Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 11 समुद्र
प्रश्न 1.
सीताकांत महापात्र का जन्म कब हुआ था ?
(a) 17 सितंबर, 1937 ई.
(b) 17 अगस्त, 1937 ई.
(c) 15 सितंबर, 1936 ई.
(d) 17 जनवरी, 1937 ई.
उत्तर-
(a) 17 सितंबर, 1937 ई.
प्रश्न 2.
सीताकांत जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) उड़ीसा
(b) झारखण्ड
(c) बिहार
(d) केरल
उत्तर-
(a) उड़ीसा
प्रश्न 3.
सीताकांत जी उत्कल विश्वविद्यालय से बी. ए. किस वर्ष पास किए?
(a) 1956 ई. में
(b) 1957 ई. में
(c) 1958 ई. में
(d) 1959 ई. में
उत्तर-
(b) 1957 ई. में
प्रश्न 4.
सीताकांत जी एम. ए. किस विश्वविद्यालय से पास किए ?
(a) इलाहाबाद
(b) उड़ीसा
(c) पटना
(d) आरा
उत्तर-
(a) इलाहाबाद
प्रश्न 5.
सीताकांत जी राजनीति विज्ञान से एम. ए. किस वर्ष पास किये ?
(a) 1958 ई. में
(b) 1959 ई. में
(c) 1937 ई. में
(d) 1957 ई. में
उत्तर-
(b) 1959 ई. में
प्रश्न 6.
सीताकांत जी एक कैसे जाने-माने कवि हैं ?
(a) उड़ीया के
(b) बंगाली के
(c) अंग्रेजी के
(d) अरबी के
उत्तर-
(a) उड़ीया के
प्रश्न 7.
सीताकांत जी ने कौन-सी परंपरा का आचार-विचार खूब चित्रित किया है ?
(a) उड़ीया
(b) मराठी
(c) तेलगू
(d) बंगाली
उत्तर-
(a) उड़ीया
प्रश्न 8.
भारतीय साहित्य में उनका कैसा पहचान था ?
(a) अलग
(b) साधारण
(c) सामान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अलग
प्रश्न 9.
सीताकांत जी नजर में उड़ीसा लोग कैसे हैं ?
(a) दयालू
(b) साधारण
(c) निर्दोष
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10.
सीताकांत जी कौन से समाज को साहित्य का विषय बनाया है
(a) आदीवासी
(b) साहित्य
(c) गरीब
(d) अमीर
उत्तर-
(a) आदीवासी
प्रश्न 11.
आदिवासी समाज किसकी परंपरा और बोध गहरी सहानुभूति के साथ उपस्थित हुए हैं ?
(a) गरीबी
(b) सांस्कृतिक
(c) साहित्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 12.
सीताकांत जी साहित्यकार के साथ किस के रूप में खूब चर्चित हुए?
(a) प्रशासक
(b) लेखक
(c) शिक्षक
(d) छात्र
उत्तर-
(a) प्रशासक
प्रश्न 13.
सीताकांत जी आई.ए.एस. की परीक्षा में कौन-सा स्थान प्राप्त किये?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) फेल
उत्तर-
(a) प्रथम
प्रश्न 14.
सीताकांत जी किस वर्ष आई.ए.एस. थे?
(a) 1960 ई. में
(b) 1961 ई. में
(c) 1962 ई. में
(d) 1963 ई. में
उत्तर-
(b) 1961 ई. में
प्रश्न 15.
सीताकांत जी संस्कृति मंत्रालय में सचिव तथा नेशनल बुक ट्रस्ट के क्या थे?
(a) अध्यक्ष
(b) उपाध्यक्ष
(c) शिक्षक
(d) सलाहकार
उत्तर-
(a) अध्यक्ष
प्रश्न 16.
सीताकांत जी हिंदी के अभाव कौन-सी भाषा में रचनाएँ की?
(a) बंग्ला में
(b) अंग्रेजी में
(c) अरबी में
(d) फारसी में
उत्तर-
(b) अंग्रेजी में
प्रश्न 17.
सीताकांत जी को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष मिला था ?
(a) 1992 ई. में
(b) 1993 ई. में
(c) 1993 ई. में
(d) 1995 ई. में
उत्तर-
(c) 1993 ई. में
प्रश्न 18.
सीताकांज जी को सरला पुरस्कार किस वर्ष मिला?
(a) 1984 ई. में
(b) 1985 ई. में
(c) 1989 ई. में
(d) 1937 ई. में
उत्तर-
(b) 1985 ई. में
प्रश्न 19.
सीताकांज जी के उड़ीसा साहित्य अकादमी किस वर्ष मिला था ?
(a) 1970 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1978 ई. में
उत्तर-
(b) 1971 ई. में
प्रश्न 20.
सीताकांत को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष मिला था ?
(a) 1980 ई. में
(b) 1981 ई. में
(c) 1984 ई. में
(d) 1985 ई. में .
उत्तर-
(c) 1984 ई. में
प्रश्न 21.
सीताकांत जी को सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किस वर्ष मिला था?
(a) 1980 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1983 ई. में.
(d) 1985 ई. में
उत्तर-
(a) 1980 ई. में
प्रश्न 22.
सीताकांत जी समुद्र कविता में किसका चरित्र प्रकट किया है ?
(a) समुद्र
(b) प्रकृति
(c) जलवायु
(d) संस्कृति
उत्तर-
(a) समुद्र
प्रश्न 23.
समुद्र प्रकृति का प्रमुख क्या है ?
(a) हिस्सा
(b) चाहत
(c) सुख
(d) आदर
उत्तर-
(a) हिस्सा
प्रश्न 24.
प्रकृति का शाशवत नियम क्या है ?
(a) परिवर्तन
(b) सुख:-दुख
(c) साहस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) परिवर्तन
प्रश्न 25.
कटाई के बाद क्या और तेज गति से बढ़ता है ?
(a) घास
(b) बास
(c) पेड़
(d) बाल
उत्तर-
(a) घास
प्रश्न 26.
कवि के अनुसार कौन-सी वस्तु की रफ्तार सुस्त होती है ?
(a) गर्मी के
(b) जाड़े के
(c) रात के
(d) दिन के
उत्तर-
(b) जाड़े के
प्रश्न 27.
समुद्र हमें किस भाषा में कुछ ले जाने के लिए कहता रहता था?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) अबूझ
(d) समझाकर
उत्तर-
(c) अबूझ
प्रश्न 28.
नदी का जल मीठा होता है लेकिन समुद्र का जल कैसा होता है ?
(a) खरा
(b) नमकीन
(c) तीखा
(d) जहरीला
उत्तर-
(b) नमकीन
प्रश्न 29.
समुद्र का अपना क्या होता है ?
(a) जल
(b) कुछ
(c) सब कुछ
(d) कुछ नहीं
उत्तर-
(d) कुछ नहीं
प्रश्न 30.
समुद्र पद चिह्न का क्या कर देता है ?
(a) मिटा
(b) बना
(c) गढ़
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) मिटा
प्रश्न 31.
समुद्र कविता में समुद्र किसका प्रतीक है ?
(a) समाज
(b) जहाज
(c) लेखक
(d) पानी
उत्तर-
(a) समाज
प्रश्न 32.
समुद्र क्या है ?
(a) अक्षय
(b) उन्नत
(c) खजाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 33.
घोंघे और केंकड़े कहाँ मिलते हैं ?
(a) जंगली पेड़ों पर
(b) पहाड़ियों पर
(c) गंदी जगहों पर
(d) समुद्रों में
उत्तर-
(d) समुद्रों में
प्रश्न 34.
प्राकृतिक सौंदर्य कहाँ सुरक्षित रहता है ?
(a) फोटो के फ्रेम में
(b) टी. वी. के दृश्यों में
(c) प्रकृति की गोद में
(d) कवि की कविताओं में
उत्तर-
(c) प्रकृति की गोद में
प्रश्न 35.
हम समुद्र से हम सबकुछ लेते हैं, पर उसे देते क्या हैं ?
(a) कृतज्ञता के कुछ शब्द
(b) अस्थिर पद-चिह्न
(c) पत्र-पुष्प
(d) अपनी पवित्र भावना
उत्तर-
(b) अस्थिर पद-चिह्न
प्रश्न 36.
‘समुद्र’ शीर्षक कविता में ‘चिर तुषित’ कौन है ?
(a) मनुष्य की अनंत इच्छा
(b) बालू भरी जमीन
(c) समुद्र के जीव-जंतु
(d) अकाश में चमकता सूर्य
उत्तर-
(d) अकाश में चमकता सूर्य
प्रश्न 37.
‘समुद्र’ शीर्षक कविता से हमें क्या संदेश मिलता है ?
(a) सांप्रदायिक सद्भावना का
(b) नैतिकता के आचरण का
(c) अपने कर्तव्यों के पालन का
(d) दूसरे के अभावों की पूर्ति करने का
उत्तर-
(d) दूसरे के अभावों की पूर्ति करने का
प्रश्न 38.
मनुष्य समुद्र को क्या दे पाता है ?
(a) श्रद्धा-भक्ति
(b) मान-सम्मान
(c) मूक प्रार्थना-निवेदन
(d) अस्थिर पद-चिह्न
उत्तर-
(d) अस्थिर पद-चिह्न
प्रश्न 39.
‘समुद्र’ किस कवि की रचना है ?
(a) सीताकांत महापात्र
(b) लीलाधर जगूड़ी
(c) पाब्लो नेरूदा
(d) महादेवी वर्मा
उत्तर-
(a) सीताकांत महापात्र
प्रश्न 40.
सीताकांत महापात्र को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(a) 1984 ई. में
(b) 1971 ई. में
(c) 1993 ई. में
(d) 1983 ई. में
उत्तर-
(c) 1993 ई. में
प्रश्न 41.
समुद्र ‘अबूझ भाषा’ में क्या कहता रहता है ?
(a) जितना चाहो ले जाओ
(b) जितना चाहो दे जाओ
(c) क्या दोगे?
(d) क्या बनाओगे?
उत्तर-
(a) जितना चाहो ले जाओ
प्रश्न 42.
‘समुद्र’ कविता में “चिर तृषित कौन है ?
(a) पहाड़
(b) नदी
(c) झरना
(d) मनुष्य
उत्तर-
(d) मनुष्य