Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

Bihar Board 12th Home Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 1.
माँ के दूध में पाये जाने वाले एण्टीबॉडीज प्रदान करते हैं
(A) रोग-रोधन क्षमता
(B) संक्रमण
(C) सफाई
(D) विसंक्रमण
उत्तर-
(A) रोग-रोधन क्षमता

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 2.
इनमें से कौन महिला प्रजनन अंग है ?
(A) गर्भाशय
(B) डिबवाही नलिका
(C) अंडाशय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 3.
जल प्रदूषण किसके कारण नहीं होता है ?
(A) मल
(B) बहता जल
(C) मानव अपशिष्ट
(D) पशु मलमूत्र
उत्तर-
(B) बहता जल

प्रश्न 4.
इनमें से कौन बीमारी वायु प्रदूषण से नहीं होता है ?
(A) अस्थमा
(B) टायफाइड
(C) ब्रोकाइटिस
(D) निमोनिया
उत्तर-
(B) टायफाइड

प्रश्न 5.
विटामिन-C की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) एनीमिया
(D) बेरीबेरी
उत्तर-
(B) स्कर्वी

प्रश्न 6.
इनमें से कौन भोजन संदूषित करता है ?
(A) सूक्ष्मजीव
(B) हवा
(C) तापमान
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 7.
इनमें से बैंक के किस खाते में ब्याज नहीं मिलता है ?
(A) बचत खाता
(B) सावधि खाता
(C) चालू खाता
(D) आवर्ती खाता
उत्तर-
(C) चालू खाता

प्रश्न 8.
कीड़ों को वस्त्रों से दूर रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) समाचार पत्र की स्याही
(B) नेफथलीन गोलियाँ
(C) सूखी नीम की पत्तियाँ
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 9.
कैल्सियम का सर्वोत्तम स्रोत है
(A) मांस
(B) सब्जियाँ
(C) दूध से बने पदार्थ
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 10.
सिरका है
(A) अम्लीय पदार्थ
(B) चिकनाई विलायक
(C) क्षारीय पदार्थ
(D) चिकनाई अवशोषक
उत्तर-
(A) अम्लीय पदार्थ

प्रश्न 11.
प्रसवोपरान्त देखभल के अन्तर्गत किसकी देखभाल की जाती है ?
(A) माँ
(B) शिशु
(C) दोनों की
(D) किसी की नहीं
उत्तर-
(C) दोनों की

प्रश्न 12.
इनमें से कौन साद्य संरक्षण का तरीका है ?
(A) प्रशीतन
(B) सुखाना
(C) हिमीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 13.
इनमें से कौन जान्तव तन्तु है ?
(A) सूती
(B) नॉयलोन
(C) रेशम
(D) जूट
उत्तर-
(C) रेशम

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 14.
इनमें से कौन कपड़े के रूप में प्रयुक्त होने वाला कोई वस्तु नहीं
(A) एप्रन
(B) कूड़ेदान
(C) झाड़न
(D) तौलिया
उत्तर-
(B) कूड़ेदान

प्रश्न 15.
इनमें से कौन आंतरिक सज्जा का तत्त्व नहीं है ?
(A) जगह
(B) रंग
(C) पैसा
(D) प्रकाश |
उत्तर-
(C) पैसा

प्रश्न 16.
आहारीय मिलावट प्रतिबंधात्मक कानून लागू हुआ
(A)4 जून, 1955 में
(B) 1 जून, 1968 में
(C) 1 जून, 1954 में
(D) 1 जून, 1955 में
उत्तर-
(D) 1 जून, 1955 में

प्रश्न 17.
इनमें से कौन मानवीय संसाधन नहीं है ?
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) पैसा
(D) ऊर्जा |
उत्तर-
(C) पैसा

प्रश्न 18.
आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है
(A) रुचि की
(B) कौशल कल
(C) धन के सदुपयोग की
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 19.
वायु प्रदूषण का कारण है
(A) मल
(B) प्लास्टिक का थैला
(C) बढ़ता ट्रैफिक (यातायात)
(D) लाउडस्पीकर |
उत्तर-
(C) बढ़ता ट्रैफिक (यातायात)

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 20.
बचत सुरक्षित नहीं करता है
(A) भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्य काल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(A) भूतकाल

प्रश्न 21.
इनमें से कौन नर प्रजनन अंग है ?
(A) वृषण
(B) लिंग
(C) अंडकोश की थैली
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 22.
मासिक धर्म चक्र साधारणतया कितने दिनों का होता है ?
(A) 22 दिन
(B) 24 दिन
(C) 28 दिन
(D) 30 दिन
उत्तर-
(C) 28 दिन

प्रश्न 23.
जंग का धब्बा है
(A) प्राणिज धब्बा
(B) चिकनाई युक्त धब्बा
(C) खनिज धब्बा
(D) वानस्पतिक धब्बा
उत्तर-
(C) खनिज धब्बा

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 24.
इनमें से कौन बुनियादी जरूरतों की आधुनिक सूची में शामिल है ?
(A) आवास
(B) शिक्षा
(C) भोजन
(D) कपड़ा
उत्तर-
(B) शिक्षा

प्रश्न 25.
इनमें से कौन बैंक द्वारा दिया जाने वाला ऋण नहीं है ?
(A) मकान
(B) शादी
(C) शिक्षा
(D) सामानों की खरीदा
उत्तर-
(B) शादी

प्रश्न 26.
इनमें से कौन भोज्य पदार्थों से संबंधित मानक प्रमाणन चिह्न हैं ?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) वुलमार्क
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(B) एगमार्क

प्रश्न 27.
इनमें से कौन व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत आता है
(A) हाथ
(B) कपड़े
(C) बाल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 28.
निम्न में से कौन वास्तविक धब्बा नहीं है ?
(A) रसदार सब्जी
(B) कॉफी
(C) फल
(D) फूल
उत्तर-
(A) रसदार सब्जी

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 29.
इनमें से किस तरह का जल हाथ की सफाई के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) बहता जल
(B) गर्म जल
(C) स्वच्छ जल
(D) संग्रहित जल
उत्तर-
(D) संग्रहित जल

प्रश्न 30.
इनमें से कपड़े की धुलाई का प्रथम चरण कौन है ?
(A) छटाई
(B) मरम्मत
(C) दाग हटाना
(D) हवा लगाना
उत्तर-
(B) मरम्मत

प्रश्न 31.
निम्न में से कौन गृह विज्ञान की शाखा नहीं है ?
(A) प्रसार शिक्षा
(B) डायटेटिक्स
(C) वस्त्र विज्ञान
(D) मानव विकास
उत्तर-
(B) डायटेटिक्स

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 32.
इनमें से कौन सूती कपड़ों के धुलाई का अंतिम चरण है ?
(A) कलफ लगाना
(B) नील लगाना
(C) भिंगोना
(D) धोना
उत्तर-
(A) कलफ लगाना

प्रश्न 33.
इनमें से कौन मिट्टी प्रदूषण का कारण है
(A) वनों की कटाई
(B) कृषि गतिविधियाँ
(C) कचरा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 34.
इनमें से कौन भोजनजन्य संक्रमण है ?
(A) पेचिस
(B) हैजा
(C) आंत ज्वर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Home Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi

प्रश्न 35.
आहार आयोजन से किसकी बचत नहीं होती है
(A) समय
(B) मेहनत
(C) ईंधन
(D) भोजन की मात्रा
उत्तर-
(D) भोजन की मात्रा

Leave a Comment

error: Content is protected !!