Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 1.
1kg बराबर होता है:
(a) 10kg के
(b) 50g के
(c) 100g के
(d) 1000g के
उत्तर-
(d) 1000g के

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 2.
मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है:
(a) गणना की
(b) बदलने की
(c) तुलना करने की
(d) अंतर स्पष्ट करने की
उत्तर-
(c) तुलना करने की

प्रश्न 3.
किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है।
(a) मानक
(b) संख्यांक
(c) मात्रक और संख्यांक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) मात्रक और संख्यांक दोनों

प्रश्न 4.
यदि इकाई का आकार दुगुना कर दिया जाए तो राशि के माप का मान हो जायगाः
(a) दोगुना
(b) आधा
(c) तिगुना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) आधा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 5.
10kg m2s-2 का मान g cm2s-2 में होगाः
(a) 106
(b) 108
(c) 109
(d) 1010
उत्तर-
(b) 108

प्रश्न 6.
4 नैनोग्राम का किलोग्राम में मान होगा:
(a) 4 x 10-22
(b) 4 x 10-2
(c) 4 x 10-6
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 4 x 10-22

प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन मूल राशि है?
(a) लम्बाई, बल, समय
(b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय
(c) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई
(d) द्रव्यमान, वेग, दाब
उत्तर-
(b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय

प्रश्न 8.
इनमें कौन मूल राशि नहीं है?
(a) द्रव्यमान
(b) बल
(c) समय
(d) विद्युत धारा
उत्तर-
(b) बल

प्रश्न 9.
1kg m-3 बराबर है।
(a) 1 g cm-3
(b) 103 g cm-3
(c) 10-3 cm-3
(d) 10-2 gcm-3
उत्तर-
(c) 10-3 cm-3

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 10.
किसी वस्तु का ताप 100c है तब इसका मान केल्विन (K) में
(a) 273 K
(b) 100 K
(c) 373 K
(d) 173 K
उत्तर-
(c) 373 K

प्रश्न 11.
1nano metre (1nm) बराबर होगा:
(a) 10-6 m
(b) 10-3 m
(e) 10-9 m
(d) 10-12 m
उत्तर-
(c) 10-9 m

प्रश्न 12.
क्षेत्रफल का Sमात्रक है।
(a) metre2
(b) metres3
(c) metre
(d) centimetres3
उत्तर-
(a) metre2

प्रश्न 13.
घनत्व का SIमात्रक है:
(a) kgm-3
(b) kgm-2
(c) gram cm-3
(d) kgm
उत्तर-
(a) kgm-3

प्रश्न 14.
Sमात्रक (SI units) में कितने आधारी मात्रक हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) नौ
(d) सात
उत्तर-
(d) सात

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 15.
इनमें कौन आधारी राशि नहीं है?
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) समय
(d) विद्युत-धारा
उत्तर-
(b) वेग

प्रश्न 16.
ज्योति तीव्रता का मात्रक है।
(a) कण्डेला (cd)
(b) रेडियन (rad.)
(c) स्टेडियन (sr)
(d) एम्पियर (A)
उत्तर-
(a) कण्डेला (od)

प्रश्न 17.
Jamu बराबर होता है ।
(a) 1.66 x 10-27 kg
(b) 10-10 kg
(c) 10-4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1.66 x 10-27 kg

प्रश्न 18.
पारसेक (Parsec) इकाई है:
(a) समय का
(b) वेग का
(c) लम्बाई का
(d) मात्रा का
उत्तर-
(c) लम्बाई का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 19.
प्रकाश वर्ष इकाई है:
(a) समय का
(b) मात्रा का
(c) दूरी का
(d) वेग का
उत्तर-
(c) दूरी का

प्रश्न 20.
समतल कोण अनुपात है दो:
(a) दूरियों का
(b) क्षेत्रफलों का
(c) मात्राओं का
(d) समयान्तरालों का
उत्तर-
(a) दूरियों का

प्रश्न 21.
10 मेगावॉट बराबर है:
(a) 107 वॉट
(b) 103 वॉट
(c) 1010 वॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 107 वॉट

प्रश्न 22.
यदि A सेकंड x गुणा है नैनोसेकंड का तो x का मान है:
(a) 1015
(b) 106
(c) 107
(d) 1018
उत्तर-
(a) 1015

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 23.
फर्मी इकाई है:
(a) लम्बाई की
(b) मात्रा को
(c) समय की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) लम्बाई की

प्रश्न 24.
माइक्रॉन इकाई है।
(a) मात्रा की
(b) लम्बाई की
(c) समय की
(d) ऊर्जा की
उत्तर-
(b) लम्बाई की

प्रश्न 25.
1एंगस्टूम बराबर होता है।
(a) 100 पिकोमीटर
(b) 1/10 नैनोमीटर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 26.
भारतवर्ष में मापों की राष्ट्रीय मानकों का रख-रखाव करने वाली संस्था का नाम संक्षिप्त रूप में क्या है?
(a) NMI
(b) NSI
(c) ZSI
(d) NPL
उत्तर-
(b) NSI

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 27.
फुट (Foot) किस पद्धति में लम्बाई का मात्रक है?
(a) FPS पद्धति
(b) CGs पद्धति
(e) मोटरिक पद्धति
(d) SI पद्धति
उत्तर-
(a) FPS पद्धति

प्रश्न 28.
ताप का SI मात्रक है?
(a) डिग्री सेल्सियस (°C)
(b) केल्विन (K)
(c) डिग्री फारेनहाइट (°F)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) केल्विन (K)

प्रश्न 29.
SI पद्धति में विद्युत आवेश एकः
(a) आधारी राशि है
(b) व्युत्पन्न राशि है
(c) कुछ भी हो सकता है
(d) इनमें से कोई नौं
उत्तर-
(c) कुछ भी हो सकता है

प्रश्न 30.
किसी रेखाखण्ड को पैमाने द्वारा मापा गया। रेखाखण्ड का एक सिरा पैमाने पर 1.3 cm अंक के संपाती था। दूसरा सिरा 7.2cm अंक के संपाती था। रेखाखण्ड की लम्बाई है:
(a) 1.3 cm
(b) 7.2 cm
(c) 8.5 cm
(d) 5.9 cm
उत्तर-
(d) 5.9 cm

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में से कौन SI मात्रक नहीं है?
(a) मीटर
(b) पौंड
(c) किलोग्राम
(d) सेकंड
उत्तर-
(b) पौंड

प्रश्न 32.
न्यूटन इकाई है।
(a) SI पद्धति में बल का
(b) C.G.S. पद्धति में बल का
(c) S.I. पद्धति में शक्ति का
(d) C.G.S. पद्धति में शक्ति का
उत्तर-
(a) SI पद्धति में बल का

प्रश्न 33.
SI पद्धति में जूल है:
(a) मूल इकाई
(b) व्युत्पन्न इकाई
(c) अर्धमूल इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) व्युत्पन्न इकाई

प्रश्न 34.
रेडियन इकाई है:
(a) समतल कोण का
(b) घनकोण का
(e) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) समतल कोण का

प्रश्न 35.
पृथ्वी की मात्रा है:
(a) 6 x 1024 kg
(b) 1020 kg
(c) 4 x 1026 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 6 x 1024 kg

प्रश्न 36.
यदि किसी विलयन का द्रव्यमान 10 m है तो यह निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(a) 10-6 g
(b) 1022 g
(c) 10-9 g
(d) 10-3 g
उत्तर-
(d) 10-3 g

प्रश्न 37.
प्रकाश का वेग 3 x 108 ms-1 है। 3 cm की दूरी तय करने में प्रकाश को लगेगा:
(a) 10-6 s
(b) 10-10 s
(c) 10-12 s
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 10-10 s

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

Leave a Comment

error: Content is protected !!