Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 4
प्रश्न 1.
विष के दाँत पाठ की विधा है.
(a) निबंध
(b) व्यक्तिचित्र
(c) कविता
(d) कहानी
उत्तरः
(d) कहानी
प्रश्न 2.
विशेषण की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं.
(a) क्रिया विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) प्रविशेषण
(d) संज्ञा
उत्तरः
(c) प्रविशेषण
प्रश्न 3.
हजारी प्रसाद द्विवेदी रचित पाठ है
(a) नाखून क्यों बढ़ते
(b) बहादुर
(c) आविन्यों
(d) मछली
उत्तरः
(a) नाखून क्यों बढ़ते
प्रश्न 4.
सेन साहब की कार की कीमत
(a) साढ़े सात हजार
(b) साढ़े आठ हजार
(c) साढ़े नौ हजार
(d) साढ़े सात लाख
उत्तरः
(a) साढ़े सात हजार
प्रश्न 5.
परिमाणवाचक विशेषण है
(a) सुंदर
(b) थोड़ा-सा
(c) चार
(d) पुराना
उत्तरः
(b) थोड़ा-सा
प्रश्न 6.
सेन साहब की आँखों का तारा है
(a) कार
(b) खोखा
(c) खोखी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तरः
(b) खोखा
प्रश्न 7.
‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो ……..से।’
(a) खोखा
(b) मदन
(c) सीमा
(d) शेफाली
उत्तरः
(a) खोखा
प्रश्न 8.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म ……….ई. में हुआ।
(a) 1871
(b) 1881
(c) 1861
(d) 1891
उत्तरः
(d) 1891
प्रश्न 9.
नाखून प्रतीक है
(a) पाशवी वृत्ति का
(b) मानवता का
(c) प्रेम का
(d) पौरुष का
उत्तरः
(a) पाशवी वृत्ति का
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से संज्ञा का भेद है
(a) पुरुषवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) संबंधबाचक
(d) निजवाचक
उत्तरः
(b) व्यक्तिवाचक
प्रश्न 11.
हिन्दी लिखी जाती है
(a) देवनागरी लिपि में
(b) खरोष्ठी लिपि में
(c) गुजराती लिपि में
(d) ब्राह्मी लिपि में
उत्तरः
(a) देवनागरी लिपि में
प्रश्न 12.
‘नागरी लिपि’ पाठ के लेखक हैं
(a) यतीन्द्र मिश्र
(b) गुणाकर मुले
(c) अमरकन्त
(d) ‘अज्ञेय’
उत्तरः
(b) गुणाकर मुले
प्रश्न 13.
ईसा की चौदहवीं-पंदहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है
(a) नंदिनागरी
(b) देवनागरी
(c) गुजराती
(d) ब्राह्मी
उत्तरः
(a) नंदिनागरी
प्रश्न 14.
जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है
(a) गाय
(b) नदी
(c) शहर
(d) विवेकानंद
उत्तरः
(d) विवेकानंद
प्रश्न 15.
बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द ……… लिपि में अंकित हैं।
(a) ब्राह्मी
(b) खरोष्ठी
(c) गुजराती
(d) देवनागरी
उत्तरः
(d) देवनागरी
प्रश्न 16.
बहादुर कहाँ का रहने वाला था?
(a) बिहार
(b) उत्तरप्रदेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तरः
(c) नेपाल
प्रश्न 17.
बहादुर का पूरा नाम है
(a) दिलबहादुर
(b) शेख बहादुर
(c) बहादुर प्रसाद
(d) बहादुर पंडित
उत्तरः
(a) दिलबहादुर
प्रश्न 18.
सर्वनाम के भेद हैं
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
उत्तरः
(a) पाँच
प्रश्न 19.
इबादत का अर्थ है
(a) उपासना
(b) इठलाना
(c) ईंट
(d) ईख
उत्तरः
(a) उपासना
प्रश्न 20.
कविता नहीं है
(a) आविन्यों
(b) स्वदेशी
(c) हमारी नींद
(d) भारतमाता
उत्तरः
(a) आविन्यों
प्रश्न 21.
‘राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा’ यह पंक्ति ……..की है।
(a) गुरुनानक
(b) रसखान
(c) घनानंद
(d) प्रेमघन
उत्तरः
(a) गुरुनानक
प्रश्न 22.
पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष ।
(d) निश्चयवाचक
उत्तरः
(d) निश्चयवाचक
प्रश्न 23.
प्रगतिशील साहित्य का संबंध हैं
(a) बौद्ध दर्शन से
(b) वेदान्त दर्शन से
(c) मार्क्स के विचारों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(c) मार्क्स के विचारों से
प्रश्न 24.
रामविलास शर्मा का जन्म ………ई. में हुआ।
(a) 1908
(b) 1909
(c) 1911
(d) 1912
उत्तरः
(d) 1912
प्रश्न 25.
कर्मधारय समास है
(a) चतुर्भुज
(b) ऋषिपुत्र
(c) चन्द्रमुख
(d) वनवास
उत्तरः
(c) चन्द्रमुख
प्रश्न 26.
बिरजू महाराज का संबंध है
(a) बाँसुरी वादन से
(b) तबला वादन से
(c) कत्थक नृत्य से |
(d) संतूर वादन से ।
उत्तरः
(c) कत्थक नृत्य से |
प्रश्न 27.
बिरजू महाराज खाद को किसका शागीर्द मानते थे?
(a) पिता का
(b) माँ का
(c) मामा का
(d) भाई का
उत्तरः
(b) माँ का
प्रश्न 28.
कहानी है
(a) नाखून क्यों बढ़ते हैं।
(b) बहादुर
(c) नौबतखाने में इबादत
(d) परंपरा का मूल्यांकन
उत्तरः
(b) बहादुर
प्रश्न 29.
‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है
(a) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय’
(b) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(c) हीरानंद ‘अज्ञेय’
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
उत्तरः
(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
प्रश्न 30.
कर्मधारण समास नहीं हैं:
(a) कमलनयन
(b) चवन्नी
(c) नीलांबर
(d) कृष्ण सर्प
उत्तरः
(b) चवन्नी
प्रश्न 31.
हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया.
(a) महादेवी वर्मा ने
(b) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(c) दिनकर ने
(d) ‘अज्ञेय’ न’
उत्तरः
(d) ‘अज्ञेय’ न’
प्रश्न 32.
द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम …….. पर गिराया गया।
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) चीन
उत्तरः
(a) जापान
प्रश्न 33.
‘आविन्यों’ किस देश में है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी का।
(d) स्वीट्जरलैंड
उत्तरः
(b) फ्रांस
प्रश्न 34.
लेखक के पिता ने कितनी मछलियों खरीदी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तरः
(c) तीन
प्रश्न 35.
‘जहाँ’ दोनो पद प्रधान हो, वहाँ. ……… समास होगा।
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) द्वंद्व
उत्तरः
(d) द्वंद्व
प्रश्न 36.
लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(a) खिलौने
(b) किताब
(c) पैसे
(d) मछली
उत्तरः
(d) मछली
प्रश्न 37.
‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है
(a) तबला को
(b) बाँसुरी को
(c) ढोलक को
(d) शहनाई को
उत्तरः
(d) शहनाई को
प्रश्न 38.
बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है
(a) बाँसुरी से
(b) हारमोनियम से
(c) तबला से
(d) शहनाई से
उत्तरः
(d) शहनाई से
प्रश्न 39.
विद्यालय’ की संधि-विच्छेद है
(a) विद्या + आलय
(b) विद्य + आलय
(c) विद्या + लय
(d) विद्य + लय
उत्तरः
(a) विद्या + आलय
प्रश्न 40.
संधि के भेद हैं
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात
उत्तरः
(a) तीन
प्रश्न 41.
‘ज्योतिर्मय’ उदाहरण है
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) समास
उत्तरः
(c) विसर्ग संधि
प्रश्न 42.
‘धरती कब तक घूमेगी’ पाठ के लेखक हैं?
(a) साँवर दइया
(b) सुजाता
(c) श्रीनिवास
(d) सातकौड़ी होता
उत्तरः
(a) साँवर दइया
प्रश्न 43.
‘ढहते विश्वास’ कहानी की प्रमुख पात्र हैं
(a) मंगम्मा
(b) सीता
(c) लक्ष्मी
(d) पाप्पाति
उत्तरः
(c) लक्ष्मी
प्रश्न 44.
‘अनुज’ शब्द में उपसर्ग है
(a) अ
(b) अनु
(c) ज
(d) अन् ।
उत्तरः
(b) अनु
प्रश्न 45.
‘पाप्पाति’ ………. कहानी की पात्र है।
(a) ढहते विश्वास
(b) नगर
(c) धरती कब तक घूमेगी
(d) माँ
उत्तरः
(b) नगर
प्रश्न 46.
बाढ़ की समस्या ………….. कहानी के केन्द्र में है।
(a) माँ
(b) ढहते विश्वास
(c) नगर
(d) धरती कब तक घूमेगी
उत्तरः
(b) ढहते विश्वास
प्रश्न 47.
‘गुणवान’ शब्द में प्रत्यय है
(a) आन
(b) न
(c) गुण
(d) वान
उत्तरः
(d) वान
प्रश्न 48.
मंगु जन्म से. थी।
(a) पागल
(b) चंचल
(c) अंधी
(d) गूंगी
उत्तरः
(d) गूंगी
प्रश्न 49.
लक्ष्मी का पति ………… में नौकरी करता था।
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) जयपुर
(d) कलकत्ता
उत्तरः
(d) कलकत्ता
प्रश्न 50.
शुद्ध वाक्य है
(a) देश में सर्वस्व शांति है।
(b) रोटी ताजी है।
(c) मैं मेरा काम करूंगा
(d) आज की की ताजा खबर।
उत्तरः
(b) रोटी ताजी है।