Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 1.
एक साथ कितने निजी बैंकों को राष्ट्रीयकरण किया गया?
(a) 8
(b)10
(c) 12
(d) 14
उत्तर-
(d) 14

प्रश्न 2.
भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरूआत कब हुई?
(a) 1950 ई.को
(b) 1951 को
(c) 1952 ई. को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 1951 को

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 3.
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या थारे
(a) 1956-56
(b) 1956-61
(c) 1961-66
(a) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 1956-61

प्रश्न 4.
गोलकनाथ मुकदमा कब आया हुआ?
(a) 1965 ई. में
(b) 1966 ई. में
(c) 1970ई..में
(d) 1960 में
उत्तर-
(a) 1965 ई. में

प्रश्न 5.
भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत कब हुई?
(a) 1989 ई. में
(b) 1991 ई. में
(c) 1970 ई. में
(d) 1993 ई. में
उत्तर-
(b) 1991 ई. में

प्रश्न 6.
हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है?
(a) उदारवाद
(b) साम्यवाद
(c) गाँधीवाद
(d) लोकतांत्रिक समाजवाद
उत्तर-
(d) लोकतांत्रिक समाजवाद

प्रश्न 7.
राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था? .
(a) 1950 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1952 ई. में
(d) 1953 ई. में
उत्तर-
(c) 1952 ई. में

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 8.
योजना आयोग कौन-सा निकाय धा?
(a) संवैधानिक निकाय
(b) गैर-संवैधानिक निकाय
(c) व्यक्तिगत निकाय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गैर-संवैधानिक निकाय

प्रश्न 9.
भारतीय अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं?
(a) निजी अर्थव्यवस्था को
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था को

प्रश्न 10.
1952 ई. में किस संगठन की स्थापना हुई थी?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्

प्रश्न 11.
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद-352
(b) अनुच्छेद-356
(c) अनुच्छेद-360
(d) अनुच्छेद-364
उत्तर-
(c) अनुच्छेद-360

प्रश्न 12.
राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन है?
(a) राष्ट्रपति,
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश
उत्तर-
(c) प्रधानमंत्री

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 13.
भारत में नई आर्थिक नीति की शुरूआत किस प्रधानमंत्री ने की?
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरसिम्हा राव
(c) राजीव गांधी
(d) वी.पी. सिंह
उत्तर-
(b) नरसिम्हा राव

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) संघ लोक सेवा आयोग
(d) चुनाव आयोग
उत्तर-
(a) नीति आयोग

प्रश्न 15.
बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?
(a) आप
(a) आय
(c) आय एवं व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं में से कोई नहीं
उत्तर-
(c) आय एवं व्यय

प्रश्न 16.
भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?
(a) पाँच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
उत्तर-
(a) पाँच वर्ष

प्रश्न 17.
सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विकास का लक्ष्य सबसे पहले किस पंचवर्षीय योजना में रखा गया?
(a) पहली पंचव योजनाः
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना
उत्तर-
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 18.
हरित क्रन्ति का क्या दुष्प्रभाव हुआ?
(a) वाणिज्यिक वस्तुओं का अधिक उत्पादन
(b) कृषि का मशीनीकरण
(c) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग
(d) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी
उत्तर-
(c) कीटनाशकों का अधिकाधिक प्रयोग

प्रश्न 19.
हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है?
(a) उदारवाद
(b) साम्यवाद
(c) लोकतान्त्रिक समाजवाद.
(d).गाँधीवाद
उत्तर-
(c) लोकतान्त्रिक समाजवाद.

प्रश्न 20.
किसने नए आर्थिक हितों को उभारा?
(a) निजी क्षेत्र ने.
(b) सार्वजनिक क्षेत्र ने
(c) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र ने
(d) इन सभी ने
उत्तर-
(b) सार्वजनिक क्षेत्र ने

प्रश्न 21.
किस पंचवर्षीय योजना को योजनाएँ कहा गवा?
(a) दूसरी योजना (1956-61)
(b) चौथी योजना (1969-74)
(c) पाँचवीं योजना (1974-79)
(d) छठी योजना (1980-85)
उत्तर-
(d) छठी योजना (1980-85)

प्रश्न 22.
तीसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(a) 1961-66
(b) 1962-67
(c) 1963-782
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1961-66

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 23.
विहित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमन्त्री
(d) योजना मन्त्री
उत्तर-
(c) प्रधानमन्त्री

प्रश्न 24.
‘गरीबी हटाओ’ का नारा किसने दिया?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) इन्दिरा गाँधी ने
(c) सरदार पटेल ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने
उत्तर-
(b) इन्दिरा गाँधी ने

प्रश्न किस पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ’ को विशेष स्थान दिया गया?
(a) पहले योजना (1951-56)
(b) तीसरी योजना (1961-66)
(c) पाँचवी योजना (1974-79)
(d) छठी योजना (1980-85)
उत्तर-
(c) पाँचवी योजना (1974-79)

प्रश्न 26.
भारतीय योजना आयोग को कब समाप्त कर दिया गया?
(a) 1977
(b) 1980
(c) 2007
(d) 2014
उत्तर-
(a) 1977

प्रश्न 27.
भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2011
(d) 2000
उत्तर-
(d) 2000

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 28.
प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी किस दल के हैं?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) आम आदमी पार्टी
(c) लोक दल
(d) राष्ट्रीय जनता दल
उत्तर-
(a) भारतीय जनता पार्टी

प्रश्न 29.
योजना अयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(a) नीति आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) नीति आयोग

प्रश्न 30.
भारत में वित्तीय वर्ष होता है
(a) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
उत्तर-
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

प्रश्न 31.
1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नियोजन समिति का गठन किसने किया?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने
उत्तर-
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 32.
किस पंचवर्षीय योजना में समाज के सपाजवादी प्रतिमान को साकार करने का ध्येय रखा गया?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना
उत्तर-
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

प्रश्न 33.
‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ का सूत्र किस पंचवर्षीय योजना में अपनाया गया?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
उत्तर-
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना

प्रश्न 34.
योजमा आयोग की स्थापना कब हुई?
(a) 1950 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1955 ई. में
(d) 1960 ई. में
उत्तर-
(a) 1950 ई. में

प्रश्न 35.
भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्षे
(c) 40 वर्ष
(d) 45 वर्ष
उत्तर-
(c) 40 वर्ष

प्रश्न 36.
दस-सूत्रीय कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) राजीव गांधी
उत्तर-
(c) इन्दिरा गाँधी

Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 12 नियोजित विकास की राजनीति

प्रश्न 37.
प्रथम पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(a) 1951-560
(b) 1952-57
(c) 1947-52
(d) 1955-60
उत्तर-
(a) 1951-560

प्रश्न 38.
बीस-सत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है?
(a) राजीव गांधी
(b) इन्दिरा गांधी
(c) वी.पी. सिंह
(d) आई.के. गुजराल
उत्तर-
(b) इन्दिरा गांधी

Leave a Comment

error: Content is protected !!