा ने मुझे पुस्तक दी।
प्रश्न 5.
किस वाक्य में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) विभा ने चिट्ठी पढ़ी।
(B) सुषमा रोने लगी।
(C) घोड़ा दौड़ता है।
(D) निशांत सो गया।
उत्तर :
(A) विभा ने चिट्ठी पढ़ी।
प्रश्न 6.
निम्नांकित में अकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन है?
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) हँसना
(D) कहना
उत्तर :
(C) हँसना
प्रश्न 7.
किस वाक्य में सहायक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) उसने बाष मार डाला!
(B) मैंने गीत सुनाया।
(C) माँ ने कहानी सुनाई।
(D) मेरी दीदी ने मुझे पुस्तक दी।
उत्तर :
(A) उसने बाष मार डाला!
प्रश्न 8.
‘मैने रुपये दिलवाए।’-इस वाक्य में ‘दिलवाए कैसी क्रिया है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
उत्तर :
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
प्रश्न 9.
‘मैंने पूरी किताब पढ़ ली है।’- इस वाक्य में ली है’ कैसी क्रिया है?
(A) द्विकर्मक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) सहायक क्रिया
(D) प्रधान क्रिया
उत्तर :
(C) सहायक क्रिया
प्रश्न 10.
“मैंने मना कर दिया।’ वाक्य में ‘मना कर दिया’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
उत्तर :
(B) संयुक्त क्रिया
प्रश्न 11.
‘अनमोल ने साँप को मार दिया।’ इस वाक्य में किस क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) अकर्मक
(B) सकर्मक
(C) द्विकर्मक
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर :
(B) सकर्मक
प्रश्न 12.
‘मोहन घर पहुँच गया। इसमें पहुँच गया’ किस प्रकार की क्रिया है?
(A) द्विकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) पूर्वकालिक
(D) संयुक्त
उत्तर :
(D) संयुक्त
प्रश्न 13.
‘नौकर बच्चे को चलाता है। इसमें ‘चलाता है’ किस प्रकार की क्रिया है?
(A) द्विकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) पूर्वकालिक
(D) सकर्मक
उत्तर :
(A) द्विकर्मक
प्रश्न 14.
‘गीता प्रतिदिन पढ़कर सोने जाती है।’ इस वाक्य में ‘पढ़कर’ किस प्रकार की क्रिया है?
(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) पूर्वकालिक
(D) प्रेरणार्थक
उसर :
(C) पूर्वकालिक
प्रश्न 15.
‘मोहन मोहन को लड़वाता है।’ इस वाक्य में ‘लड़वाता’ किस प्रकार की क्रिया है?
(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) पूर्वकालिक
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर :
(D) प्रेरणार्थक
प्रश्न 16.
निम्नांकित में ‘अकर्मक’ क्रिया का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) सोना
(D) समझना
उत्तर :
(C) सोना
प्रश्न 17.
निम्नांकित में ‘सकर्मक’ क्रिया का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) जाना
(B) रोना
(C) चिल्लाना
(D) कहना
उत्तर :
(D) कहना
प्रश्न 18.
निम्नलिखित में स्थित्यर्थक पूर्ण अकर्मक क्रिया’ का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) शीला पढ़ रही है
(B) राजू लिख रहा है
(C) सुमन सो रही है
(D) वह अपना सिर खुजला रहा है
उत्तर :
(C) सुमन सो रही है
प्रश्न 19.
निम्नलिखित में ‘गत्यर्थक पूर्ण अकर्मक क्रिया’ का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) सूर्य पूर्व दिशा में उगता है
(B) गुंजन सुबह पढ़ता है
(C) दीनू रात में लिखता है
(D) माँ कहानी सुनाती है
उत्तर :
(A) सूर्य पूर्व दिशा में उगता है
प्रश्न 20.
निम्नांकित में ‘पूर्ण एककर्मक क्रिया’ कौन-सी है ?
(A) वह चिल्लाती है
(B) लक्ष्मी उठती है
(C) कुसुम हँसती है
(D) कुत्ते ने बकरी को काटा
उत्तर :
(D) कुत्ते ने बकरी को काटा
प्रश्न 21.
‘माँ मेरी चिट्ठी पढ़वाई।’ इस वाक्य में ‘पढ़वाई’ कैसी क्रिया है ?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) रंजक क्रिया
(C) सहायक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर :
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
प्रश्न 22.
कौन-सी क्रिया अपूर्ण सकर्मक क्रिया है ?
(A) बनाना
(B) पढ़ना
(C) कहना
(D) सुनना
उत्तर :
(A) बनाना
प्रश्न 23.
‘डाल पर चहचहाती हुई चिड़िया कितनी सुन्दर है।’ इस वाक्य में चहचहाती हुई’ कैसी क्रिया है ?
(A) समापिका क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) असमापिका क्रिया
उत्तर :
(D) असमापिका क्रिया
प्रश्न 24.
किस वाक्य में ‘पूर्वकालिक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है ?
(A) वह कल पढ़ने आया था
(B) माँ आज दिल्ली जाएगी
(C) पिताजी की चिट्ठी आई है
(D) मैं पढ़कर पुस्तक सुरक्षित रख देता
उत्तर :
(D) मैं पढ़कर पुस्तक सुरक्षित रख देता
प्रश्न 25.
किस वाक्य में संयुक्त क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) मैं पढ़ लिया करता
(B) वह प्रतिदिन पढ़ता है
(C) दीदी आज आएगी
(D) गोपेश्वर कल पत्र का जवाब देगा
उत्तर :
(A) मैं पढ़ लिया करता