Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 1.
प्रतिध्वनि का कारण है।
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) ध्वनि का परावर्तन
(c) ध्वनि का टक्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) ध्वनि का परावर्तन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 2.
सितार का तार खींचने से तार में:
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है
(b) अनुदैर्घ्य तरंग उत्पन्न होती है ।
(c) किसी प्रकार की तरंग नहीं होती है ।
(d) दोनों प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती है
उत्तर-
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है

प्रश्न 3.
शीर्ष और समीप बाले गर्त के बीच की दूरीः
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है
(b) तरंगदैर्घ्य के बराबर होती है
(c) तरंगदैर्घ्य के दुगुनी होती है
उत्तर-
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है

प्रश्न 4.
एक तरंग के आवृत्ति 100 Hz है। आवर्तकाल का मानः
(a) 0.1 से है
(b) 0.01 से है
(c) 0.001 से. है
(d) 0.0001 से. है
उत्तर-
(b) 0.01 से है

प्रश्न 5.
वायु में ध्वनि-तरंगें :
(a) अनुदैर्घ्य होती है
(b) अनुप्रस्थ होती है
(c) अंशत: अनुप्रस्थ और अंशत: अनुदैर्घ्य होती है
(d) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्घ्य होती है
उत्तर-
(a) अनुदैर्घ्य होती है

प्रश्न 6.
आवृत्ति तथा आवर्तकाल का गुणनफल होता है:
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 8
उत्तर-
(a) 1

प्रश्न 7.
आवृत्ति v तथा तरंगदैर्घ्य 2 वाले तरंग की चाल v दी जाती है, संबंध-
(a) vank n λ से
(b) v = \(\frac{\lambda}{v}\) से
(c) v = v – λ से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) vank n λ से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 8.
श्रव्यता के पराम से कम आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) पराश्रव्य
(b) अवश्रव्य
(c) सोनार
(d) अनुरणन
उत्तर-
(b) अवश्रव्य

प्रश्न 9.
श्रव्यता के परास से अधिक आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) अवश्रव्य
(b) ध्वनि का तदंगदैर्घ्य
(c) पराश्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) पराश्रव्य

प्रश्न 10.
आवृत्ति का SI मात्रक है।
(a) हट्न
(b) मीटर
(c) सेकेण्ड
(d) मीटर/सेकेण्ड
उत्तर-
(a) हट्न

प्रश्न 11.
ध्वनि तरंग की आवृत्ति 200 Hz है तो आवर्तकाल है:
(a) 0.005 sec
(b) 0.05 sec
(c) 0.5sec
(d) 0.0005 sec
उत्तर-
(a) 0.005 sec

प्रश्न 12.
किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति 512 Hz है तथा तरंगदैर्घ्य 0.7 m है तो ध्वनि का वेग है
(a) 350 m/sec
(b) 400.2 m/sec
(c) 358.4m/sec
(d) 174.4 m/sec
उत्तर-
(c) 358.4m/sec

प्रश्न 13.
एक शांत जलाशय में कागज की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का टुकड़ा फेंक कर पानी में विक्षोभ उत्पन्न किया जाय तो क्या नाव:
(a) आगे बढ़ती जायेगी
(b) पीछे हटती जायेगी
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी
(d) अपने स्थान पर ऊपर-नीचे करती रहेगी
उत्तर-
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 14.
एक तरंग के आवर्तकाल का मान 0.01 सेकेण्ड है। तरंग की आवृत्ति है:
(a) 10 Hz
(b) 100 Hz
(c) 1000 Hz
(d) 1 Hz
उत्तर-
(b) 100 Hz

प्रश्न 15.
माध्यम A में स्वरित्र द्विभुज 60 सेमी तरंगदैर्ध्य की तरंग उत्पन्न करता है। माध्यम A में तरग का वेग 300 मी/से है। यदि माध्यम B में तरंग का वेग 450 मी/से हो तो स्वरित्र द्विभुज द्वारा माध्यम B में उत्पन्न तरंगों का तरंगदैर्घ्य होगाः
(a) 90 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 100 सेमी
(d) 50 सेमी
उत्तर-
(a) 90 सेमी

प्रश्न 16.
हवा में ध्वनि की चाल C0 और पानी में Cw हो, तो:
(a) C0 < Cw
(b) C0 = Cw
(c) Cw = C0
(d) C0 – \(\frac{1}{2}\) Cw
उत्तर-
(c) Cw = C0

प्रश्न 17.
हज मात्रक है।
(a) ऊर्जा है.
(b) आवृत्ति का
(c) आयाम का
(d) आवर्तकाल का
उत्तर-
(b) आवृत्ति का

प्रश्न 18.
अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न हो सकती है।
(a) केवल द्रव में
(b) केवल ठोसों में
(c) केवल द्रव और ठोसों में
(d) ठोस, द्रव और गैस तौनों में
उत्तर-
(b) केवल ठोसों में

प्रश्न 19.
वह तरंग जिसमें संपीडन और विरलन है, क्या है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
(c) प्रकाश तरंग
(d) जल तरंग
उत्तर-
(b) अनुदैर्घ्य तरंग

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 20.
20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की ध्वनि को कहते हैं:
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) पराश्रव्य तरंग

प्रश्न 21.
20 हज से 20000 हर्ट्ज आवृत्ति वाली ध्वनि को कहा जाता है।
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुश्रव्य तरंग
उत्तर-
(a) अव्य तरंग

प्रश्न 22.
ध्वनि है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(c) यत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग

प्रश्न 23.
प्रकाश है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग
(c) यांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग

प्रश्न 24.
माध्यम की जरूरत नहीं होती है।
(a) ध्वनि के संचरण के लिए
(b) प्रकाश के संचरण के लिए
(c) दोनों के संचरण के लिए
(d) किसी एक के संचरण के लिए
उत्तर-
(b) प्रकाश के संचरण के लिए

प्रश्न 25.
ध्वनि के संचरण की दिशा में 10 cm दूर के दो कण समान गत्यात्मक अवस्था में रहते हैं, ध्वनि का तरंगदैर्घ्य हो सकता है:
(a) 2 cm
(b) 5 cm
(c) 10 cm
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 26.
ध्वनि संचरण के बने दो संपीडनों के बीच की न्यूनतम दूरी है।
em ध्वनि तरंग का तरंगदैर्घ्य है:
(a) 3 cm
(b) 6 cm
(c) 9 cm
(d) 12 cm
उत्तर-
(b) 6 cm

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 27.
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि कम को कहते हैं:
(a) ध्वनि का तारत्व
(b) ध्वनि की तीव्रता
(c) पराध्वनि
(d) सोनार
उत्तर-
(b) ध्वनि की तीव्रता

प्रश्न 28.
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए मूल ध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के बीच समय का अंतराल कम-से-कम होना चाहिए:
(a) 2s
(b) 1s
(c) \(\frac{1}{15}\) 1s
(d) 0.2 s
उत्तर-
(c) \(\frac{1}{15}\) 1s

प्रश्न 29.
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई पड़ने के लिए ध्वनि का परावर्तन करनेवाली सतह को श्रोता से कम-से-कम कितनी दूर होना चाहिए?
(a) 1 m
(b) 11 m
(c) 1.1 m
(d) 110 m
उत्तर-
(b) 11 m

प्रश्न 30.
एक ध्वनि-स्रोत की आवृत्ति 10 kHz है। इसके द्वारा पानी में और हवा में उत्पन्न ध्वनि तरंगों की आवृत्तियाँ:
(a) वही होगी, जो ध्वनि-प्रोत की है
(b) इन माध्यमों से तरंगों के तरंगदैर्य पर निर्भर करेगा
(c) माध्यम के घनत्व पर निर्भर करेगा
(d) इन माध्यमों में तरंगों की चाल पर निर्भर करेगा
उत्तर-
(a) वही होगी, जो ध्वनि-प्रोत की है

प्रश्न 31.
एक स्टेथोस्कोप में, हृदय के धड़कन की ध्वनि स्टेथोस्कोप नली में गमन करती है।
(a) सोनिक बम जैसा
(b) एक सरल रेखा में
(c) नली में बारंबार परावर्तन द्वारा
(d) नौली में मुड़ जाने के कारण
उत्तर-
(c) नली में बारंबार परावर्तन द्वारा

प्रश्न 32.
किसी सभाभवन में जो ध्वनि-निर्बल वारंवार पारवर्तनों के कारण होता है, उसे कहते हैं:
(a) अनुरणन
(b) तीव्रता
(c) अवश्रव्य तरंगें
(d) पराध्वनि
उत्तर-
(a) अनुरणन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 33.
समुद्र के जल में छिपी वस्तुओं का पता लगाने में पराभव्य तरंगों का उपयोग किया जाता है। इस कार्य के लिए जिस तकनीक का व्यवहार किया जाता है, वह है:
(a) अल्ट्रोसोनोग्राफी
(b) इकोकार्डियोग्राफी
(c) सोनार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) सोनार

प्रश्न 34.
मानव कान का वह भाग जो एक द्रव से भरा रहता है, वह है:
(a) कर्णवर्त
(b) मुग्दरक
(c) कर्ण पल्लव
(d) निहाई
उत्तर-
(a) कर्णवर्त

प्रश्न 35.
तरंग का एक तरीका है:
(a) ऊर्जा संचरण का
(b) मात्रा संचरण का
(c) संवेग संचरण का
(d) उपरोक्त तीनों का
उत्तर-
(a) ऊर्जा संचरण का

प्रश्न 36.
यदि तरंग का वेग, v तरंग की आवृत्ति तथा . तरंग का तरंगदैर्घ्य हो तो
(a) C = n λ
(b) C = \(\frac{n}{\lambda}\)
(c) C = n – λ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) C = n – λ

प्रश्न 37.
20 हज से कम आवृत्ति के ध्वनि तरंग को कहते हैं:
(a) श्रव्य तरंग
(b) पराम्रव्य तरंग
(c) अवनव्य तरंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) अवनव्य तरंग

प्रश्न 38.
यदि ध्वनि का आपतन कोण और परावर्तक कोण हो, तोः
(a) θ = 2∅
(b) θ = ∅
(c) θ = 3∅
(d) θ = ∅ + 1
उत्तर-
(b) θ = ∅

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 39.
ध्वनि का परावर्तन होता है:
(a) रूखहे सतह से
(b) चिकने सतह से
(c) पानी की सतह से
(d) उपरोक्त सभी से
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी से

प्रश्न 40.
ध्वनि के बहुल परावर्तन पर काम करने वाली युक्ति है:
(a) स्टेथोस्कोप
(b) मेगाफोन
(c) शहनाई
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 41.
ध्वनि की तीव्रता की इकाई है।
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि 1
उत्तर-
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि 2

प्रश्न 42.
अनुदैर्ध्य तरंग के माध्यम से कानों के कंपन की दिशा होती है।
(a) तरंग के संचरण की दिशा में
(b) तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत् तल में
(c) तरंग के संचरण की दिशा से 45° पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) तरंग के संचरण की दिशा में

प्रश्न 43.
शेर की दहाड़ से मच्छर की ध्वनि को अधिक है।
(a) तारत्व
(b) तीव्रता
(c) प्रबलता
(d) गुणता
उत्तर-
(a) तारत्व

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 44.
हवा में ध्वनि की आवृत्ति 500 हट्ज है। यह ध्वनि पानी में प्रवेश करता है। पानी में इसकी आवृत्ति होगी:
(a) 500 हर्ट्ज
(b) 500 इन से अधिक
(c) 500 हर्ट्ज़ से कम
(d)1500 हट्न
उत्तर-
(a) 500 हर्ट्ज

प्रश्न 45.
512 Hz आवृत्ति का एक स्वरित द्विभुज 0.7 मी तरंगदैर्घ्य का तरंग हवा में उत्पन्न करता है। हवा में ध्वनि का वेगः
(a) 358.4 मी/से
(b) 400.2 मी/से
(c) 716.2 मी/से
(d) 174.4 मी/से
उत्तर-
(a) 358.4 मी/से

प्रश्न 46.
अनुप्रस्थ ध्वनि तरंग गति नहीं कर सकती है।
(a) लोहे की छह में
(b) हाइड्रोजन गैस में
(c) एक तीन हुई नाइलोन की डोरी में
(d) स्नेहक तेल में
उत्तर-
(d) स्नेहक तेल में

प्रश्न 47.
अनुप्रस्थ तरंग की विशेषता यह है कि जिसमें:
(a) कण कम्पन नहीं करते
(b) कण तरंग के साथ चलते हैं
(c) कर्णों का कम्पन तरंग की दिशा में लम्बवत् होता है
उत्तर-
(c) कर्णों का कम्पन तरंग की दिशा में लम्बवत् होता है

प्रश्न 48.
किसी पुरुष के स्वर की आवृत्ति 400 प्रति से तथा उत्पन्न ध्वनि तरंग की लम्बाई एक मीटर है। यदि किसी महिला के स्वर की तरंगदैर्घ्य 80 सेमी हो, तो उसके स्वर की आवृत्ति क्या होगी?
(a) 400
(b) 500
(c) 300
(d) 600
उत्तर-
(b) 500

प्रश्न 49.
तरंग स्थानान्तरित करता है x को एक जगह से दूसरी जगह तब x हो सकता है:
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) कर्जा
उत्तर-
(d) कर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 50.
यदि एक पत्ती का आवर्तकाल एक सेकेण्ड का दो सौयाँ भाग हो तो उसकी आवृत्तिः
(a) 500 प्रति से होगी
(b) 400 प्रति से होगी
(c) 100 प्रति से होगी
(d) 200 प्रति से होगी
उत्तर-
(d) 200 प्रति से होगी

प्रश्न 51.
एक नाव खड़ी है जिससे तरंग की कोई शीर्ष टकराता है। दो लगातार शीर्षों के बीच की दूरी 100 मी है और तरंग का वेग 25 मी/से है। प्रायः कब शीर्ष नाव तक पहुंचेगा?
(a) 2500 से
(b) 75 से
(c) 4 से
(d) 0.25 से
उत्तर-
(c) 4 से

प्रश्न 52.
श्रव्य आवृत्ति परास हैः
(a) 50 Hz से 50 kHz
(b) 20 Hz से 20 kHz
(c) 10 Hz से 100 kHz
(d) 5 Hz से 50 Hz
उत्तर-
(b) 20 Hz से 20 kHz

प्रश्न 53.
ध्वनि का वेग ठोस में Cs द्रव में C1 और गैस में Cg है, तो:
(a) Cs > C1 > Cg
(b) Cs = Cg = C1
(c) Cs < C1 < Cg
(d) Cs = C1 > Cg
उत्तर-
(a) Cs > C1 > Cg

प्रश्न 54.
माध्यम के विरल होने पर ध्वनि की तीव्रता :
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) 0.1 गुणा हो जाती है
उत्तर-
(a) घटती है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 55.
ध्वनि की चाल से अधिक चाल से चलती वस्तु को कहा जाता है।
(a) पराध्वनिक वस्तु
(b) अध्वनिक वस्तु
(c) पराश्रव्य वस्तु
(d) अवश्रव्य वस्तु
उत्तर-
(a) पराध्वनिक वस्तु

प्रश्न 56.
प्रघाती तरंग पैदा करता है।
(a) पराश्रव्य ध्वनि
(b) अवश्रव्य ध्वनि
(c) पराध्वनिक वस्तु
(d) सभी
उत्तर-
(a) पराश्रव्य ध्वनि

प्रश्न 57.
एक सेकंड में संपीडन विरलन के 1000 युग्म पैदा करने वाले ध्वनि स्रोत की आवृत्ति है:
(a) 1000 Hz
(b) 2000 Hz
(c) 500 Hz
(d) 1500 Hz
उत्तर-
(a) 1000 Hz

प्रश्न 58.
सबसे कम आवृत्ति के पराश्रव्य ध्वनि का तरंगदैर्घ्य है।
(a) 1.65 cm
(b) 50 cm
(c) 165 cm
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1.65 cm

प्रश्न 59.
5 x 108 Hz आवृत्ति वाले पराश्रव्य ध्वनि का तरंगदैर्ध्य है:
(a) 6.6 x 10-7 m
(b) 66 m
(c) 6.6 x 10-3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 6.6 x 10-7 m

प्रश्न 60.
पराश्रव्य तरंग का उपयोग होता है:
(a) 50 NAR में
(b) तोप में
(c) TV में
(d) सभी में
उत्तर-
(a) 50 NAR में

प्रश्न 61.
धातु के भारी रचना के अन्दर टूट का पता लगाने में उपयोग होता
(a) पराश्रव्य तरंगों का
(b) अवश्रव्य तरंगों का
(c) श्रव्य तरंगों का
(d) सभी
उत्तर-
(a) पराश्रव्य तरंगों का

प्रश्न 62.
पराश्रव्य तरंग के द्वारा हृदय की धड़कन का ग्राफ बनाने वाला यंत्र , को कहा जाता है:
(a) इको कार्डियोग्राफी
(b) वीडियोग्राफी
(c) सोनोग्राफी
(d) रेडियोग्राफी
उत्तर-
(a) इको कार्डियोग्राफी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 63.
पित्ताशय तथा गुर्दे की पथरी का पता लगाने में उपयोग किया जाता
(a) पराध्वनि संसूचक का
(b) TV का
(c) रेडियो का
(d) सभी का
उत्तर-
(a) पराध्वनि संसूचक का

प्रश्न 64.
समान आयाम और समान आवृत्ति की दो प्वनि को भिन्न होने का कारण है, इनकाः
(a) तरंगदेय
(b) वेग
(c) तरंग स्वरूप
(d) सभी
उत्तर-
(c) तरंग स्वरूप

प्रश्न 65.
आवृत्ति बढ़ाने से ध्वनि का तारत्व:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अचर रहता है
(d) दुगुना हो जाता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 66.
सभागार में परदे टांगकर घटाया जाता है:
(a) अनुरणन काल
(b) ध्वनि की गुणता
(c) ध्वनि की आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अनुरणन काल

प्रश्न 67.
किसी कमरे में स्वनि स्रोत के बंद हो जाने के बाद भी सुनाई पड़ने … लायक तीव्रता बने रहने को कहा जाता है:
(a) बहुल परिवर्तन
(b) विवर्तन
(c) अनुरणन
(d) एकल परिवर्तन
उत्तर-
(c) अनुरणन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 68.
एक आदमी को अपनी आवाज की प्रतिष्वनि सुनने के लिए ध्वनि के परावर्तक सतह से इसकी दूरी कम-से-कम होनी चाहिए:
(a) 30 m
(b) 16.5 m
(c) 5 m
(d) 2 m
उत्तर-
(b) 16.5 m

प्रश्न 69.
ध्वनि के बहुल परावर्तन का उपयोग होता है:
(a) मेगाफोन में
(b) कर्णतूर्य में
(c) लाउडस्पीकर में
(d) सभी में
उत्तर-
(d) सभी में

प्रश्न 70.
ध्वनि संचरण में बने एक संपीडन और इसके पास के विरलन के बीच की दूरी 3 cm प्वनि तरंग का तरंगदैर्ध्य है।
(a) 3 cm
(b) 6c m
(c) 1.5 cm
(d) 9 m
उत्तर-
(b) 6c m

प्रश्न 71.
श्रव्य ध्वनि की चाल 330 m/s है। पराभव्य ध्वनि की चाल होगी:
(a) 660 ms-1
(b) 330 ms-1 से अधिक
(c) 330 ms-1
(d) 115.cm-1
उत्तर-
(c) 330 ms-1

प्रश्न 72.
एक लम्बी कमानी क्षैतिज दिशा में टांग कर रखी गई है। इसके एक छोर को इसकी लम्बाई की ओर धक्का देने से कमानी में संचरित होगा:
(a) अनुदैव्यं तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) अर्धप्रस्थ तरंग
(d) प्रकाश तरंग
उत्तर-
(a) अनुदैव्यं तरंग

प्रश्न 73.
प्वनि स्रोत की आवृत्ति बढ़ाने से बढ़ेगा ध्वनि काः
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) वेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 74.
दो प्वनि स्रोत A और B के कंपन की आवृत्ति के क्रमशः 400 Hz और 800 Hz दोनों से पैदा ध्वनि के तरंगदैर्ध्य का अनुपात होगाः
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 11 : 12
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 2 : 1

प्रश्न 75.
एक यांत्रिक तरंग पूरब की तरफ जा रही है। माध्यम के कण उत्तर दिशा में कम्पन कर रहे हैं। यह तरंग है।
(a) अनुदैर्घ्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अर्धअनुप्रस्थ
(d) अर्धअनुदैर्घ्य
उत्तर-
(b) अनुप्रस्थ

प्रश्न 76.
एकल विक्षोभ के संचरण को कहा जाता है।
(a) तरंग
(b) स्पंद
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) स्पंद

प्रश्न 77.
तरंग के द्वारा संचारित होता है:
(a) कर्जा
(b) संवेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 78.
तने धागे में संचरित हो सकता है।
(a) अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अनुप्रस्थ तरंग

प्रश्न 79.
मानव कर्ण का श्रवण सातव्य है:
(a) 1 सेकंड
(b) 0.1 सेकंड
(c) 0.01 सेकंड
(d) 0.6 सेकंड
उत्तर-
(b) 0.1 सेकंड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

Leave a Comment

error: Content is protected !!