Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 6 आ रही रवि के सवारी
प्रश्न 1.
हरिवंशराय बच्चन का जन्म कब हुआ था?
(a) 17 नवंबर 1907
(b) 27 नवंबर 1907
(c) 13 दिसंबर 1905
(d) 14 अगस्त 1997
उत्तर-
(b) 27 नवंबर 1907
प्रश्न 2.
उनका जन्म कहाँ हुआ था?
(a) इलाहाबाद
(b) नैनितालं
(c) प्रयाग
(d)फिरोजाबाद
उत्तर-
(a) इलाहाबाद
प्रश्न 3.
प्यार से ‘बच्चन’ नाम किसने दिया था ?
(a) माता-पिता
(b) भाई
(c) दोस्त
(d) बेटा
उत्तर-
(a) माता-पिता
प्रश्न 4.
बच्चन जी कुछ समय तक विश्वविद्यालय में किस पद पर रहे ?
(a) शिक्षक
(b) प्रधानध्यापक
(c) चपरासी
(d) किरानी
उत्तर-
(b) प्रधानध्यापक
प्रश्न 5.
भारतीय विदेशी सेवा के दौरान उन्होंने कई देशों का क्या किया ?
(a) विकास
(b) भ्रमण
(c) सहायता दिया
(d) आर्थिक स्थिति बदली
उत्तर-
(b) भ्रमण
प्रश्न 6.
बच्चन जी की कविताएँ कैसी है ?
(a) सहज
(b) संवेदनशील
(c) दोनों ही
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों ही
प्रश्न 7.
इनकी रचनाओं से कौन-सा स्पष्ट मिलता है ?
(a) व्यक्ति वेदना
(b) राष्ट्रचेतना
(c) जीवन दर्शन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 8.
बच्चन जी ने कौन-सी विश्लेषण वाली कविता लिखी?
(a) आत्म विश्लेषण
(b) बुटी विश्लेषण
(c) शाती विश्लेषण
(d) तर्क विश्लेषण
उत्तर-
(a) आत्म विश्लेषण
प्रश्न 9.
बच्चन जी ने कविता के अलावा किसकी आत्मकथा लिखी:
(a) अपनी
(b) दूसरों की
(c) माँ-माप
(d) भाई
उत्तर-
(a) अपनी
प्रश्न 10.
बच्चन जी की मृत्यु कब और कहाँ हुआ था?
(a) मुबई 2002 ई.
(b) मुंबई 2003 ई.
(c) मुंबई 2004 ई.
(d) पटना 2003 ई.
उत्तर-
(b) मुंबई 2003 ई.
प्रश्न 11.
मधुशाला के रचयिता कौन है ?
(a) हरिवंशराय बच्चन
(b) अमिताभ बच्चन
(c) जया बच्चन
(d) अभिषेक बच्चन
उत्तर-
(a) हरिवंशराय बच्चन
प्रश्न 12.
बच्चन जी कौन-से सम्मान से सम्मानित हुए हैं ?
(a) साहित्य अकादमी
(b) नेहरू पुरस्कार
(c) सरस्वती सम्मान
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 13.
“आ रही रवि की सवारी” कहाँ से ली गई है ? .
(a) निशा-निमंत्रण
(b) गोधूली
(c) पध
(d) उपनिषद
उत्तर-
(a) निशा-निमंत्रण
प्रश्न 14.
आ रही रवि की सवारी किसकी मृत्यु के बाद लिखी गई थी
(a) पलि
(b) पहली पत्नी
(c) पति
(d) बेटा
उत्तर-
(b) पहली पत्नी
प्रश्न 15.
बच्चन जी के प्रथम पत्नी का नाम क्या था?
(a) श्यामा देवी
(b) किला देवी
(c) गीता देवी
(d) बेबी देवी
उत्तर-
(a) श्यामा देवी
प्रश्न 16.
रात के राजा के रूप में कवि ने किसकी चर्चा की है ?
(a) रवि
(b) चन्द्रमा
(c) पक्षियों
(d) बादलों
उत्तर-
(b) चन्द्रमा
प्रश्न 17.
बंदी और चारण के रूप कवि ने किसे प्रस्तुत किया है ?
(a) पक्षियों
(b) चिड़ियों
(c) कुत्तों
(d) बाघों
उत्तर-
(a) पक्षियों
प्रश्न 18.
कौन-से अनुचरों ने सोने की पोशाक धारण कर ली है? ।
(a) बादल
(b) असमान
(c) पक्षियों
(d) चन्द्रमा
उत्तर-
(a) बादल
प्रश्न 19.
आ रही रवि की सवारी कैसी कविता है ?
(a) रूपक
(b) चित्रात्मक
(c) आशावादी
(d) प्रगतीवादी
उत्तर-
(a) रूपक
प्रश्न 20.
आ रही कवि की सवारी में किसका मानवीकरण किया गया है ?
(a) प्रकृति
(b) देश
(c) राज्य
(d) मानव
उत्तर-
(a) प्रकृति
प्रश्न 21.
हरिवंशराय बच्चन की सर्वाधिक चर्चित कृति कौन-सी है?
(a) मधुशाला
(b) मधुबाला
(c) यामनी
(d) एकांत संगीत
उत्तर-
(a) मधुशाला
प्रश्न 22.
कवि किसे देखकर ठिठक जाता है ?
(a) सूर्यस्त
(b) सूर्योदय
(c) दोपहर
(d) रात
उत्तर-
(b) सूर्योदय
प्रश्न 23.
आ रहा रवि की सवारी का केन्द्रीय भाव क्या है ?
(a) नयी संभावनाओं की तलाश
(b) प्राकृतिक दृश्य
(c) सुख-दुख का भाव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) नयी संभावनाओं की तलाश
प्रश्न 24.
‘आ रही रवि की सवारी’ किस कवि की रचना है?
(a) रैदास
(b) केदारनाथ अग्रवाल
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) राजेश जोशी
उत्तर-
(c) हरिवंशराय बच्चन
प्रश्न 25.
‘आ रही रवि की सवारी’ किस कविता-संग्रह से संकलित है ?
(a) मधुशाला
(b) निशा-निमंत्रण
(c) मधुबाला
(d) मिलन-यामिनी
उत्तर-
(b) निशा-निमंत्रण
प्रश्न 26.
सूर्योदय के समय आकाश का रंग कैसा होता है ?
(a) स्वर्णिम
(b) धुंधला
(c) दुधिया
(d) लाल
उत्तर-
(a) स्वर्णिम
प्रश्न 27.
राह में खड़ा भिखारी’ किसे कहा गया है ?
(a) सूर्य को
(b) रात को
(c) मध्याह्न को
(d) संध्या को
उत्तर-
(b) रात को
प्रश्न 28.
आ रही रवि की सवारी में किस राजा की सवारी निकली है ?
(a) चन्द्रमा राजा की
(b) इंद्र राजा की
(c) सूर्य राजा की
(d) प्रातः पवन राजा की
उत्तर-
(c) सूर्य राजा की
प्रश्न 29.
रवि-सवारी का पथ किससे सजा हुआ है ?
(a) रंगीन कपड़ों से
(b) कलि-कुसुमों से.
(c) कागज के रंगीन फूलों से
(d) सुंदर साज-सामानों से
उत्तर-
(b) कलि-कुसुमों से.
प्रश्न 30.
रवि-राजा का यशोगान कौन कर रहे हैं ?
(a) बंदी और चारण
(b) प्रात:काल में जगे नर-नारी
(c) आकाश में डूब रहे तारे
(d) पक्षी-वृंद
उत्तर-
(d) पक्षी-वृंद
प्रश्न 31.
यहाँ दुश्मनों की फौज के रूप में किसकी चर्चा की गई है ?
(a) भागते अंधकार-समूह की
(b) डूबते तारों के समूह की
(c) उल्लुओं के झुंड की
(d) बहुसंख्यक कौओं के जमायत की
उत्तर-
(b) डूबते तारों के समूह की
प्रश्न 32.
इस कविता में रात का राजा किसे कहा गया है ?
(a) उल्लुओं को
(b) सघन अंधकार को
(c) रात में घूमते मृगराज को
(d) चंद्रमा को
उत्तर-
(d) चंद्रमा को
प्रश्न 33.
“रवि की सवारी का सूर्य किसका प्रतीक है?
(a) तेज और पौरुष का
(b) कवि के. नवजीवन का
(c) नए युग के आगमन का
(d) राष्ट्र के मंगलमय भविष्य का
उत्तर-
(b) कवि के. नवजीवन का
प्रश्न 34.
बच्चन जी किस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे?
(a) साहित्य-अकादमी पुरस्कार
(b) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(c) साहित्य-शिखर पुरस्कार
(d) साहित्य-शिरोमणि पुरस्कार
उत्तर-
(a) साहित्य-अकादमी पुरस्कार