Bihar Board 12th Chemistry Model Papers
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi
परिक्षार्थियों के लिए निर्देश :
- परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें।
- दाहिनी ओर हाशिये पर दिये हुए अंक पूर्णाक निर्दिष्ट करते हैं।
- उत्तर देते समय परीक्षार्थी यथासंभव शब्द-सीमा का ध्यान रखें ।
- इस प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है ।
- यह प्रश्न पत्र दो खण्डों में है, खण्ड-अ एवं खण्ड-ब
- खण्ड-अ में 1-35 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । (प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है), इनके उत्तर उपलब्ध कराए गए ओ एम आर-शीट में दिए गए वृत्त को काले/नीले बॉल पेन से भरें । किसी भी प्रकार का व्हाइटनर/तरल पदार्थ/ब्लेड/नाखून आदि को ओ एम.आर. पत्रक में प्रयोग करना मना है, अन्यथा परीक्षा परिणाम अमान्य होगा ।
- खण्ड-ब में 18 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं (प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित है), जिनमें से किन्हीं 10 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त इस खण्ड में 06 दीर्घ प्रश्न हैं (प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित है), जिनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों का उत्तर देना है ।
- किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक यंत्र का उपयोग वर्जित है।
खण्ड-अ : वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।(35 x 1 = 35)
प्रश्न 1.
NaCl की संरचना में,
(a) सभी अष्टफलकीय एवं चतुष्फलकीय स्थान (Sites) घिरे होते हैं।
(b) केवल अष्टफलकीय स्थान घिरे होते हैं।
(c) केवल चतुष्फलकीय स्थान घिरे होते हैं।
(d) न तो अष्टफलकीय, न ही चतुष्फलकीय स्थान घिरे होते हैं।
उत्तर-
(b) केवल अष्टफलकीय स्थान घिरे होते हैं।
प्रश्न 2.
जिंक ब्लेण्डी संरचना में,
(a) जिंक. आयन आधे अष्टफलकीय स्थानों को घेरे रहते हैं।
(b) प्रत्येक Zn2+ आयन छह सल्फाइड आयनों के द्वारा घिरा होता है।
(c) प्रत्येक S2- आयन छह Zn2+ आयनों के द्वारा घिरा होता है।
(d) इसकी fcc संरचना होती है।
उत्तर-
(a) जिंक. आयन आधे अष्टफलकीय स्थानों को घेरे रहते हैं।
प्रश्न 3.
षट्कोणीय निविड संकुलन में क्रिस्टलीकृत होने वाली किसी धातु की समन्वयन संख्या है –
(a) 12
(b) 4
(c) 8
(d) 6
उत्तर-
(a) 12
प्रश्न 4.
एकान्तरित धनात्मक व ऋणात्मक आयनों वाले एक क्रिस्टल जालक का त्रिज्या अनुपात 0.524 है। चालक की समन्वयन संख्या है-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर-
(b) 6
प्रश्न 5.
एक धातु X किसी फलक केंद्रित घनीय व्यवस्था में 862 pm सिरा लंबाई के साथ क्रिस्टलीकृत होती है। परमाणु के किन्हीं भी दो नाभिकों का लघुतम पृथक्करण क्या होगा?
(a) 406 pm
(b) 707 pm
(c) 862 pm
(d) 609.6pm
उत्तर-
(d) 609.6pm
प्रश्न 6.
0.5 M NaOH विलयन के 250 mL में NaOH के कितने ग्राम उपस्थित
होते हैं ?
(a) 7.32g
(b) 3.8g
(c) 5g
(d) 0.5g
उत्तर-
(c) 5g
प्रश्न 7.
0.25 मोलल जलीय विलयन के 2.5 किग्रा. को बनाने के लिए आवश्यक यूरिया का द्रव्यमान क्या होगा?
(a) 37g
(b) 25 g
(c) 125 g
(d) 27.5g
उत्तर-
(a) 37g
प्रश्न 8.
Zn, H2SO4 एवं HCl के साथ हाइड्रोजन देता है किंतु HNO3 के साथ नहीं क्योंकि
(a) Zn जब HNO3 से क्रिया करता है तो यह ऑक्सीकारक के रूप में कार्य करता है।
(b) HNO3 , H2 SO4 एवं HCl की अपेक्षा दुर्बलतम अम्ल है।
(c) Zn विद्युत रासायनिक श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर होता है।
(d) H-आयन की प्राथमिकता में NO3– आयन अपचयित होता है।
उत्तर-
(d) H-आयन की प्राथमिकता में NO3– आयन अपचयित होता है।
प्रश्न 9.
गैल्वैनी सेल, Cu(s)|Cu2+(aq) ||Hg2+(aq) | Hg(l) की सेल अभिक्रिया है –
(a) Hg +Cu2+ → Hg2+ + Cu
(b) Hg + Cu2+ → Cu+ + Hg+
(c) Cu+ Hg → CuHg
(d) Cu+ Hg2+ → Cu2+ + Hg
उत्तर-
(d) Cu+ Hg2+ → Cu2+ + Hg
प्रश्न 10.
दो अभिक्रियाओं के दर स्थिरांक नीचे दिये गये हैं : उनकी अभिक्रिया की कोटि पहचानिए।
(i) k= 5.3 x 10-2Lmol-1s-1
(ii) k = 3.8×10-45-1
(a) (i) द्वितीय कोटि, (ii) प्रथम कोटि
(b) (i) प्रथम कोटि, (ii) द्वितीय कोटि
(c) (i) शून्य कोटि, (ii) प्रथम कोटि
(d) (i) द्वितीय कोटि, (ii) शून्य कोटि
उत्तर-
(a) (i) द्वितीय कोटि, (ii) प्रथम कोटि
प्रश्न 11.
वह अभिक्रिया जिसमें अभिकारक (R) द्वितीय कोटि की गतिकी का पालन करते हुए क्रियाफलों (P) में परिवर्तित होते हैं। यदि R का सान्द्रण चार गुना बढ़ जाता है, तो P के निर्माण की दर में वृद्धि क्या होगी?
(a) 9 गुना
(b) 4 गुना
(c) 16 गुना
(d) 8 गुना।
उत्तर-
(c) 16 गुना
प्रश्न 12.
ठोस पर गैस के अधिशोषण में, फ्रॉण्डलिक समतापी का पालन किया जाता है। आरेख का ढाल शून्य होता है। अतः अधिशोषण की सीमा होती है –
(a) गैस के दाब के समानुपाती
(b) गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती
(c) गैस के दाब से स्वतंत्र
(d) गैस के दाब के वर्ग के समानुपाती
उत्तर-
(c) गैस के दाब से स्वतंत्र
प्रश्न 13.
फ्रॉण्डलिक अधिशोषण समीकरण x/m = kp1/n में, n का मान होता है
(a) हमेशा एक से अधिक
(b) हमेशा छोटा
(c) हमेशा एक के बराबर
(d) निम्न ताप पर एक से अधिक एवं उच्च तापमान पर एक से छोटा
उत्तर-
(a) हमेशा एक से अधिक
प्रश्न 14.
निम्न में से कौन-सा हैलाइड अयस्क है?
(a) कैसिटेराइट
(b) ऐंग्लेसाइट
(c) सिडेराइट
(d) कार्नेलाइट
उत्तर-
(d) कार्नेलाइट
प्रश्न 15.
किसी मिश्रधातु को बनाने के लिए धातुओं को : के मूल अयस्कों का पारे के साथ संयोजित करने की प्रक्रिया कहलाती है –
(a) मिश्रधात्वीकरण (Alloying)
(b) गेल्वेनीकरण (Galvanisation)
(c) अमलगमीकरण (Amalgamation)
(d) क्रिस्टलीकरण (Crystallisation)
उत्तर-
(c) अमलगमीकरण (Amalgamation)
प्रश्न 16.
निम्न में से कौन-सा यौगिक गर्म करने पर अमोनिया नहीं देगा?
(a) (NH4)2SO4
(b) (NH4)2CO3
(c) NH4NO2
(d) NH4Cl
उत्तर-
(c) NH4NO2
प्रश्न 17.
अमोनिया बोरॉन ट्राइफ्लोराइड से क्रिया करके एक उत्पाद बनाती है। NH3 एवं BF3 के मध्य आबन्धन है –
(a) सहसंयोजी आबन्ध
(b) समन्वयन आबन्ध
(c) हाइड्रोजन आबन्ध
(d) अयनिक आबन्ध
उत्तर-
(b) समन्वयन आबन्ध
प्रश्न 18.
अधिकांश संक्रमण धातुएँ प्रदर्शित करती हैं –
(i) अनुचुम्बकीय व्यवहार
(ii) प्रतिचुम्बकीय व्यवहार
(iii) परिवर्ती ऑक्सीकरण अवस्थाएँ
(iv) रंगीन आयनों का निर्माण
(a) (ii), (iii) एवं (iv)
(b) (i), (iii) एवं (iv)
(c) (i). (ii) एवं (iii)
(d) (i), (ii) एवं (iv)
उत्तर-
(ii) प्रतिचुम्बकीय व्यवहार
प्रश्न 19.
अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या का सही क्रम है
(a) Cu2+ > Ni2+ > Cr3+ > Fe3+
(b) Ni2+ > Cu2+ > Fe3+ > Cr3+
(c) Fe3+ > Cr3+ > Ni2+ > Cu2+
(d) cr3+ > Fe3+ >> Ni2+ > Cu2+
उत्तर-
(c) Fe3+ > Cr3+ > Ni2+ > Cu2+
प्रश्न 20.
लिगण्ड N(CH2CH2NH2)3 है
(a) द्विदन्तुर (Bidentate)
(b) त्रिदन्तुर (Tridentate)
(c) चतु:दन्तुर (Tetradentate)
(d) पंच-दन्तुर (Pentadentate)
उत्तर-
(c) चतु:दन्तुर (Tetradentate)
प्रश्न 21.
निम्न में से कौन-सा त्रिदन्तुर (Tridentate) लिगेण्ड है ?
(a) EDTA4-
(b) (COO)22-
(c) dien
(d) NO2–
उत्तर-
(c) dien
प्रश्न 22.
एडेन्डम (जोड़े जाने वाले अणु) का ऋणात्मक भाग, हाइड्रोजन परमाणु की न्यूनतम संख्या को निहित रखने वाले द्विबंध के कार्बन परमाणु को जोड़ता है। इस नियम को कहा जाता है –
(a) सेटजेफ का नियम
(b) परॉक्साइड नियम
(c) मार्कोनीकॉफ नियम
(d) वॉन्ट हॉफ नियम
उत्तर-
(c) मार्कोनीकॉफ नियम
प्रश्न 23.
निम्न में से कौन-सा यौगिक, मुक्त मूलक क्लोरोनीकरण पर केवल एक मोनोक्लोरीनीकृत उत्पादन दे सकता है ?
(a) 2, 2-डाइमेथिलप्रोपेन
(b) 2-मेथिलप्रोपेन
(c) 2-मेथिलब्यूटेन
(d) n-ब्यूटेन
उत्तर-
(a) 2, 2-डाइमेथिलप्रोपेन
प्रश्न 24.
कौन-सा अपचायक निम्न परिवर्तन के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
RCOOH →RCH2OH
(a) LiAIH4
(b) NaBH4
(c) K2Cr2O7
(d)KMnO4
उत्तर-
(a) LiAIH4
प्रश्न 25.
3-मेथिलब्यूट-1-ईन से 3-मेथिलब्यूटेन-2-ऑल बनाने की सबसे अच्छी विधि है
(a) तनु H2SO4 की उपस्थिति में जल का योग
(b) तनु H2SO4 की अभिक्रिया के साथ HCL का योग
(c) हाइड्रोबोरेशन-आक्सीकरण अभिक्रिया
(d) राइमर-टीमर अभिक्रिया।।
उत्तर-
(a) तनु H2SO4 की उपस्थिति में जल का योग
प्रश्न 26.
निम्न में से कौन-सी अभिक्रियाएँ बेंजोफोनॉन देगी?
(a) बेंजॉइल क्लोराइड + बेंजीन + AlCl3
(b) बेंजॉइल क्लोराइड + फेनिलमैग्नीशियम ब्रोमाइड
(c) बेंजॉइल क्लोराइड + डाइफेनिल कैडमियम
(a) (i) एवं (ii)
(b) (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (iii)
(d) (i), (ii) एवं (iii)
उत्तर-
(c) (i) एवं (iii)
प्रश्न 27.
प्रोपेनॉन को किसके द्वारा एथिन से बनाया जा सकता है?
(a) 420° पर मैग्नीशियम उत्प्रेरक पर एथिन एवं भाप के मिश्रण को गुजारकर
(b) जिंक क्रोमाइट उत्प्रेरक पर एथिन एवं एथेनॉल के मिश्रण को गुजारकर
(c) जल एवं H2SO4 के साथ एथिन को उबालकर
(d) आयोडीन एवं NaOH के साथ एथिन को उपचारित करके
उत्तर-
(a) 420° पर मैग्नीशियम उत्प्रेरक पर एथिन एवं भाप के मिश्रण को गुजारकर
प्रश्न 28.
द्वितीयक ऐमीनों को किसके द्वारा बनाया जा सकता है
(a) नाइट्रो यौगिकों का अपचयन
(b) ऐमाइडों का अपचयन
(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन
(d) नाइट्राइलों का अपचयन
उत्तर-
(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन
प्रश्न 29.
निम्न में से कौन-सा ऐमाइड सोडियम हाइपोब्रोमाइड से अभिक्रिया पर एथिलऐमीन देगा?
(a) ब्यूटेनामाइड
(b) प्रोपोनामाइड
(c) ऐसीटामाइड
(d) बेन्जामाइड
उत्तर-
(b) प्रोपोनामाइड
प्रश्न 30.
किस अभिकर्मक को, ग्लूकोज को सैकेरिक अम्ल में परिवर्तित करने के
लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) Br2/H2O
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) आयोडीन का क्षारीय विलयन
(d) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
उत्तर-
(b) नाइट्रिक अम्ल
प्रश्न 31.
माल्टोज इससे बना होता है
(a) दो α-D ग्लूकोज
(b) सामान्य β-D-ग्लूकोज
(c) α-एवं β-D-ग्लूकोज
(d) फ्रक्टोज
उत्तर-
(a) दो α-D ग्लूकोज
प्रश्न 32.
टेरीलीन, एथिलीन ग्लाइकॉल एवं………..का संघनन बहुलक होता है।
(a) बेंजॉइक अम्ल
(b) पथेलिक अम्स
(c) टेरेपथेलिक अम्ल
(d) सेलिसिलिक अम्ल
उत्तर-
(c) टेरेपथेलिक अम्ल
प्रश्न 33.
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ? ।
(a) 1, 1-डाइमेथिलब्यूटाडाइइन
(b) 2-मेथिल-1, 3-ब्यूटाडाइइन
(c) 2-क्लोरोब्यूटा-1, 3-डाइइन
(d) 2-क्लोरोब्यूट-2-इन
उत्तर-
(b) 2-मेथिल-1, 3-ब्यूटाडाइइन
प्रश्न 34.
वे औषधियाँ जो चिन्ता एवं मानसिक तनाव से ग्रसित व्यक्ति को दी जाती हैं, कहलाती हैं
(a) प्रशाल
(b) दर्द निवारक
(c) एन्टीमाइक्रोबिअल्स
(d) प्रतिजैविक
उत्तर-
(a) प्रशाल
प्रश्न 35.
निम्न में से किसे लत उत्पन्न किये बिना ही दर्द निवारक की तरह प्रयुक्त
किया जाता है ?
(a) मॉर्फीन
(b) ऐस्प्रिन
(c) हेरोइन
(d) कोडाइन
उत्तर-
(b) ऐस्प्रिन
खण्ड-ब : गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 18 तक सभी लघु उत्तरीय कोटि के प्रश्न हैं। इस कोटि के प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है । आप किन्हीं दस (10) प्रश्नों के उत्तर दें। (10 x 2 = 20)
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में विभेद उदाहरण के साथ करें : (i) गालक (ii) धातुमल।
उत्तर-
(i) गालक : प्रद्रवण के समय अयस्क में कुछ ऐसे पदार्थ मिला दिये जाते हैं जिससे अयस्क में उपस्थित अद्रवणशील पदार्थ रासायनिक अभिक्रिया द्वारा भट्ठी के ऊँचे ताप पर द्रवणीशील बन जाए । ऐसे पदार्थ गालक कहलाते हैं।
अधात्री + फ्लस्क – स्लैग
प्रश्न 2.
निम्नलिखित का ज्यामितीय आकार क्या होगा ?
(a) sp3
(b)d2sp3
उत्तर-
(a) sp3-चतुष्टफलीय ।
(b) d2 sp3 अष्टफलकीय ।
प्रश्न 3.
निम्नलिखित उपसहसंयोजी यौगिकों में धातुओं की ऑक्सीकरण संख्या विनिर्दिष्ट कीजिए :
(a) K4[Fe(CN)6] (b) [PtCl4]-2
उत्तर-
(a) K4[Fe(CN)6] == उपसंयोजक यौगिक Fe
माना कि Fe की ऑक्सीकरण संख्या = x
1 x 4 + x + (-1) x 6 = 0; 4+x-6 = 0 ∴ x=+2
अत: Fe की ऑक्सीकरण संख्या +2
(b) [PtCl4]-2 = उपसंयोजक यौगिक = Pt
माना Pt की ऑक्सीकरण संख्या 2x
x + (-1) = -2; x = +2
अतः Pt की ऑक्सीकरण संख्या +2
प्रश्न 4.
निम्नलिखित के संरचना सूत्र लिखें :
(a) 4, 4 डाइमिथाइल -2-पेन्टेनॉल
(b) 2-ब्यूटेनॉल ।
उत्तर-
(a) 4,4dimethyl-2-2 पेन्टेनॉल
(b) 2-butanol
प्रश्न 5.
निम्नलिखित का I.U.P.A.C. नाम बताइए :
उत्तर-
(a) ब्यूटेन-1,4-डाइओईक अम्ल (b) 4-मेथिल हेक्सानोईक अम्ल
प्रश्न 6.
(a) निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम लिखिए :
(b) जब एथाइन को ठंडे क्षारीय KMnO4 विलयन के साथ उपचयित किया जाता है, तो प्राप्त उत्पाद का नाम बताएँ।
उत्तर-
(a) 2,3-डाइमे थिलयू टेन (b) इथेन-1, 2-डाइऑल (CH2OHCH2OH)
प्रश्न 7.
यदि 20g कैल्शियम कार्बोनेट को एक विलयन में, जिसमें 20gHCl है मिलाया जाता है, तो अभिक्रिया के समापन पर कौन-कौन से पदार्थ उपस्थित रहेंगे और प्रत्येक पदार्थ कितनी मात्रा में होंगे?
उत्तर-
अतः अभिक्रिया के समापन पर HCl पदार्थ उपस्थित रहेंगे।
शेष पदार्थ = 20-14.4 = 5.6g HCl.
प्रश्न 8.
राउल्ट के नियम की व्याख्या करें।
उत्तर-
राउल्ट के नियम-वाष्पशील द्रवों के विलयन में प्रत्येक अवयव का आंशिक दाब विलयन में उसके मोल-प्रभाज का समानुपाती होता है।
अत: PA ∝ XA और PB ∝ XB
या PA∝ PA.X और PB ∝ PB.XB
जहाँ P0A तथा P0B शुद्ध घटक A एवं B का आंशिक वाष्प दाब है।
प्रश्न 9.
फैराडे के विद्युत विच्छेदन के नियम क्या हैं ? व्याख्या करें ।
उत्तर-
प्रथम नियम-विद्युत धारा द्वारा विद्युत-अपघट्न में रासायनिक विघटन की मात्रा (W) वैद्युत् अपघटन में प्रवाहित विद्युत् धारा की मात्रा (Q)
का सीधा समानुपाती होता है। .. अर्थात् W∞Qया W∞ I.t या w = DZ.I.t.
द्वितीय नियम-विभिन्न वैद्युत् अपघटनी विलयनों में यदि विद्युत् की समान धारा प्रवाहित की जाए तो मुक्त विभिन्न पदार्थो की मात्राएँ उनके रासायनिक तुल्यांकी द्रव्यमान के समानुपाती होती है।
अर्थात् W∞ E जहाँ W = निक्षेपित भार, E = तुल्यांकी भार
जहाँ W1 और W2 भिन्न-भिन्न वैद्युत् अपघट्यों के निक्षेपित मान है और E1 एवं E2 उनके क्रमशः तुल्यांकी भार है। .
प्रश्न 10.
निम्नलिखित को प्राप्त करने के लिए रासायनिक अभिक्रिया लिखें : (i) मिथेन से क्लोरोफार्म (ii) क्लोरोफार्म से ईथाइन ।
उत्तर-
(i) मिथेन से क्लोरोफार्म
(ii) क्लोरोफार्म से ईथाइन
प्रश्न 11.
निम्नलिखित के कारण बताइए :
(i) एथाइन, एथेन से अधिक अम्लीय है।
(ii) एल्डिहाइड श्रेणी के आरम्भिक सदस्यों की जल में विलेयता अधिक है।
उत्तर-
(i) एथाइन के C—H बन्ध में S-अभिलक्षण एथेन के C-H बन्ध से जाता होता है जिसके कारण एथाइन, एथेन से अधिक अम्लीय होता है।
(ii) एल्डिहाइड श्रेणी के आरम्भिक सदस्यों द्वार जल के साथ हाइड्रोजन बन्धन आसानी से बनाता है। अतः यह जल में विलेय होता है।
प्रश्न 12.
जिंक ब्लेन्ड से जिंक के निष्कासन में मुख्य बिन्दुओं का उल्लेख करें।
उत्तर-
जिंक ब्लेन्ड से जिंक का निष्कासन, यह विधि निम्न पदों में की जाती है
(i) सान्द्रण-इसका सान्द्रण फेन उत्पलाबन-विधि द्वारा किया जाता है जिससे अशुद्धियाँ नीचे बैठ जाती है।
(ii) जारण-जिंक सल्फाइड हवा में उपस्थित ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर जिंक ऑक्साइड में बदल जाता है।
2ZnS + 3O2 → 2ZnO + 2SO2
(ii) अवकरण-जिंक ऑक्साइड, कार्बन द्वारा अवकृत होकर Zn धातु तथा CO प्रदान करता है।
ZNO + C → Zn + CO
शुद्धिकरण-विद्युत्-घट में ZnSox का घोल लेकर विद्युत-विच्छेदन करने पर शुद्ध जिंक कैथोड पर जमा हो जाता है।
प्रश्न 13.
भर्जन एवं निस्तापन में क्या अन्तर हैं ?
उत्तर-भर्जन (Roasting)-भर्जन वह प्रक्रिया है जिसमें सांद्रित अयस्क को वायु या ऑक्सीजना की उपस्थिति में कसकर गर्म किया जाता है जिससे सल्फाइड अयस्क ऑक्साइड में बदल जाता है ।
2ZnS + 3O2 →2ZnO+ 2SO2
निस्तापन (Calcination)-निस्तापन वह प्रक्रिया है जिसमें साद्रित अयस्क को वायु या ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है।
प्रश्न 14.
PH3 से PH3+ का आबंध कोण का मान ज्यादा होता है। क्यों?
उत्तर-
PH3 में P परमाणु पर एक लोन पेपर होता है। जबकि PH4 में P के सभी इलेक्ट्रॉन बंधन में भाग लेते हैं। लोना पेपर होने के कारण, PH3 से PH4 का आबंध कोण का मान ज्यादा होता है।।
प्रश्न 15.
निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखें :
(iii) BrCH2CH=CHCH2Br.
उत्तर-
(i) 4-ब्रोमों पेन्टे-2-इन (ii) 1-ब्रोमों-2 मेथिल ब्यूट-2-इन (iii) 1,4- डाइब्रोमों ब्यूट-2-इन
प्रश्न 16.
उदासीनीकरण ताप की परिभाषा दें।
उत्तर-
एक ग्राम तुल्यांक अम्ल को भस्म द्वारा पूर्णतः उदासीन बनाने में उत्पन्न ऊष्मा को अम्ल के उदासीनीकरण की एन्थैल्पी या उदासीनीकरण की ताप कहते हैं।
उदाहरण –
HClaq + NaOHaq → NaClaq + H20+13.7K.Cals
प्रश्न 17.
(क) द्रव्यमान अनुपाती क्रिया का नियम क्या है ? (ख) अभिक्रियाओं पर ताप का क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर-
(a) द्रव्यमान-क्रिया का नियम-किसी पदार्थ की अभिक्रिया करने का वेग उसके सक्रिय द्रव्यमान का समानुपाती होता है।
A + B ⇌ C+ D; इस नियम के अनुसार \(\mathrm{K}_{\mathrm{C}}=\frac{[\mathrm{C}][\mathrm{D}]}{[\mathrm{A}][\mathrm{B}]}\)
(b) सामान्यतः ताप जितना ही अधिक रहता है अभिकारकों के बीच अभिक्रिया उतनी ही तेजी से होती है। मोटे तौर पर 10°C ताप बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग दुगुना हो जाता है।
प्रश्न 18.
निम्न पदों की व्याख्या करें: (क) उपसहसंयोजक संख्या (ख) प्रभावी परमाणु क्रमांक
उत्तर-
(a) उपसहसंयोजक संख्या-संकुल में लिगन्ड़ द्वारा बनाये गये उपसहसंयोजक बन्ध की कुल संख्या उस धातु की उपसहसंयोजक संख्या कहलाती है। जैसे-[Ag (CN)2]
∴ C.N = 2
(b) प्रभावी परमाणु क्रमांक के दो विभिन्न अर्थ है प्रथम कि यह ऑटम का एक प्रभावी न्युकलीयर आवेश है एवं दूसरा यह मिश्रित पदार्थों को औसत ऑटोमिक संख्या है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्नों संख्या 19 से 24 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इस कोटि के प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है । आप किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें।
(3 x 5 = 15)
प्रश्न 19.
इथाइल अल्कोहल से निम्नलिखित कैसे प्राप्त करेंगे ?
(a) एसीटीलिन
(b) एसीटिक अम्ल
(c) एसीटोन
(d) इथिलिन
(e) डाइइथाइल इथर ।
उत्तर-
प्रश्न 20.
क्लोरोफॉर्म बनाने की प्रयोगशाला विधि का वर्णन करें । इसकी निम्नलिखित से अभिक्रिया लिखें :
(a) जलीय KOH
(b) एसीटोन
(c) सिल्वर डस्ट ।
उत्तर-
क्लोरोफॉर्म बनाने की प्रयोगशाला विधि : जब इथेनॉल या . एसीटोन को विरंजक चूर्ण और जल के मिश्रण के साथ गर्म किया जाता है तो क्लोरोफॉर्म बनता है ।
अभिक्रिया निम्न है –
(a) जलीय KOH के साथ अभिक्रिया : जब क्लोरोफॉर्म को जलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है तो पोटैशियम फार्मेट का निर्माण होता है।
(b) एसीटोन के साथ अभिक्रिया : क्लोरोफॉर्म एसीटोन के साथ क्षार की उपस्थिति में अभिक्रिया कर क्लोरीटोन का निर्माण करता है । ___ (c) सिल्वर डस्ट के साथ अभिक्रिया : तब क्लोरोफॉर्म को सिल्वर डस्ट के साथ गर्म किया जाता है तो इथाइन गैस बनता है।
प्रश्न 21.
अभिक्रिया की कोटि तथा आणविकता की परिभाषा दें। प्रथम कोटि की अभिक्रिया के विशिष्ट वेग-स्थिरांक के लिए सामान्य व्यंजक प्राप्त करें।
उत्तर-
अभिक्रिया की कोटि : अभिक्रिया के वेग समीकरण में सम्मिलित अभिकारी स्पीशीज के गुणांकों (घातों) के योगफल को अभिक्रिया की कोटि कहा जाता है ।
aA + bB+ CC → उत्पाद
अभिक्रिया का वेग = K[A]p[B]q [C]r
अभिक्रिया की कोटि = p + q+r
आण्विकता-किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाली स्पीशीज जो एक साथ टक्कर करती है की संख्या को अभिक्रिया की आण्विकता कहते हैं ।
वेग स्थिरांक (Rate constant): वेग स्थिरांक अभिक्रिया का वह वेग होता है जब प्रत्येक अभिकारक की मोलर सान्द्रता 1 MoIL-1 के बराबर होती है । वेग स्थिरांक का मात्रक अभिक्रिया की प्रकृति पर या अभिक्रिया की कोटि (order) पर निर्भर करती है।
प्रथम कोटि के अभिक्रिया के लिए स्थिरांक व्यंजक माना aA+ bB→ cC+dD प्रथम कोटि की अभिक्रिया है।
प्रश्न 22.
(a) DNA एवं RNA में अन्तर बताइए। (b) न्यूक्लिक अम्ल क्या हैं?
उत्तर-
(a) DNA एवं RNA में अंतर निम्न है
DNA : (i) यह संरचना, उपापचय, विभेदीकरण तथा गुणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण को नियंत्रित करता है ।
(ii) DNA साइटोसीन तथा थायमिन जैसे पिरिमिडन क्षार तथा ग्वानिन व ऐडीनिन फ्यूरीन की तरह रखता है ।
(iii) DNA में उपस्थित पेंटोज शर्करा D-2 डिआँक्याराइबेज होती है । (iv) यह स्वयं द्विगुणन कर सकता है ।
(v) इसके अणु अपेक्षाकृत बड़े होते हैं, जिनका अणु भार अधिक होता है।
RNA : (i) यह प्रोटीन संश्लेषण को नियंत्रित करता है । ____ (ii) RNA साइटोसीन तथा यूरेसिल जैसे पिरिमिडिन क्षार तथा ग्वानीन और एडोनीन जैसे फ्यूरीन रखता है ।
(iii) RNA में उपस्थित पेन्टोज शर्करा D-राइबोसोम होती है। (iv) यह DNA के द्वारा बनता है तथा स्वयं द्विगुणन नहीं कर सकता है। (v) इसके अणु अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, जिनका अणुभार कम होता हैं
(b) न्यूक्लिक अम्ल : न्यूक्लीक अम्ल जैवीय रूप से महत्वपूर्ण बहुलक | है जो सभी जीवित कोशिकाओं में रहते हैं ।
(i) यह आनुवंशिक लक्षणों के स्थानान्तरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (ii) न्यूक्लीक अम्ल प्रोटीन के जैव संश्लेषण में सहायता करता है । प्रश्न
प्रश्न 23.
बताइए क्यों –
(a) NH3 का क्वथनांक PH3 से ज्यादा है
(b) H3PO3 एक डाइप्रोटिक अम्ल है
(c) अक्रिय गैसों में केवल Xe ही सही रासायनिक यौगिक बनाता है
(d) XeOF4 का संरचना सूत्र लिखें?
उत्तर-
(a) NH3 के अनुसार एक दूसरे से अन्तराण्विक हाइड्रोजन आबंध से जुड़े होते हैं जो कि PH3 में नहीं पाया जाता है । अत: NH3 का क्वथनांक PH3 से ज्यादा होता है
(b) हाइड्रोक्सली समूहों की संख्या जो फॉस्फोरस से आबंधित होती है किसी अम्ल की प्रकृति निर्धारित करती है । H3PO3 की संरचना जो कि निम्न है से यह स्पष्ट है कि इसके पास दो हाइड्रोक्सील समूह (OH – group) फॉस्फोरस परमाणु से आबंधित है अत: H3PO3 एक डाइप्रोटिक अम्ल है ।
(c) Xe परमाणु के अंतिम कक्षा में d-उपकक्षाएँ मौजूद होती हैं जिससे युग्मित इलेक्ट्रॉन d-उपकक्षाओं में जाकर अयुग्मित हो सकती है । ये अयुग्मित इलेक्ट्रॉन अधातुओं के इलेक्ट्रॉनों के साथ युग्मन कर सह संयोजक आबंधों का निर्माण करते हैं । इस प्रकार अक्रिय गैसों में केवल Xe ही सही रासायनिक यौगिक बनाता है।
(d) XeOF4 का संरचना सूत्र निम्न है
संरचना का नाम-वर्ग पिरामीडल ।
प्रश्न 24.
क्या होता है जब –
(a) सोडियम एसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म किया जाता है ?
(b) कैल्सियम कार्बाइड जल से अभिक्रिया करता है ?
(c) एसीटोन क्षार की उपस्थिति में आयोडीन से अभिक्रिया करता है ?
(d) एसीटीलिन को लाल तप्त कॉपर नली से गुजारा जाता है ?
(e) नाइट्रोबेन्जिन Sn/HCI से अभिक्रिया करता है ?
उत्तर-
(a) जब सोडियम एसीटेट को सोडा-लाइम के साथ गर्म किया जाता है मिथेन गैस बनता है।
(b) जब कैल्सियम कार्बाइड जल से अभिक्रिया करता है तो इथाइन गैस का निर्माण होता है।
(c) जब एसीटोन क्षार की उपस्थिति में आयोडीन से अभिक्रिया करता है आयडोफॉर्म का निर्माण होता है जो पीले रंग का होता है ।
(d) जब एसीटीलिन को लाल तप्त कॉपर नली से गुजारा जाता है, बेंजीन का निर्माण होता है।
(e) जब नाइट्रोबेंजीन Sn/Hcl से अभिक्रिया करता है, तो एनिलिन का निर्माण होता है।