Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi
प्रश्न 1.
भौगोलिक खोजों के परिणामस्वरूप किस वर्ग को सबसे अधिक फायदा हुआ?
(a) शासक वर्ग
(b) व्यापारी वर्ग
(c) सैनिक वर्ग
(d) कृषक वर्ग
उत्तर-
(b) व्यापारी वर्ग
प्रश्न 2.
मार्टिन लूथर कहाँ का रहने वाला था ?
(a) इटली का
(b) जर्मनी का
(c) फ्रांस का
(d) पुर्तगाल का
उत्तर-
(b) जर्मनी का
प्रश्न 3.
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था ?
(a) पेरिस की संधि
(b) बोस्टन की पार्टी
(c) क्यूबेक एक्ट
(d) स्टंप एक्ट .
उत्तर-
(b) बोस्टन की पार्टी
प्रश्न 4.
“सवाधीनता के पुत्र-पुत्रियाँ” नामक संस्था स्थापित की गई
(a) ब्रिटेन की रक्तहीन क्रांति के दौरान
(b) फ्रांस की क्रांति के दौरान
(c) अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान
(d) जर्मनी के एकीकरण के दौरान
उत्तर-
(d) जर्मनी के एकीकरण के दौरान
प्रश्न 5.
फ्रांस की राजक्रांति किस ई. में हुई ?
(a) 1776
(b) 1789
(c) 1776
(d) 1832
उत्तर-
(b) 1789
प्रश्न 6.
बैस्टिल का पतन कब हुआ?
(a) 5 मई, 1789
(b) 20 जून, 1789
(c) 14 जुलाई, 1789
(d) 27 अगस्त, 1789
उत्तर-
(c) 14 जुलाई, 1789
प्रश्न 7.
प्रथम विश्वयुद्ध कब आरंभ हुआ?
(a) 1941 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1950 ई.
(d) 1914 ई.
उत्तर-
(d) 1914 ई.
प्रश्न 8.
प्रथम विश्वयुद्ध में किसकी हार हुई?
(a) अमेरिका की
(b) जर्मनी की
(c) रूस की
(d) इंग्लैंड की
उत्तर-
(b) जर्मनी की
प्रश्न 9.
1917 ई. में कौन देश प्रथम विश्वयुद्ध से अलग हो गया ?
(a) रूस
(b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी |
उत्तर-
(a) रूस
प्रश्न 10.
नाजीवादी किस सिद्धांत का विरोधी था ?
(a) उग्र राष्ट्रवाद का
(b) सैनिकवाद का
(c) समाजवाद का
(d) पूँजीवाद का
उत्तर-
(c) समाजवाद का
प्रश्न 11.
नाजी पार्टी का संबंध किस देश से था?
(a) जर्मनी से
(b) इटली से
(c) रूस से
(d) इंग्लैंड से
उत्तर-
(a) जर्मनी से
प्रश्न 12.
‘सरहुल’ पर्व कौन मानते हैं ?
(a) ओरांव
(b) कोल
(c) मीणा.
(d) मुंडा
उत्तर-
(d) मुंडा
प्रश्न 13.
दामिन-ई-कोह किस जनजाति का इलाका था?
(a) कोल
(b) संथाल
(c) भील
(d) मुडा
उत्तर-
(b) संथाल
प्रश्न 14.
भारत की स्थलीय सीमारेखा तटीय सीमा रेखा से बड़ी है लगभग
(a) आधी
(b) दुगुनी
(c) तिगुनी
(d) चौगुनी
उत्तर-
(b) दुगुनी
प्रश्न 15.
भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है
(a) रेडक्लिफ लाइन
(b) मैकमोहन लाइन
(c) ग्रीनवीच लाइन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) मैकमोहन लाइन
प्रश्न 16.
कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-
(b) महाराष्ट्र
प्रश्न 17.
लक्षद्वीप कहाँ स्थित है ?
(a) अरब सागर में
(b) बंगाल की खाड़ी में
(c) हिन्द महासागर में
(d) पाक का मुहाना में
उत्तर-
(a) अरब सागर में
प्रश्न 18.
श्रीलंका और भारत के बीच कौन द्वीप स्थित है ?
(a) एलीफेंटा
(b) निकोबार
(c) रामेश्वरम्
(d) पेम्बन
उत्तर-
(d) पेम्बन
प्रश्न 19.
लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखंड
उत्तर-
(c) बिहार
प्रश्न 20.
निम्न में से कौन लवणीय झील है ?
(a) वूलर
(b) डल
(c) सांभर
(d) गोविन्दसागर
उत्तर-
(c) सांभर
प्रश्न 21.
जाड़े में सबसे ज्यादा ठंडा कहाँ पड़ता है ?
(a) गुलमर्ग
(b) पहलगाँव
(c) खिलनमर्ग
(d) जम्मू
उत्तर-
(c) खिलनमर्ग
प्रश्न 22.
भारत में जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
(a) 1982
(b) 1972
(c) 1992
(d) 1985
उत्तर-
(b) 1972
प्रश्न 23.
भरतपुर पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पटना
उत्तर-
(c) राजस्थान
प्रश्न 24.
भारत में कितने प्रकार की वनस्पति प्रजातियाँ पायी जाती हैं ?
(a) 89000
(b) 47000
(c) 95000
(d) 85000
उत्तर-
(b) 47000
प्रश्न 25.
कौन-सी मापक विधि सर्वाधिक मान्य है ?
(a) प्रकथन
(b) निरूपक भिन्न
(c) आलेख
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(b) निरूपक भिन्न
प्रश्न 26.
मापनी में हर व्यक्त करता है
(a) धरातल की दूरी
(b) मानचित्र पर दूरी
(c) दोनों दूरियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) धरातल की दूरी
प्रश्न 27.
भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तर-
(d) केरल
प्रश्न 28.
भारत की औसत आयु संरचना क्या है ?
(a) 64.6 वर्ष
(b) 81.6 वर्ष
(c) 64.9 वर्ष
(d) 70.2 वर्ष
उत्तर-
(a) 64.6 वर्ष
प्रश्न 29.
लोकतंत्र के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) लोकतत्रं में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है।
(b) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है
(c) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती है
(d) लोकतंत्र में चुने हुए नेताओं को ही देश पर शासन का अधिकार होता है
उत्तर-
(c) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती है
प्रश्न 30.
इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद मिलती है?
(a) विदेशी लोकतांत्रिक शासन का आक्रमण
(b) सैनिक तख्ता-पलट
(c) प्रेस पर प्रतिबंध
(d) लोगों का संघर्ष
उत्तर-
(d) लोगों का संघर्ष
प्रश्न 31.
इनमें से कौन लोकतंत्र के लिए आवश्यक नहीं है?
(a) लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार हो
(b) चुनाव निष्पक्ष हो
(c) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो
(d) सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में लोगों की भागीदारी हो
उत्तर-
(c) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो
प्रश्न 32.
आज दुनिया में सबसे बेहतर शासन किसे माना जाता है?
(a) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को
(b) सैनिक शासन व्यवस्था को
(c) कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था को
(d) राजशाही शासन व्यवस्था को
उत्तर-
(a) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को
प्रश्न 33.
दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक संविधान बनाने में इनमें कौन-सा टकराव सबसे महत्त्वपूर्ण था
(a) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देशों का
(b) स्त्रियों और पुरुषों का
(c) गोरे अल्पसंख्यक और अश्वेत बहुसंख्यकों का
(d) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का |
उत्तर-
(d) रंगीन चमड़ी वाले बहुसंख्यकों और अश्वेत अल्पसंख्यकों का |
प्रश्न 34.
लोकतांत्रिक संविधान में कौन-सा प्रावधान नहीं रहता?
(a) शासन प्रमुख के अधिकार
(b) शासन प्रमुख का नाम
(c) विधायिका के अधिकार
(d) देश का नाम
उत्तर-
(b) शासन प्रमुख का नाम
प्रश्न 35.
चुनाव क्यों जरूरी है ? इस बारे में कौन-सा वाक्य सही नहीं है?
(a) लोग चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं
(b) चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान करता है
(c) चुनाव लोगों की आकांक्षाओं को फलीभूत होने का अवसर प्रदान करता है
(d) चुनाव न्यायपालिका के कामकाज में हस्तक्षेप करने का अवसर प्रदान करता है
उत्तर-
(d) चुनाव न्यायपालिका के कामकाज में हस्तक्षेप करने का अवसर प्रदान करता है
प्रश्न 36.
भारत के चुनाव लोकतांत्रिक हैं, यह बताने के लिए इनमें से कौन-सा वाक्य उपर्युक्त कारण नहीं देता?
(a) भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा मतदाता है
(b) भारत में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष है
(c) भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यकित मतदाता है
(d) भारत में चुनाव हारने वाली पार्टियाँ जनादेश को स्वीकार कर लेती है
उत्तर-
(a) भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा मतदाता है
प्रश्न 37.
अगर आपको भारत का राष्ट्रपति गुना जाए तो आप निम्नलिखित में से कौन-सा फैसला खुद कर सकते हैं?
(a) अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन सकते हैं (विशेष . परिस्थिति में)
(b) लोकसभा में बहुमत वाले प्रधानमंत्री को उसके पद से हटा सकते
(c) दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक पर पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं
(d) मंत्रिपरिषद् में अपनी पसंद के नेताओं का चयन कर सकते हैं
उत्तर-
(a) अपनी पसंद के व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुन सकते हैं (विशेष . परिस्थिति में)
प्रश्न 38.
निम्नांकित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का एक प्रधान हिस्सा है?
(a) गृहमंत्री
(b) जिलाधीश
(c) पुलिस महानिदेशक
(d) गृह मंत्रालय का सचिव
उत्तर-
(d) गृह मंत्रालय का सचिव
प्रश्न 39.
निम्नांकित राजनैतिक संस्थाओं में से कौन-सी संस्था देश के वर्तमान कानून में संशोधन कर सकती है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद
उत्तर-
(d) संसद
प्रश्न 40.
निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) विदेश में घूमने का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) विदेश में घूमने का अधिकार
प्रश्न 41.
मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय
उत्तर-
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय
प्रश्न 42.
भारत में सबसे पहले किस राजनेता ने मौलिक अधिकारों पर सवाल उठाया?
(a) लाला लाजपत राय ने
(b) बाल गंगाधर तिलक ने
(c) विपिनचंद्र पाल ने
(d) सुभाषचंद्र बोस ने ।
उत्तर-
(b) बाल गंगाधर तिलक ने
प्रश्न 43.
समता के अधिकार का उल्लेख भारतीय संविधान के किस ‘अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद 19-22 में
(b) अनुच्छेद 14-18 में
(c) अनुच्छेद 352 में
(d) अनुच्छेद 370 में ।
उत्तर-
(b) अनुच्छेद 14-18 में
प्रश्न 44.
पूँजीगत वस्तुएँ निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(a) मशीनें
(b) हल
(c) ट्रैक्टर
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी
प्रश्न 45.
मानव संसाधन के रूप में जाना जाता है
(a) मानवीय पूँजी
(b) साधन
(c) उत्पादक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मानवीय पूँजी
प्रश्न 46.
बिहार का 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व है
(a) 1102
(b) 1103
(c) 1105
(d) 1000
उत्तर-
(a) 1102
प्रश्न 47.
काम के बदले अनाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष हुई ?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2007
उत्तर-
(a) वर्ष 2004
प्रश्न 48.
संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना लागू हुई है
(a) सितंबर 2001 में
(b) सितंबर 2003 में
(c) अप्रैल 2004 में
(d) अप्रैल 2005 में
उत्तर-
(a) सितंबर 2001 में
प्रश्न 49.
बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाती है
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) अदृश्य बेरोजगारी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) (a) एवं (b) दोनों
प्रश्न 50.
खाद्य सुरक्षा का अभिप्राय है
(a) खाद्यान्न की उपलब्धता
(b) खाद्यान्न तक लोगों की पहुँच
(c) खाद्यान्न क्रय करने की क्षमता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी