Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 1.
‘नेपाली जी’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 11 अगस्त, 1911 ई.
(B) 11 अगस्त, 1910 ई.
(C) 11 अगस्त, 1909 ई.
(D) 11 अगस्त, 1908 ई.
उत्तर:
(A) 11 अगस्त, 1911 ई.

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 2.
‘नेपाली जी’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) छपरा
(B) बेतिया (पश्चिमी चम्पारण)
(C) रेणुका
(D) पटना
उत्तर:
(B) बेतिया (पश्चिमी चम्पारण)

प्रश्न 3.
कौन-सी पुस्तक नेपाली जी की नहीं है ?
(A) उमंग
(B) रागिनी
(C) रश्मिरथी
(D) पंछी
उत्तर:
(C) रश्मिरथी

प्रश्न 4.
कौन-सी पुस्तक नेपाली जी की नहीं है ?
(A) नीलिमा
(B) पंचमी, हिमालय ने पुकारा
(C) नवीन
(D) रश्मिरथी
उत्तर:
(D) रश्मिरथी

प्रश्न 5.
‘सुन्दर का ध्यान कही सुन्दर’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर:
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’

प्रश्न 6.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ द्वारा लिखी गयी कविता कौन सी है?
(A) हिमालय का संदेश
(B) जीवन-संदेश
(C) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर
(D) जीवन का झरना
उत्तर:
(C) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 7.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1910 ई० में
(B) 1911 ई० में
(C) 1915 ई० में
(D) 1920 ई० में
उत्तर:
(B) 1911 ई० में

प्रश्न 8.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) बेतिया
(B) मोतीहारी
(C) पूर्णिया
(D) कटिहार
उत्तर:
(A) बेतिया

प्रश्न 9.
नेपाली जी का सम्बन्ध हिन्दी काव्य के किस गुण से अधिक रहा
(A) प्रयोगवादी
(B) छायावादी
(C) उत्तर छायावादी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) उत्तर छायावादी

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 10.
नेपाली जी ने लगभग कितनी फिल्मों में गीत लिखें?
(A) 25
(B) 30
(C) 40
(D) 54
उत्तर:
(D) 54

प्रश्न 11.
नेपाली जी की कविता संग्रह में कौन नहीं है?
(A) उमंग
(B) नीलिमा
(C) रेणुका
(D) हिमालय ने पुकारा
उत्तर:
(C) रेणुका

प्रश्न 12.
नेपाली जी की रचना कौन-सी है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पंछी
(C) बूढ़ा चाँद
(D) पथिक
उत्तर:
(B) पंछी

प्रश्न 13.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ की पुस्तकें कौन सी है?
(A) उमंग, रागिनी, पंचली, हिमालय ने पुकारा
(B) रेणुका, रसवन्ती, कुरुक्षेत्र, उर्वशी
(C) उच्छवास, पल्लव, गुंजन, उत्तरा
(D) पथिक, मिलम, स्वप्न, कविता-कौमुदी
उत्तर:
(A) उमंग, रागिनी, पंचली, हिमालय ने पुकारा

प्रश्न 14.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ के अनुसार मन्दिर, मस्जिद और चर्च में रहनेवाले देवता से कहीं अधिक बड़ा कौन है?
(A) सत्य
(B) अहिंसा
(C) दया
(D) मन का भगवान
उत्तर:
(D) मन का भगवान

प्रश्न 15.
‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ शीर्षक कवि ने किस पक्षी के गाने को अधिक सुन्दर बतलाया है?
(A) पपीहा
(B) बुलबुल
(C) कोयल
(D) तोता
उत्तर:
(B) बुलबुल

प्रश्न 16.
‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ कविता में कवि ने किस पक्षी की बोली को सुन्दर और मधुर बतलाया है?
(A) बुलबुल
(B) कोयल
(C) तोता
(D) बुलबुल
उत्तर:
(D) बुलबुल

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 17.
‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ क्या है?
(A) व्यंग्य-रचना
(B) लेख
(C) कविता
(D) कहानी
उत्तर:
(C) कविता

प्रश्न 18.
‘सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर’ कविता में कवि ने किसकी श्रेष्ठता का वर्णन किया है?
(A) प्रकृति का सौन्दर्य
(B) मानवीय सौन्दर्य एवं भावना
(C) भारत की श्रेष्ठता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) मानवीय सौन्दर्य एवं भावना

प्रश्न 19.
‘देवालय का देवता मौन, पर मन का देव मधुर बोले’, यह पंक्ति किस कविता से ली गयी है?
(A) भारतमाता ग्रामवासिनी
(B) हिमालय का संदेश
(C) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर
(D) जीवन-संदेश
उत्तर:
(C) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 20.
काँटों की झाड़ी में किसका गाना सुन्दर प्रतीत होता है?
(A) तोता का
(B) बुलबुल का
(C) मैना का
(D) पपीहा का
उत्तर:
(B) बुलबुल का

प्रश्न 21.
सागर की ऊँची लहरों से अधिक सुन्दर क्या है?
(A) चंचल मन
(B) चंचल बालक
(C) चंचल जलयान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) चंचल जलयान

प्रश्न 22.
किसकी आवाज सुन्दर पपीहा बोलने लगता है?
(A) बादल
(B) इसान
(C) बुलबुल
(D) मोर
उत्तर:
(A) बादल

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 5 सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर

प्रश्न 23.
यदि संसार अपार महासागर है तो मानव क्या है?
(A) द्वीप
(B) लघु जलयान
(C) देवालय
(D) तालाब
उत्तर:
(B) लघु जलयान

प्रश्न 24.
गोपाल सिंह ‘नेपाली’ का निधन 17 अप्रैल 1963 में कहाँ के रेलवे प्लेटफार्म पर हुआ?
(A) पटना
(B) बक्सर
(C) भागलपुर
(D) दिल्ली
उत्तर:
(C) भागलपुर

Leave a Comment

error: Content is protected !!