Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 1.
दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) लवणयुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) क्षारीय

प्रश्न 2.
क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर:
(c) 7

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 3.
सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर:
(c) केरल

प्रश्न 4.
वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) नारंगी
उत्तर:
(b) नीला

प्रश्न 5.
विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है?
(a) वोल्ट
(b) ओम
(c) ऐम्पियर
(d) कूलॉम
उत्तर:
(d) कूलॉम

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 6.
सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है
(a) 80 mm
(b) 100 mm
(c) 120 mm
(d) 130 mm
उत्तर:
(a) 80 mm

प्रश्न 7.
इनमें से कौन पादप हॉर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थाइरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर:
(d) साइटोकाइनिन

प्रश्न 8.
चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है
(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(c) चालक के तापमान पर
(d) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
उत्तर:
(d) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

प्रश्न 9.
धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है
(a) NaHCO3
(b) Na2CO3 . 10H2O
(c) Ca(OH)2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) Na2CO3 . 10H2O

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 10.
रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?
(a) लसिका
(b) प्लाज्मा
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) प्लेटलेट्स

प्रश्न 11.
निम्न में से कौन-सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है?
(a) गोनोरिया
(b) सिफलिस
(c) मस्सा
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(c) मस्सा

प्रश्न 12.
निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है?
(a) पैदल चलना
(b) साइकिल से चलना
(c) मोटर साइकिल से चलना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) मोटर साइकिल से चलना

प्रश्न 13.
निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(a) Al
(b) Na
(c) Cu
(d) Fe
उत्तर:
(b) Na

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 14.
निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(b) उत्तल लेंस

प्रश्न 15.
निम्न में से कौन-सा उपधातु है?
(a) Zn
(b) Ca
(c) Ge
(d) C
उत्तर:
(c) Ge

प्रश्न 16.
कौन-सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता
(a) मरकरी (पारा)
(b) ब्रोमीन
(c) सल्फर
(d) सोडियम
उत्तर:
(b) ब्रोमीन

प्रश्न 17.
निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(c) प्राकृतिक गैस

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 18.
स्वपोषी पोषण के लिए आवयक है
(a) पर्णहरित
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 19.
निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है?
(a) V = \(\frac{1}{R}\)
(b) V = \(\frac{R}{I}\)
(c) V = IR
(d) V = IR2
उत्तर:
(c) V = IR

प्रश्न 20.
निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है?
(a) गुड़हल पुष्प
(b) सरसों पुष्प
(c) पपीता पुष्प
(d) गुलाब पुष्प
उत्तर:
(c) पपीता पुष्प

प्रश्न 21.
निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?
(a) केंचुआ
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) बकरी
उत्तर:
(a) केंचुआ

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 22.
पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हॉर्मोन निम्न में से कौन-सा है?
(a) जिब्बरेलिन
(b) एड्रीनेलिन
(c) इंसुलिन
(d) थाइरॉक्सिन
उत्तर:
(a) जिब्बरेलिन

प्रश्न 23.
कौन-सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है?
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
उत्तर:
(a) मिथेन

प्रश्न 24.
संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) CaCO3

प्रश्न 25.
किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है?
(a) काला
(b) नीला
(c) लाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) काला

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 26.
मेरुरज्जू निकलता है
(a) प्रमस्तिष्क से
(b) अनुमस्तिष्क से
(c) पॉन्स से
(d) मेडुला से
उत्तर:
(a) प्रमस्तिष्क से

प्रश्न 27.
अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता है
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) परिवर्तित नहीं होता है

प्रश्न 28.
किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है
(a) n2
(b) 2n2
(c) 3n2
(d) 4n2
उत्तर:
(b) 2n2

प्रश्न 29.
ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?
(a) अवरक्त विकिरण
(b) तापीय विकिरण
(c) पराबैंगनी विकिरण
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(c) पराबैंगनी विकिरण

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 30.
ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?
(a) एक आबंध
(b) द्वि-आबंध
(c) त्रि-आबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) द्वि-आबंध

प्रश्न 31.
हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है?
(a) 4.0 से 4.8
(b) 5.0 से 5.8
(c) 6.0 से 6.8
(d) 7.0 से 7.8
उत्तर:
(d) 7.0 से 7.8

प्रश्न 32.
नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है?
(a) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(b) अभिनेत्र लेंस पर
(c) नेत्रोद में
(d) दृष्टि पटल पर
उत्तर:
(a) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

प्रश्न 33.
विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
(a) विद्युत मोटर
(b) विद्युत जनित्र
(c) एमीटर
(d) गैलवेनोमीटर
उत्तर:
(a) विद्युत मोटर

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 34.
कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है?
(a) जैव मात्रा (बायो-मास)
(b) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
(c) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) जैव मात्रा (बायो-मास)

प्रश्न 35.
रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है?
(a) अपचयन
(b) उपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) उपचयन

प्रश्न 36.
निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है?
(a) Tt
(b) tT
(c) tt
(d) TT
उत्तर:
(c) tt

प्रश्न 37.
निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है?
(a) हवा
(b) जल
(c) शीशा
(d) हीरा
उत्तर:
(a) हवा

प्रश्न 38.
किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?
(a) मी.
(b) सेमी.
(c) मिमी.
(d) मात्रक विहीन
उत्तर:
(d) मात्रक विहीन

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi

प्रश्न 39.
ऐल्केन (Alkanes) का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n
(c) CnH2n-1
(d) CnH2n-2
उत्तर:
(a) CnH2n+2

प्रश्न 40.
जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है
(a) फसल क्षेत्र
(b) नदी तट
(c) समुद्र तट
(d) वन
उत्तर:
(d) वन

Leave a Comment

error: Content is protected !!