Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 6 जनतंत्र का जन्म
प्रश्न 1.
दिनकर की किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) उर्वशी
(D) रेणुका
उत्तर :
(C) उर्वशी
प्रश्न 2.
मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं?
(A) नेता
(B) जनता
(C) अधिकारी
(D) मंत्री
उत्तर :
(B) जनता
प्रश्न 3.
‘जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन हैं?
(A) कुँवर नारायण
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) प्रेमघन
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर :
(B) रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न 4.
जनतंत्र में, कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे?
(A) ढाल और तलवार
(B) फूल और भौरे
(C) फावड़े और हल
(D) बाघ और भालू
उत्तर :
(C) फावड़े और हल
प्रश्न 5.
कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं?
(A) नेता
(B) शिक्षक
(C) किसान-मजदूर
(D) मंत्री
उत्तर :
(C) किसान-मजदूर
प्रश्न 6.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस गाँव के निवासी थे?
(A) मोकामा
(B) बक्स र
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सिमरिया
उत्तर :
(D) सिमरिया
प्रश्न 7.
दिनकरजी का जन्म कब हुआ था?
(A) 20 सितंबर, 1908 को
(B) 21 सितंबर, 1908 को
(C) 22 सितंबर, 1908 को
(D) 23 सितंबर, 1908 को
उत्तर :
(D) 23 सितंबर, 1908 को
प्रश्न 8.
दिनकरजी के पिता थे
(A) प्रभाकर सिंह
(B) सूर्यदेव सिंह
(C) रवि सिंह
(D) दिनेश सिंह
उत्तर :
(C) रवि सिंह
प्रश्न 9.
‘दिनकरजी’ किस युग के प्रमुख कवि थे?
(A) भारतेन्दु युग के
(B) छायावाद युग के
(C) उत्तर छायावाद युग के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) उत्तर छायावाद युग के
प्रश्न 10.
‘दिनकरजी’ मैट्रिक पास कब किये थे?
(A) 1927 ई. में
(B) 1928 ई. में
(C) 1929 ई. में
(D) 1930 ई. में
उत्तर :
(B) 1928 ई. में
प्रश्न 11.
‘दिनकरजी’ ने बी० ए० ऑनर्स कब किया था?
(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1932 ई. में
(D) 1933 ई. में
उत्तर :
(C) 1932 ई. में
प्रश्न 12.
“दिनकरजी’ किस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रहे
(A) मोकामा घाट रेलवे हाईस्कूल
(B) एच. ई. स्कूल, बरबीघा
(C) सर गणेश दत्त उ. मा. वि., पटना
(D) पटा कॉलेजिएट हाईस्कूल, पटना
उत्तर :
(B) एच. ई. स्कूल, बरबीघा
प्रश्न 13.
‘रसवंती’ के रचनाकार हैं
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) अज्ञेय
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
उत्तर :
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
प्रश्न 14.
दिनकरजी की रचना है ।
(A) उर्वशी
(B) साकेत
(C) ग्राम्या
(D) गुंजन
उत्तर :
(A) उर्वशी]
प्रश्न 15.
दिनकरजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर दिया गया?
(A) संस्कृति के चार अध्याय
(B) कुरूक्षेत्र
(C) अर्धनारीश्वर
(D) मिट्टी की ओर
उत्तर :
(A) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न 16.
‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है?
(A) जनता को
(B) राजा को
(C) देवता को
(D) राक्षस को
उत्तर :
(A) जनता को
प्रश्न 17.
‘गवाक्ष का अर्थ है
(A) गौ की सींग
(B) गौ की आँखें
(C) बड़ी खिड़की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) बड़ी खिड़की
प्रश्न 18.
‘उर्वशी’ किसकी कृति है?
(A) निराला की
(B) दिनकर की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रानंदन पंत की
उत्तर :
(B) दिनकर की
प्रश्न 19.
दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला?
(A) सामधेनी पर
(B) संस्कृति के चार अध्याय पर
(C) उर्वशी पर
(D) द्वंद्वगीत पर
उत्तर :
(B) संस्कृति के चार अध्याय पर
प्रश्न 20.
दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाये गये थे?
(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय
उत्तर :
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
प्रश्न 21.
“संस्कृति के चार अध्याय” कर “दिनकर” जी को कौन सा पुरस्कार मिल चुका है?
(A) ज्ञान पीठ
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म श्री
(D) साहित्य अकादमी
उत्तर :
(D) साहित्य अकादमी
प्रश्न 22.
दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) समाज के किसी बालिका के लिए
(C) जनता के लिए
(D) पड़ोस की बच्ची के लिए
उत्तर :
(C) जनता के लिए
प्रश्न 23.
‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है?
(A) राम
(B) कृष्ण
(C) बुद्ध
(D) किसान-मजदूर
उत्तर :
(D) किसान-मजदूर
प्रश्न 24.
दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?
(A) घर से
(B) पिताजी से
(C) गाँव और आसपास से
(D) जिला स्कूल से
उत्तर :
(C) गाँव और आसपास से
प्रश्न 25.
‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे को हरिनाम
उत्तर :
(B) रश्मिरथी
प्रश्न 26.
‘मिट्टी की ओर’ इनकी कृति है।
(A) पद्य
(B) गद्य
(C) काव्य
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर :
(B) गद्य
प्रश्न 27.
‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य-कृति है
(A) रेणुका
(B) रसवंती
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें से सभी
उत्तर :
(D) इनमें से सभी
प्रश्न 28.
‘दिनकर’ की गद्य-कृति है
(A) अर्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(D) इनमें सभी
प्रश्न 29.
‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की?
(A) इंटरमिडियट
(B) बी. ए. ऑनर्स
(C) एम० ए० ऑनर्स
(D) पी. एच. डी.
उत्तर :
(B) बी. ए. ऑनर्स
प्रश्न 30.
किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?
(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से काई नहीं
उत्तर :
(C) (A) और (B) दोनों
प्रश्न 31.
“रामधारी सिंह दिनकर” के अनुसार आज के देवता कहाँ मिलेंगे?
(A) घर-द्वार में
(B) महलों में
(C) मंदिर-मस्जिद
(D) खेतों-खलिहान
उत्तर :
(D) खेतों-खलिहान
प्रश्न 32.
धूसरता किससे श्रृंगार सजाती है?
(A) लोहे
(B) मिट्टी
(C) सोने
(D) पानी
उत्तर :
(C) सोने
प्रश्न 33.
कवि कितने सिंहासन तैयार करने की बात करते हैं?
(A) 33 करोड़
(B) 32 करोड़
(C) 34 करोड़
(D) 31 करोड़
उत्तर :
(A) 33 करोड़
प्रश्न 34.
‘दिनकरजी’ का निधन कब हुआ था?
(A) 21 जनवरी, 1971
(B) 22 फरवरी, 1972
(C) 23 मार्च, 1973
(D) 24 अप्रैल, 1974
उत्तर :
(D) 24 अप्रैल, 1974
प्रश्न 35.
‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ?
(A) 21 अगस्त, 1906.
(B) 23 सितम्बर, 1908
(C) 25 अक्टूबर, 1910
(D) 27 नवम्बर, 1912
उत्तर :
(B) 23 सितम्बर, 1908
प्रश्न 36.
“दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) अल्गोड़ा, जहानाबाद
(B) सोनपुर, वैशाली
(C) दानापुर, पटना
(D) सिमरिया, बेगूसराय
उत्तर :
(D) सिमरिया, बेगूसराय
प्रश्न 37.
इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?
(A) घर से
(B) पिताजी से
(C) गाँव से
(D) जिला स्कूल से
उत्तर :
(C) गाँव से
प्रश्न 38.
‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे को हरिनाथ
उत्तर :
(B) रश्मिरथी
प्रश्न 39.
‘मिट्टी की ओर’ इनकी कृति है
(A) पद्य
(B) गद्य
(C) काव्य
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(B) गद्य
प्रश्न 40.
“दिनकर की प्रमुख काव्य-कृति है
(A) रेणुका
(B) रसवंती
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(D) इनमें सभी
प्रश्न 41.
‘दिनकर’ की गद्य-कृति है
(A) अर्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(D) इनमें सभी
प्रश्न 42.
इन्हें किस लेखन के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
(A) संस्कृति के चार अध्याय
(B) अर्धनारीश्वर
(C) दिनकर की डायरी
(D) वट पीपल
उत्तर :
(A) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न 43.
‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की ?
(A) इंटरमिडियट
(B) बी० ए० ऑनर्स
(C) एम० ए० ऑनर्स
(D) पी-एच० डी०
उत्तर :
(B) बी० ए० ऑनर्स
प्रश्न 44.
‘दिनकर’ किस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में रहें ?
(A) कॉमर्स कॉलेज, पटना
(B) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर
(C) पटना कॉलेज, पटना
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(B) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर
प्रश्न 45.
भारत सरकार द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया-
(A) पद्मविभूषण से
(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार
(C) भारत रत्न से
(D) ऋतरात सम्मान से
उत्तर :
(A) पद्मविभूषण से
प्रश्न 46.
“किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है ?
(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(C) (A) और (B) दोनों
प्रश्न 47.
“दिनकरजी का निधन कब हुआ?
(A) 21 जनवरी, 1971
(B) 22 फरवरी, 1972
(C) 23 मार्च, 1973
(D) 24 अप्रैल, 1974
उत्तर :
(D) 24 अप्रैल, 1974
प्रश्न 48.
‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(A) निराला
(B) दिनकर
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर :
(B) दिनकर
प्रश्न 49.
दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(A) सामधेनी
(B) द्वंद्वगीत
(C) उर्वशी
(D) संस्कृति के चार अध्याय
उत्तर :
(D) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न 50.
दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
(A) रश्मिरथी
(B) उर्वशी
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) नीलकुसुम
उत्तर :
(B) उर्वशी
प्रश्न 51.
दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाये गये थे?
(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय |
उत्तर :
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
प्रश्न 52.
दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) पड़ोस की बच्ची के लिए
(C) जनता के लिए
(D) समाज के किसी बालिका के लिए |
उत्तर :
(C) जनता के लिए
प्रश्न 53.
‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में कवि ने किसे देवता कहा है ?
(A) राम
(B) कृष्ण
(C) किसान-मजदूर
(D) बुद्ध
उत्तर :
(C) किसान-मजदूर
प्रश्न 54.
‘जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) प्रेमघन
(C) घनानन्द
(D) अज्ञेय
उत्तर :
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’