Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 20 लागत एवं लाभ का निर्धारण
प्रश्न 1.
टेलीफोन व्यय है :
(A) स्थायी
(B) चल
(C) अर्द्ध-चल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अर्द्ध-चल
प्रश्न 2.
चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है :
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) सामग्री लागत
(C) धन कर
(D) किराया
उत्तर-
(B) सामग्री लागत
प्रश्न 3.
स्थायी लागत प्रति इकाई बढ़ती है जब :
(A) उत्पादन कम होता है
(B) उत्पादन बढ़ता है
(C) उत्पादन पूर्ववत् रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) उत्पादन कम होता है
प्रश्न 4.
इनमें से कौन-सा कारखाना उपरिव्यय नहीं है :
(A) कारखाना बीमा
(B) प्लाण्ट पर हास
(C) डाइंग कार्यालय वेतन
(D) वेतन
उत्तर-
(D) वेतन
प्रश्न 5.
निम्न में से स्थायी लागत का उदाहरण है :
(A) प्रत्यक्ष सामग्री लागत
(B) चार्ज योग्य लागत
(C) कार्यालय प्रबंधक का वेतन
(D) प्रत्यक्ष श्रम लागत
उत्तर-
(C) कार्यालय प्रबंधक का वेतन
प्रश्न 6.
लागत का तत्व है : ।
(A) सामग्री
(B) किराया
(C) श्रम
(D) व्यय
उत्तर-
(B) किराया