Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 1.
‘परम्परा का मूल्यांकन’ किसकी पुस्तक है ?
(a) रामविलास शर्मा
(b) नामवर सिंह
(c) जगदीश गुप्त
(d) डॉ. नगेन्द्र
उत्तरः
(a) रामविलास शर्मा

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 2.
मदन की उम्र क्या थी ?
(a) तीन-चार साल
(b) पाँच-छह साल
(c) सात-आठ साल
(d) नौ-दस साल
उत्तरः
(b) पाँच-छह साल

प्रश्न 3.
‘कामसूत्र’ किसकी रचना है ?
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(b) पतंजलि की
(c) वात्स्यायन की
(d) रामानुजाचार्य की
उत्तरः
(c) वात्स्यायन की

प्रश्न 4.
पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?
(a) राधेश्याम बागला
(b) गौरीशंकर बागला
(c) राधामोहन बागला
(d) सीताराम बागला
उत्तरः
(d) सीताराम बागला

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 5.
वारेन हेस्टिंग्स था
(a) भारत का गवर्नर जेनरल
(b) फारस का राजा
(c) महान दार्शनिक
(d) प्रसिद्ध समाज सुधारक
उत्तरः
(a) भारत का गवर्नर जेनरल

प्रश्न 6.
‘अहिंसा दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है ?
(a) 20 जनवरी
(b) 18 फरवरी
(c) 2 अक्टूबर
(d) 15 अगस्त
उत्तरः
(c) 2 अक्टूबर

प्रश्न 7.
बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था
(a) उस्ताद सलाद हुसैन
(b) अब्दुल हुसैन
(c) महताब हुसैन
(d) एकबाल हुसैन
उत्तरः
(a) उस्ताद सलाद हुसैन

प्रश्न 8.
डॉ. अम्बेदकर का वाङ्मय हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित हो चुकी है ?
(a) 15 खण्डों में
(b) 17 खण्डों में
(c) 19 खण्डों में
(d) 21 खण्डों में
उत्तरः
(d) 21 खण्डों में

प्रश्न 9.
मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है ?
(a) ब्राह्मी
(b) नंदिनागरी
(c) देवनागरी
(d) मराठी लिपि
उत्तरः
(c) देवनागरी

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 10.
‘मोहारा’ क्या है ? .
(a) इमारत
(b) जंगल
(c) पर्वत
(d) नदी
उत्तरः
(d) नदी

प्रश्न 11.
रोन नदी कहाँ है ?
(a) दक्षिण फ्रांस
(b) भारत
(c) जापान
(d) अमेरिका
उत्तरः
(a) दक्षिण फ्रांस

प्रश्न 12.
बहादुर का पूरा नाम क्या था?
(a) खुश बहादुर
(b) दिल बहादुर
(c) कुल बहादुर
(d) गुल बहादुर
उत्तरः
(b) दिल बहादुर

प्रश्न 13.
‘आसदी बार’ किसकी रचना है ?
(a) गुरु गोविन्द सिंह की
(b) अर्जुन देव की
(c) तेगबहादुर सिंह की
(d) गुरु नानक की
उत्तरः
(d) गुरु नानक की

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 14.
दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(a) रश्मिरथी
(b) उर्वशी
(c) परशुराम की प्रतीक्षा
(d) नीलकुसुम
उत्तरः
(b) उर्वशी

प्रश्न 15.
कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?
(a) प्रेम-फुलवारी
(b) प्रेम वाटिका
(c) अष्टधाम
(d) सुजान रसखान
उत्तरः
(d) सुजान रसखान

प्रश्न 16.
‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है ?
(a) प्रेमघन
(b) श्रीधर पाठक
(c) रामनरेश त्रिपाठी
(d) नागार्जुन
उत्तरः
(a) प्रेमघन

प्रश्न 17.
कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(a) बावरा अहेरी
(b) आँगन के पार द्वार
(c) एक बूंद सहसा उछली
(d) मिलनयामिनी
उत्तरः
(d) मिलनयामिनी

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 18.
कुँवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था ?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) पटना
उत्तरः
(c) लखनऊ

प्रश्न 19.
‘ग्राम्या’ काव्य-संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है ?
(a) यथार्थवाद का
(b) अरविन्द का
(c) गाँधी का
(d) अध्यात्मवाद का
उत्तरः
(a) यथार्थवाद का

प्रश्न 20.
किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?
(a) मीरा
(b) महादेवी वर्मा
(c) घनानन्द
(d) सूरदास
उत्तरः
(c) घनानन्द

प्रश्न 21.
‘मन अर्जुन मन कृष्ण’ किसकी कृति है ?
(a) विवेकी राय
(b) अमरकान्त
(c) निरूपमा सेवती
(d) अनामिका
उत्तरः
(d) अनामिका

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 22.
वीरेन डंगवाल किस दैनिक-पत्र के सम्पादकीय सलाहकार हैं ?
(a) दैनिक जागरण
(b) जनसत्ता
(c) अमर उजाला
(d) भास्कर
उत्तरः
(c) अमर उजाला

प्रश्न 23.
भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती थी ?
(a) कवि के भाल पर
(b) कवि के ओठों पर
(c) कवि के नयनों पर
(d) कवि के कपोलों पर
उत्तरः
(c) कवि के नयनों पर

प्रश्न 24.
पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास की कविता का हिन्दी में अनुवाद किसने किया है ?
(a) प्रयाग शुक्ल
(b) पंकज विष्ट
(c) वीरेन्द्र सक्सेना
(d) मणिका मोहिनी
उत्तरः
(a) प्रयाग शुक्ल

प्रश्न 25.
‘क’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(a) कंठ
(b) तालु
(c) दंत
(d) मूर्धा
उत्तरः
(a) कंठ

प्रश्न 26.
‘केजरीवाल को सफलता मिली।’ वाक्य में ‘सफलता’ कौन संज्ञा है ?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) समूहवाचक
उत्तरः
(b) भाववाचक

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 27.
निम्नांकित में कौन-सा शब्द पुंल्लिग है?
(a) अफवाह
(b) अफीम
(c) उबटन
(d) धड़कन
उत्तरः
(c) उबटन

प्रश्न 28.
“पुष्प’ का पर्याय (समानार्थक) है
(a) सुमन
(b) कलिका
(c) अनिल
(d) अनंग
उत्तरः
(a) सुमन

प्रश्न 29.
वचन के कितने भेद है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तरः
(b) दो

प्रश्न 30.
शायद दरवाजे पर कोई है ? रेखांकित सर्वनाम का भेद बताइए
(a) पुरुषवाचक
(b) सम्बन्धवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
उत्तरः
(d) अनिश्चयवाचक

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 31.
‘पाँच घोड़े’ में पाँच शब्द कौन-सा विशेषण है ?
(a) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) सार्वनामिक
उत्तरः
(b) संख्यावाचक

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में स्थित्यर्थक पूर्ण अकर्मक क्रिया’ का उदाहरण कौन-सा है?
(a) शीला पढ़ रही है
(b) राजू लिख रहा है
(c) सुमन सो रही है
(d) वह अपना सिर खुजला रहा है
उत्तरः
(c) सुमन सो रही है

प्रश्न 33.
‘राम ने रोटी खायी।’ इस वाक्य में क्रिया किसके अनुसार है ?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) भाव
(d) इनमें से किसी के अनुसार नहीं
उत्तरः
(b) कर्म

प्रश्न 34.
‘मैंने आम खाया है।’ वाक्य उदाहरण है
(a) सामान्य वर्तमान
(b) पूर्ण वर्तमान
(c) आसत्र भूत
(d) अपूर्ण भूत
उत्तरः
(c) आसत्र भूत

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 35.
इनमें यौगिक शब्द कौन है ?
(a) घोड़ा
(b) रसोईघर
(c) दशानन
(d) बरतन
उत्तरः
(b) रसोईघर

प्रश्न 36.
“वह जन्म का भिखारी है।’ इस वाक्य में ‘का’ किस कारक की विभक्ति है ?
(a) सम्बन्ध
(b) अधिकरण
(c) सम्प्रदान
(d) करण
उत्तरः
(d) करण

प्रश्न 37.
निम्नांकित शब्दों में से देशज शब्द चुनकर लिखें।
(a) कचहरी
(b) पैंट
(c) खिचड़ी
(d) मुल्क
उत्तरः
(c) खिचड़ी

प्रश्न 38.
‘थोड़ा-सा’ कौन निपात है?
(a) आदरबोधक
(b) तुलनाबोधक
(c) स्वीकारार्थक
(d) निषेधबोधक
उत्तरः
(b) तुलनाबोधक

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 39.
“देशभक्त’ शब्द में कौन-सा समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु
उत्तरः
(a) तत्पुरुष

प्रश्न 40.
स्वर सन्धि का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) उन्नति
(b) अत्यधिक
(c) दिगम्बर
(d) निर्मल
उत्तरः
(b) अत्यधिक

प्रश्न 41.
“पुरन्दर’ का पर्याय है
(a) देवराज
(b) महादेव
(c) ब्रह्मा
(d) विष्णु
उत्तरः
(a) देवराज

प्रश्न 42.
‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) नाक में चने का जाना
(b) बहुत परिश्रम करना
(c) बहुत तंग करना
(d) बहुत पिटना
उत्तरः
(c) बहुत तंग करना

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 43.
‘स्वागत’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ? ।
(a) स्व
(b) सा
(c) सु
(d) स
उत्तरः
(c) सु

प्रश्न 44.
‘चंचल’ का विपरीतार्थक शब्द है
(a) स्थिर
(b) गति
(c) चलायमान
(d) तेज
उत्तरः
(a) स्थिर

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 45.
निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(a) पुत्र
(b) चाय
(c) कीमत
(d) पलंग
उत्तरः
(d) पलंग

प्रश्न 46.
“चिल्लाहट’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ? ।
(a) आहट
(b) क
(c) अक
(d) लक
उत्तरः
(a) आहट

प्रश्न 47.
निम्नलिखित ‘कौसल्या’ शब्द का शुद्ध रूप कौन है ?
(a) कौशल्या
(b) कोसली
(c) जगमग
(d) जयंती
उत्तरः
(a) कौशल्या

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 48.
‘जिसके शेखर पर चद्र हो’, के लिए एक शब्द है
(a) शेखरचन्द्र
(b) चन्द्रशेखर
(c) चन्द्रमाशेखर
(d) शेखरचन्द्रमा
उत्तरः
(b) चन्द्रशेखर

प्रश्न 49.
नीचे लिखे गए वाक्यों में कौन-सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?
(a) उसका प्राण सूख गया
(b) उसके प्राण सूख गये ।
(c) यहाँ मत लिखो
(d) गुफा में बहुत अँधेरा है
उत्तरः
(a) उसका प्राण सूख गया

Bihar Board 10th Hindi VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 50.
निम्नांकित में मिश्रवाक्य का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) सुशील हिन्दी पढ़ने पांडेयजी के यहाँ गया है
(b) वह बाजार गया और वहाँ उसने सब्जी खरीदी
(c) आँखें खुली तो देखा मेरे सामने मेरी छोटी बहन खड़ी है
(d) संजय खिलाड़ी होकर भी पढ़ने में तेज है
उत्तरः
(c) आँखें खुली तो देखा मेरे सामने मेरी छोटी बहन खड़ी है

Leave a Comment

error: Content is protected !!