Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 6 जीवन का झरना
प्रश्न 1.
आरसी प्रसाद सिंह का जन्म कब हुआ था ?
(A) संवत 1970
(B) संवत 1969
(C) संवत 1968
(D) संवत 1967
उत्तर:
(A) संवत 1970
प्रश्न 2.
कौन-सा कविता संग्रह आरसी प्रसाद सिंह का नहीं है?
(A) आरसी संचयिता
(B) रश्मिरथी
(C) कलापी
(D) नई दिशा
उत्तर:
(B) रश्मिरथी
प्रश्न 3.
कौन-सी पुस्तक आरसी प्रसाद सिंह की नहीं है?
(A) पंचपल्लव
(B) खोटा सिक्का
(C) काल रात्रि
(D) कथानिका
उत्तर:
(D) कथानिका
प्रश्न 4.
कौन-सा कविता संग्रह आरसी प्रसाद सिंह का नहीं है?
(A) पांचजन्य
(B) जीवन और यौवन
(C) रश्मिरथी
(D) नई दिशा
उत्तर:
(C) रश्मिरथी
प्रश्न 5.
कौन-सी पुस्तक आरसी प्रसाद सिंह की नहीं है ?
(A) कथानिका
(B) आँधी के पत्ते
(C) एक प्याला चाय
(D) काल रात्रि
उत्तर:
(A) कथानिका
प्रश्न 6.
“जीवन की झरना’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) आरसी प्रसाद सिंह
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
उत्तर:
(B) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न 7.
आरसी प्रसाद सिंह ने कौन-सी कविता लिखी है?
(A) जीवन का झरना
(B) जीवन-संदेश
(C) हिमालय का संदेश
(D) भारतमाता ग्रामवासिनी
उत्तर:
(A) जीवन का झरना
प्रश्न 8.
आरसी प्रसाद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) मधुबनी
(B) दरभंगा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) भोजपुर
उत्तर:
(B) दरभंगा
प्रश्न 9.
आरसी प्रसाद सिंह छायावादोत्तर हिन्दी कविता की किस धारा के कवि माने जाते हैं?
(A) प्रयोगवादी
(B) रूढ़िवादी
(C) स्वच्छंद
(D) प्रगतिवादी.
उत्तर:
(C) स्वच्छंद
प्रश्न 10.
“जीवन और यौवन’ कविता संग्रह किसकी रचना है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(C) महोदवी वर्मा
(D) आरसी प्रसाद सिंह
उत्तर:
(D) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न 11.
‘खोटा सिक्का’ कहानी संग्रह किसकी रचना है?
(A) आरसी प्रसाद सिंह
(B) सुमित्रानंदन पंत ।
(C) रामनेरश त्रिपाठी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न 12.
आरसी प्रसाद सिंह की रचना कौन-सी है?
(A) हिमालय ने पुकारा
(B) उर्वशी
(C) उच्छवास
(D) एक प्याला चाय
उत्तर:
(D) एक प्याला चाय
प्रश्न 13.
आरसी प्रसाद सिंह की रचना कौन-सी नहीं है?
(A) पंचपल्लव
(B) कालरात्रि
(C) रश्मिरथी
(D) ala fra
उत्तर:
(C) रश्मिरथी
प्रश्न 14.
‘जीवन का झरना’ शीर्षक कविता में ‘मर जाने का तात्पर्य है
(A) तिरस्कृत होना
(B) रूक जाना
(C) नजरों से गिर जाना
(D) याचना करना
उत्तर:
(B) रूक जाना
प्रश्न 15.
‘जीवन का झरना’ शीर्षक कविता में कवि ने जीवन की तुलना किससे की है?
(A) गति
(B) पर्वत
(C) नदी
(D) निर्झर
उत्तर:
(D) निर्झर
प्रश्न 16.
बिहार सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा आरसी प्रसाद सिंह को कौन-सा सम्मान दिया गया है?
(A) विद्यापति सम्मान
(B) राजेन्द्र शिखर सम्मान
(C) कालिदास सम्मान
(D) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ पुरस्कार
उत्तर:
(B) राजेन्द्र शिखर सम्मान
प्रश्न 17.
‘जीवन का झरना’ शीर्षक कविता में झरना किस चीज का प्रतीक
(A) रूकने का
(B) गति का
(C) दोनों का
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर:
(B) गति का
प्रश्न 18.
काव आरसी प्रसाद सिंह के अनुसार किस चीज के लिए गतिशीलता अनिवार्य है?
(A) जीवन
(B) झरना
(C) दोनों
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर:
(C) दोनों
प्रश्न 19.
‘लहरें उठती हैं, गिरती हैं’ किस कविता से ली गयी है?
(A) जीवन-संदेश
(B) जीवन का झरना
(C) भारतमाता ग्रामवासिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) जीवन का झरना
प्रश्न 20.
आरसी प्रसाद सिंह का प्रथम कविता-संग्रह कौन सा है?
(A) नई दिशा
(B) कलापी
(C) जीवन और यौवन
(D) संचयिता
उत्तर:
(B) कलापी
प्रश्न 21.
मस्ती किसका पानी है?
(A) तालाब का
(B) कवि का
(C) निर्झर का
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(C) निर्झर का
प्रश्न 22.
निर्झर और यौवन में क्या समानता है?
(A) गति का
(B) मति का
(C) गति और मति का
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(A) गति का
प्रश्न 23.
किसको सिर्फ चलते रहने की धुन है?
(A) मानव को
(B) चन्द्र रश्मियों को
(C) निर्झर को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) निर्झर को
प्रश्न 24.
आगे चलकर क्या होगा, ऐसा कौन नहीं सोचता है?
(A) हिमालय
(B) यौवन
(C) जीवन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(B) यौवन
प्रश्न 25.
निर्झर तथा जीवन दोनों के लिए क्या अनिवार्य है?
(A) सफलता
(B) निष्क्रियता
(C) गतिशीलता
(D) अग्नि
उत्तर:
(C) गतिशीलता
प्रश्न 26.
आरसी प्रसाद सिंह किस राज्य के कवियों में लोकप्रिय है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर:
(A) बिहार
प्रश्न 27.
जीवन किसके समान है, जो आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करता है?
(A) बादल
(B) नदी
(C) झरना
(D) अग्नि
उत्तर:
(C) झरना
प्रश्न 28.
जीवन के दो किनारे कौन-कौन है?
(A) प्रेम-नफरत
(B) सफलता-असफलता
(C) हँसना-रोना
(D) सुख-दुःख
उत्तर:
(D) सुख-दुःख
प्रश्न 29.
निर्झर किसे मर जाने के समान मानता है?
(A) व्यग्र होना
(B) शांत होना
(C) रूक जाना
(D) ध्यानमग्न होना
उत्तर:
(C) रूक जाना
प्रश्न 30.
गिरि के अन्दर से क्या फूटा है?
(A) प्रकृति
(B) निर्झर
(C) हिमालय
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(D) इनमें कोई नहीं
प्रश्न 31.
‘आँधी के पत्ते’ कहानी-संग्रह किसने लिखी?
(A) राम नरेश त्रिपाठी
(B) आरसी प्रसाद सिंह
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुमित्रानन्दन पंत
उत्तर:
(B) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न 32.
आरसी, संचयिता तथा नई दिशा किसकी रचनाएँ है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) आरसी प्रसाद सिंह
उत्तर:
(D) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न 33.
निम्नलिखित में कौन कविता-संग्रह है?
(A) एक प्याला चाय
(B) आँधी के पत्ते
(C) जीवन और यौवन
(D) कालरात्रि
उत्तर:
(C) जीवन और यौवन
प्रश्न 34.
निम्नलिखित में कौन कहानी-संग्रह है?
(A) नई दिशा
(B) पंचपल्लव
(C) कलापी
(D) संचयिता
उत्तर:
(B) पंचपल्लव