Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
प्रश्न 1.
‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) हाथ धोना
(B) सफाई करना ।
(C) चोरी करना
(D) गंदगी फैलाना
उत्तर :
(C) चोरी करना
प्रश्न 2.
‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि का उपयोग करना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
उत्तर :
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
प्रश्न 3.
‘हाथ मलना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) हाथ साफ करना
(B) हाथ रगड़ना
(C) हाथ मिलाना
(D) पछताना
उत्तर :
(D) पछताना
प्रश्न 4.
‘अगर-मगर करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यथ समय गवाना
(D) बहाने बनाना
उत्तर :
(A) इधर की बात उधर करना
प्रश्न 5.
‘घी के दीये जलाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) रोशनी करना
(B) मन चंचल होना
(C) आनन्द मनाना
(D) दिवाली मनाना
उत्तर :
(C) आनन्द मनाना
प्रश्न 6.
‘कपटी मित्र’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अकले जमाने का आदमी
(B) गुदड़ी का लाल
(C) आस्तीन का साँप
(D) गाँठ का पूरा
उत्तर :
(C) आस्तीन का साँप
प्रश्न 7.
‘चाँदी के जूते मारना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चाँदी के जूते राजा पहनते हैं।
(B) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं
(C) चाँदी के जूते कम बनते हैं
(D) चाँदी के जूते नहीं बनते हैं
उत्तर :
(B) सड़क निर्माण का ठीका लेने के लिए अभियंताओं को चाँदी के जूते मारने पड़ते हैं
प्रश्न 8.
‘अंधे की लकड़ी होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अंधे को लकड़ी लेनी पड़ती है
(B) अंधे लकड़ी के सहारे चलते हैं
(C) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है
(D) अंधे की लकड़ी कमजोर है .
उत्तर :
(C) पुत्र पिता के लिए बुढ़ापे में अंधे को लकड़ी होता है
प्रश्न 9.
‘दाल न गलना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है
(B) मसूर की दाल जल्दी गलती है
(C) रहर की दाल देर से गलती है.
(D) चने की दाल गलने में विलम्ब होता है
उत्तर :
(A) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है
प्रश्न 10.
‘लकीर का फकीर होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) परम्परावादी होना
(B) लम्बा होना
(C) फकीर होना
(D) आधुनिक होना
उत्तर :
(A) परम्परावादी होना
प्रश्न 11.
‘छठी का दूध याद आना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) प्रिय दिन
(B) अत्यधिक कठिन होना
(C) उल्लासपूर्ण दिन
(D) उत्साहपूर्ण दिन
उत्तर :
(B) अत्यधिक कठिन होना
प्रश्न 12.
‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ मुहावरे का अर्थ है
(A) हाथ में कंगन सुंदर लगता है
(B) हाथ में कंगन नहीं पहनना चाहिए
(C) हाथ में कंगन पहनना चाहिए
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता
उत्तर :
(D) प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की क्या आवश्यकता
प्रश्न 13.
‘अधजल गगरी छलकत जाए’ मुहावरे का अर्थ है
(A) गगरी भरी हई होनी चाहिए।
(B) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है
(C) गगरी आधी भरी होनी चाहिए
(D) बड़े लोग अधिक प्रदर्शन करते हैं
उत्तर :
(B) ओछा व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है
प्रश्न 14.
‘जी चुराना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) दिल चुरा लेना
(B) किसी काम से भागना
(C) दिल हर लेना
(D) प्यार हो जाना
उत्तर :
(B) किसी काम से भागना
प्रश्न 15.
‘छाती पर मूंग दलना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) छाती फाड़ना
(B) मूंग के दाने निकालना
(C) छाती पर चढ़ना
(D) तंग करना
उत्तर :
(D) तंग करना
प्रश्न 16.
‘गुदड़ी का लाल’ मुहावरे का अर्थ है
(A) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना
(B) गुदड़ी में चोरी का लाल
(C) गुदड़ी गुदड़ी है
(D) लाल लाल ही है।
उत्तर :
(A) निर्धन परिवार में गुणी का जन्म होना
प्रश्न 17.
“दिए तले अंधेरा’ मुहावरे का अर्थ है
(A) दिए के नीचे अंधेरा
(B) अपने दोष स्वयं न देखना
(C) नाम मुख्यमंत्री, काम भ्रष्टाचार
(D) दिए में तेल न होना ।
उत्तर :
(B) अपने दोष स्वयं न देखना
प्रश्न 18.
‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) कठिन परिश्रम करना
(B) लोहे के चने नहीं होते
(C) लोहा कहीं चबाया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) कठिन परिश्रम करना
प्रश्न 19.
‘आग में घी डालना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) खूब लकड़ी जलती है
(B) किसी के क्रोध को भड़काना
(C) क्रोध
(D) ठंडा पड़ना
उत्तर :
(B) किसी के क्रोध को भड़काना
प्रश्न 20.
‘दाँत खट्टे करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) जीत जाना
(B) दाँत सिबसिबाना
(C) पराजित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) पराजित करना
प्रश्न 21.
‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) पत्थर से मारना
(B) अक्ल से मारना
(C) अक्ल से मार खाना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
उतर :
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
प्रश्न 22.
‘तीन तेरह होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) दस तीन तेरह
(B) बिखर जाना
(C) एक पर तीन तेरह
(D) संकट आ जाना।
उत्तर :
(B) बिखर जाना
प्रश्न 23.
‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) अपना काम निकालना
(B) उल्लू उड़ाना
(C) उल्लू को दाना चुगाना
(D) बेवकूफी
उत्तर :
(A) अपना काम निकालना
प्रश्न 24.
‘रफूचक्कर होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) भागना
(B) खाना
(C) सोना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) भागना
प्रश्न 25.
‘बुढ़ापे की लाठी’ का अर्थ क्या है?
(A) सहारा
(B) सहयोग
(C) सहायता
(D) समर्थन
उत्तर :
(A) सहारा
प्रश्न 26.
‘होश उड़ना’ मुहावरे का कौन-सा अर्थ सही नहीं है? घबड़ा जाना
(A) घबड़ा जाना
(B) आश्चर्यचकित होना।
(C) हैरत में आ जाना
(D) दुखित हो जाना
उत्तर :
(B) आश्चर्यचकित होना।
प्रश्न 27.
‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) तुच्छ मनुष्य होना
(B) तुच्छ वस्तु होना
(C) हाथ से मैल निकलना
(D) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर :
(B) तुच्छ वस्तु होना
प्रश्न 28.
‘इधर-उधर करना’ किस मुहावरे का अर्थ है ?
(A) तीन-तेरह करना
(B) थाली का बैंगन होना
(C) नजर पर चढ़ना
(D) नाक में दम करना
उत्तर :
(A) तीन-तेरह करना
प्रश्न 29.
‘नाक का बाल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) नाक का बाल बढ़ना
(B) दुश्मन होना ।
(C) नाक का इलाज कराना
(D) अति प्रिय होना
उत्तर :
(D) अति प्रिय होना
प्रश्न 30.
‘कान भरना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) दीक्षित करना
(B) पीठ पीछे शिकायत करना
(C) कान बन्द करना
(D) बहरा होना
उत्तर :
(B) पीठ पीछे शिकायत करना
प्रश्न 31.
‘कमर टूटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) करम की हड्डी टूटना
(B) चोट लगना
(C) घातक शत्रु
(D) निरुत्साह होना
उत्तर :
(D) निरुत्साह होना
प्रश्न 32.
‘छक्के छुड़ाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) हराना
(B) जलाना
(C) छक्के मारने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) हराना
प्रश्न 33.
‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) नाक में चने का जाना
(B) बहुत परिश्रम करना
(C) बहुत तंग करना
(D) बहुत पिटना
उत्तर :
(C) बहुत तंग करना
प्रश्न 34.
‘आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत कमजोर
(B) बहुत आलसी
(C) बहुत दुखी
(D) बहुत प्यारा
उत्तर :
(D) बहुत प्यारा
प्रश्न 35.
‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भाग जाना
(B) भगा देना
(C) भाग कर आना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) भाग जाना
प्रश्न 36.
‘दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) व्यर्थ बैठना
(B) व्यर्थ समय काटना
(C) व्यर्थ बके जाना
(D) व्यर्थ हँसते रहना
उत्तर :
(C) व्यर्थ बके जाना
प्रश्न 37.
‘आँख के अंधे गाँठ के पूरे’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) मूर्ख धनवान
(B) कंजूस धनवान
(C) निर्दय धनवान
(D) कुरूप धनवान
उत्तर :
(A) मूर्ख धनवान
प्रश्न 38.
‘छछूदर के माथे चमेली का तेल’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(A) अयोग्य और पतित व्यक्ति अलंकार से सम्मानित नहीं होते
(B) परिश्रम के बिना सफलता नहीं मिलती
(C) सुन्दरता के लिए चमेली का तेल लगाना आवश्यक है
(D) किसी गरीब को चमेली का तेल लगाना शोभा नहीं देता
उत्तर :
(A) अयोग्य और पतित व्यक्ति अलंकार से सम्मानित नहीं होते
प्रश्न 39.
‘अधजल गगरी छलकत जाए’ एक प्रसिद्ध
(A) पदबंध है
(B) लोकोक्ति है
(C) गजल है
(D) मुहावरा है
उत्तर :
(B) लोकोक्ति है
प्रश्न 40.
‘बिना मतलब दखल देना’ के लिए निम्नांकित में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है ?
(A) ज्यादा जोगील मठ उजाड़
(B) दाल-भात में मूसलचन्द
(C) थोथा चना बाजे घना
(D) मानो तो देव, नहीं तो पत्थर
उत्तर :
(B) दाल-भात में मूसलचन्द