Bihar Board 12th Political Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Political Science Objective Answers Chapter 17 क्षेत्रीय आकांक्षाएँ
प्रश्न 1.
पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई?
(a) बंगलादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर-
(c) नेपाल
प्रश्न 2.
अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तर-
(a) जम्मू-कश्मीर
प्रश्न 3.
डी.एम.के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-
(d) तमिलनाडु
प्रश्न 4.
चिपको आन्दोलन के संस्थापक थे-
(a) चंडी प्रसाद भट्ट
(b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) चौधरी देवीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सुन्दरलाल बहुगुणा
प्रश्न 5.
शिव सेना किस प्रान्त में सक्रिय है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर-
(a) महाराष्ट्र
प्रश्न 6.
सुन्दरलाल बहुगुणा किस आन्दोलन से सम्बन्धित है?
(a) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(b) ऑपरेशन फ्लड
(c) चिपको आन्दोलन
(d) सम्पूर्ण क्रान्ति
उत्तर-
(c) चिपको आन्दोलन
प्रश्न 7.
क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) अलगाववाद
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) राष्ट्रीय हीत
उत्तर-
(b) अलगाववाद
प्रश्न 8.
तेलुगुदेशम् पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 9.
अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी?
(a) बी.आर. अम्बेदकर
(b) कांशीराम
(c) मायावती
(d) रामविलास पासवान
उत्तर-
(a) बी.आर. अम्बेदकर
प्रश्न 10.
मंडल कमीशन की सिफारिशों को किसने लागू किया?
(a) वी.पी. सिंह
(b) चरण सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) इंदिरा गाँधी
उत्तर-
(a) वी.पी. सिंह
प्रश्न 11.
ए.आई.एम.डी.एम.के. किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर-
(c) तमिलनाडु
प्रश्न 12.
नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी है?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
उत्तर-
(b) जम्मू-कश्मीर
प्रश्न 13.
सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना?
(a) 1974 ई. में
(b) 1975 ई. में
(c) 1978 ई. में
(d) 1976 ई. में
उत्तर-
(b) 1975 ई. में
प्रश्न 14.
किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर-
(a) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 15.
सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर-
(d) गुजरात
प्रश्न 16.
पूना पैक्ट सम्बन्धित था
(a) दलित वर्ग से
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(c) संवैधानिक विकास से
(d) शैक्षिक सुधार से
उत्तर-
(a) दलित वर्ग से
प्रश्न 17.
बिहार विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल क्या है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष
उत्तर-
(a) 6 वर्ष
प्रश्न 18.
किस भारतीय राज्य का अपना संविधान है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
उत्तर-
(d) जम्मू और कश्मीर
प्रश्न 19.
क्षेत्रीय दलों के उदय का सबसे बड़ा कारण क्या है?
(a) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
(b) क्षेत्रीय असन्तुलन
(c) भारत की संघीय व्यवस्था
(d) बहु-दलीय व्यवस्था
उत्तर-
(a) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
प्रश्न 20.
आनन्दपुर साहब प्रस्ताव (1973) का आपत्तिजनक बिन्दु क्या
(a) सिखों के वैध अधिकारों की रक्षा की जाए
(b) सिख एक पृथक् कौम (राष्ट्र) है।
(c) सिखों के साथ भेदभाव न किया जाए
(d) अमृतसर को पवित्र नगर घोषित किया जाए।
उत्तर-
(b) सिख एक पृथक् कौम (राष्ट्र) है।
प्रश्न 21.
कश्मीर के भारत में विलय पर किसे आपत्ति है?
(a) नेशनल कांफ्रेन्स
(b) हुर्रियत कांफ्रेन्स
(c) पैंथर्स पार्टी
(d) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
उत्तर-
(b) हुर्रियत कांफ्रेन्स
प्रश्न 22.
भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर सबसे पहले कौन-सा राज्य बना?
(a) नागालैण्ड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-
(a) नागालैण्ड
प्रश्न 23.
वृहत् नागालैण्ड के आन्दोलन का कौन समर्थक है?
(a) फीजो
(b) इजाक
(c) विश्वमुतियारी
(d) लालडेंगा
उत्तर-
(b) इजाक
प्रश्न 24.
वह कौन-सा राज्य है जिसे पहले उप-राज्य बनाया गया, फिर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला?
(a) नागालैण्ड
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
उत्तर-
(d) मेघालय
प्रश्न 25.
उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में आठवें सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
उत्तर-
(c) सिक्किम
प्रश्न 26.
राष्ट्रीय जनता दल भारत के किस राज्य में सक्रिय है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-
(c) बिहार
प्रश्न 27.
बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) नागालैण्ड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तर-
(a) असम
प्रश्न 28.
शिवसेना एक क्षेत्रीय दल है
(a) गुजरात का
(b) महाराष्ट्र का
(c) बिहार का
(d) उत्तर प्रदेश का
उत्तर-
(b) महाराष्ट्र का
प्रश्न 29.
पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) नागालैण्ड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
उत्तर-
(a) जम्मू कश्मीर
प्रश्न 30.
निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है?
(a) लश्कर-ए-तोयबा
(b) अल-जिहाद
(c) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(d) तालिबान
उत्तर-
(d) तालिबान
प्रश्न 31.
अकाली आन्दोलनकारियों की क्या माँग थी?
(a) अलग पंजाब
(b) खालिस्तान
(c) पृथक् राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) खालिस्तान