Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 12 शिक्षा में हेर-फेर
प्रश्न 1.
शिक्षा में हेर-फेर पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) अनुपम मिश्र
(c) शरद जोशी
(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
उत्तर-
(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
प्रश्न 2.
रवींद्रनाथ ठाकुर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1861 ई. में
(b) 1862 ई. में
(c) 1863 ई. में
(d) 1864 ई. में
उत्तर-
(a) 1861 ई. में
प्रश्न 3.
रवींद्रनाथ ठाकुर का जन्म बंगाल के कौन-से वंश में हुआ था ?
(a) ठाकुर वंश
(b) पंडित वंश
(c) हरिजन
(d) लोहार
उत्तर-
(a) ठाकुर वंश
प्रश्न 4.
रवींद्रनाथ ठाकुर का जन्म स्थान कहाँ पर है ?
(a) पटना
(b) आरा
(c) बक्सर
(d) कोलकाता
उत्तर-
(d) कोलकाता
प्रश्न 5.
रवींद्रनाथ ठाकुर के पिता का नाम क्या था ?
(a) देवेंद्र
(b) देवेंद्रनाथ ठाकुर
(c) रामनाथ
(d) केदारनाथ
उत्तर-
(b) देवेंद्रनाथ ठाकुर
प्रश्न 6.
कौन-सा परिवार कला, संगीत, विद्या अपनी समृद्धि के लिए बंगाल में प्रसिद्ध था?
(a) ठाकुर परिवार
(b) हरिजन परिवार
(c) लोहार परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ठाकुर परिवार
प्रश्न 7.
ठाकुर जी अपने भाई-बहन में सबसे क्या थे?
(a) छोटे
(b) बड़े
(c) मूर्ख .
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) छोटे
प्रश्न 8.
ठाकुर जी ने शांतिनिकेतन की स्थापना कब की?
(a) 1901 ई. में
(b) 1902 ई. में
(c) 1905 ई. में
(d) 1906 ई. में
उत्तर-
(a) 1901 ई. में
प्रश्न 9.
शांतिनिकेतन आज किस नाम से प्रख्यात है?
(a) विश्वभारती विश्वविद्यालय
(b) वीर कुंवर सिंह
(c) नालंदा विश्वविद्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विश्वभारती विश्वविद्यालय
प्रश्न 10.
1878 ई. में ठाकुर अपने भाई के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए थे?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) रूस
(d) पटना
उत्तर-
(b) इंग्लैंड
प्रश्न 11.
ठाकुर जी स्वदेश कब लौट थे ?
(a) 1889 ई. में
(b) 1880 ई. में
(c) 1879 ई. में
(d) 1861 ई. में
उत्तर-
(b) 1880 ई. में
प्रश्न 12.
ठाकुर जी पुनः 1881 में इंग्लैंड कौन-सी शिक्षा प्राप्त करने गए थे?
(a) कानून
(b) एम. ए.
(c) पी-एच. डी.
(d) इंटर
उत्तर-
(a) कानून
प्रश्न 13.
शांतिनिकेतन में स्वयं अध्यापक के रूप में कौन कार्य किया ?
(a) रवींद्रनाथ
(b) देवेंद्रनाथ
(c) केदारनाथ
(d) रामनाथ
उत्तर-
(a) रवींद्रनाथ
प्रश्न 14.
1901 ई. में शांतिनिकेतन की स्थापना कहाँ हुआ?
(a) पटना
(b) बोलपुर
(c) बंगाल
(d) पंजाब
उत्तर-
(b) बोलपुर
प्रश्न 15.
शांतिनिकेतन विभिन्न संस्कृतियों के संगम के रूप दिन-प्रतिदिन क्या करता गया?
(a) विकास
(b) उन्नति
(c) फैसला
(d) कमजोर
उत्तर-
(a) विकास
प्रश्न 16.
जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(a) 1919 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1921 ई. में
(d) 1922 ई. में
उत्तर-
(a) 1919 ई. में
प्रश्न 17.
ठाकुर जी औपनिवेशिक सत्ता से विक्षुब्ध होकर कौन-सी उपाधि लौटा दी?
(a) संतन धर्म
(b) नाइटहुड कीट कानून की
(c) सनातन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) नाइटहुड कीट कानून की
प्रश्न 18.
वे एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में क्या है ?
(a) प्रख्यात
(b) विख्यात
(c) विश्वविख्यात
(d) ज्ञाता
उत्तर-
(c) विश्वविख्यात
प्रश्न 19.
उन्हें नोबल पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ? ‘
(a) 1911 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1913 ई. में
(d) 1914 ई. में
उत्तर-
(c) 1913 ई. में
प्रश्न 20.
ठाकुर जी को किस विषय पर नोबेल पुरस्कार मिला?
(a) गोदान
(b) गीतांजलि
(c) मानसी
(d) चित्रा
उत्तर-
(b) गीतांजलि
प्रश्न 21.
शिक्षा साहित्य कला संस्कृति आदि विभिन्न विषयों पर उनके अनेक लेख क्या हुए?
(a) विफल रहे
(b) प्रकाश हुआ
(c) प्रकाशित और चर्चित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) प्रकाशित और चर्चित
प्रश्न 22.
जन-गण-मन के रचियता कौन हैं?
(a) बालमीकि
(b) रवींद्रनाथ ठाकुर
(c) बंकिमचंद्र मठ
(d) रवींद्रनाथ टैगोर
उत्तर-
(d) रवींद्रनाथ टैगोर
प्रश्न 23.
इनकी मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1940 ई. में
(b) 1941 ई. में
(c) 1942 ई. में
(d) 1948 ई. में
उत्तर-
(b) 1941 ई. में
प्रश्न 24.
शिक्षा में हेर-फेर हमारी शिक्षा प्रणाली के किस चित्र की उजागर करती है ?
(a) खामियों
(b) रहस्य
(c) शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) खामियों
प्रश्न 25.
हिन्दी हमारी राजभाषा, राष्ट्रभाषा और क्या है ?
(a) विदेशी भाषा
(b) मातृ भाषा
(c) लिखित भाना
(d) अंग्रजी भाषा
उत्तर-
(b) मातृ भाषा
प्रश्न 26.
रामायण और महाभारत किस भाषा में लिखे ग्रंथ हैं ?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) फारसी
(d) अरबी
उत्तर-
(a) संस्कृत
प्रश्न 27.
जीवन-यात्रा सम्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) चितेन शक्ति
(b) कल्पना शक्ति
(c)(a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c)(a) और (b) दोनों
प्रश्न 28.
अंग्रेजी हजारी कैसी भाषा है?
(a) विदेशी
(b) सांस्कृतिक
(c) पारम्परिक
(d) औपचारिक
उत्तर-
(a) विदेशी
प्रश्न 29.
हमारी वर्तमान शिक्षा जीवन की किस चीज को पूरा नहीं कर सकता ?
(a) रहस्य
(b) कर्मी
(c) आवश्यकताओं
(d) भोजन
उत्तर-
(c) आवश्यकताओं
प्रश्न 30.
बच्चों के मन की वृद्धि के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) शांति
(b) स्वतंत्रता
(c) रहस्य
(d) बुद्धि
उत्तर-
(b) स्वतंत्रता
प्रश्न 31.
हमारी शिक्षा में किसका स्थान नहीं है ?
(a) प्रभु
(b) दया
(c) आनन्द
(d) रहना
उत्तर-
(c) आनन्द
प्रश्न 32.
हमारी निरस शिक्षा का क्या परिणाम है ?
(a) समय व्यर्थ
(b) समय अभाव
(c) कष्ट
(d) दुःख
उत्तर-
(a) समय व्यर्थ
प्रश्न 33.
रवीन्द्रनाथ टैगोर एक विश्व प्रसिद्ध क्या है ?
(a) अर्थशास्त्री
(b) वैज्ञानिक विचारक
(c) विश्वकवि
(d) चर्चित पत्रकार
उत्तर-
(c) विश्वकवि
प्रश्न 34.
“शिक्षा में हरे-फेर’ शीर्षक पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) निबंध
(b) शिक्षाशास्त्र
(c) रिपोर्ताज
(d) फीचर
उत्तर-
(b) शिक्षाशास्त्र
प्रश्न 35.
बच्चों के मन की वृद्धि के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) कठोर अनुशासन
(b) धर्म-ज्ञान
(c) परम्परा-पालन
(d) आवश्यक शिक्षा
उत्तर-
(b) धर्म-ज्ञान
प्रश्न 36.
अंग्रेजी हमारे लिए कैसी भाषा है ?
(a) विदेशी
(b) बोझिल
(c) अग्राह्य
(d) स्वीकार्य
उत्तर-
(a) विदेशी
प्रश्न 37.
बाल्यकाल से भाषा-शिक्षा के साथ और किस शिक्षा की आवश्यकता है?
(a) विज्ञान की शिक्षा
(b) भाव-शिक्षा
(c) संगीत-शिक्षा
(d) नैतिक शिक्षा
उत्तर-
(b) भाव-शिक्षा
प्रश्न 38.
वर्तमान शिक्षा के साथ हमारी किस चीज का कोई लगाव नहीं
(a) हमारे पूर्ण जीवन का
(b) हमारे पूर्ण अधिकार का
(c) हमारे पूर्ण इतिहास का
(d) हमारे पूर्ण स्वास्थ्य का
उत्तर-
(a) हमारे पूर्ण जीवन का
प्रश्न 39.
हमारी शिक्षा से बाल्यकाल से ही किसका कोई स्थान नहीं होता?
(a) धार्मिक भावना का
(b) नैतिक भावना का
(c) राष्ट्रीय भावना का
(d) आनंद का
उत्तर-
(d) आनंद का
प्रश्न 40.
हमें भूख शांति करने के लिए क्या मिलना चाहिए?
(a) मन की शांति
(b) ज्ञान का भोजन
(c) अन्न का भोजन
(d) प्रेम का वरदान
उत्तर-
(c) अन्न का भोजन
प्रश्न 41.
रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी किस रचना के लिए नोबेल पुरस्कार मिला?
(a) गीतांजलि
(b) सोनारतारी
(c) चैताली
(d) कल्पना
उत्तर-
(a) गीतांजलि
प्रश्न 42.
बाल्य-प्रकृति को तृप्ति कैसे मिलती है ?
(a) पढ़ने से
(b) खेल-कूद से
(c) सोने से
(d) घूमने से
उत्तर-
(b) खेल-कूद से
प्रश्न 43.
हमारे पास किसकी सर्वाधिक कमी होती है ?
(a) धन की
(b) जन की
(c)घर की
(d) समय की
उत्तर-
(d) समय की