Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Text Book Questions and Answers.

BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

Bihar Board Class 10 Maths सांख्यिकी Ex 14.1

प्रश्न 1.
विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा अपने पर्यावरण संचेतना अभियान के अन्तर्गत एक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने एक मौहल्ले के 20 घरों में लगे हुए पौधों से सम्बन्धित निम्नलिखित आँकड़े एकत्रित किए। प्रति घर माध्य पौधों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q1
माध्य ज्ञात करने के लिए आपने किस विधि का प्रयोग किया और क्यों?
हल
हम आँकड़ों का माध्य प्रत्यक्ष (सरल)विधि से ज्ञात करेंगे क्योंकि अंक छोटे (कम) हैं।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q1.1
अतः प्रति घर में पौधों की औसत संख्या = 8.1 पौधे। यहाँ xi व fi के मान अत्यधिक कम होने के कारण प्रत्यक्ष विधि का प्रयोग किया गया है।

प्रश्न 2.
किसी फैक्टरी के 50 श्रमिकों की दैनिक मजदूरी के निम्नलिखित बंटन पर विचार कीजिए:
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q2
एक उपयुक्त विधि का प्रयोग करते हुए, इस फैक्टरी के श्रमिकों की माध्य दैनिक मजदूरी ज्ञात कीजिए।
हल
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q2.1
अतः श्रमिकों की माध्य दैनिक मजदूरी = ₹ 145.20

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

प्रश्न 3.
निम्नलिखित बंटन एक मौहल्ले के बच्चों के दैनिक जेब खर्च दर्शाता है। माध्य जेब खर्च ₹ 18 है। लुप्त बारम्बारता f ज्ञात कीजिए:
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q3
हल
पहले दिए गए बंटन से औसत जेब खर्च निकाला जाएगा, तब गणना किए गए जेब खर्च और प्रश्न में दिए गए जेब खर्च में समानता स्थापित कर f का मान ज्ञात किया जा सकता है।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q3.1
⇒ 792 + 18f = 752 + 20f
⇒ 2f = (792 – 752)
⇒ 2f = 40
⇒ f = 20
अतः लुप्त बारम्बारता f = 20

प्रश्न 4.
किसी अस्पताल में, एक डॉक्टर द्वारा 30 महिलाओं की जाँच की गई और उनके हृदय स्पन्दन (beat) की प्रति मिनट संख्या नोट करके नीचे दर्शाए अनुसार संक्षिप्त रूप में लिखी गई। एक उपयुक्त विधि चुनते हुए, इन महिलाओं के हृदय स्पन्दन की प्रति मिनट माध्य संख्या ज्ञात कीजिए :
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q4
हल
यहाँ दिए गए वर्गों (65 – 68), (68 – 71),…….. के मध्य बिन्दु क्रमश: 66.5, 69.5, …… इत्यादि हैं; अतः विचलन विधि का प्रयोग उपयुक्त हैं।
प्रति मिनट हृदय स्पन्दन के माध्य हेतु गणना सारणी
माना स्पन्दन का कल्पित माध्य, A = 75.5 है।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q4.1
अत: महिलाओं के प्रति मिनट माध्य हृदय स्पन्दन की संख्या = 75.9

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

प्रश्न 5.
किसी फुटकर बाजार में, फल विक्रेता पेटियों में रखे आम बेच रहे थे। इन पेटियों में आमों की संख्याएँ भिन्न-भिन्न थीं। पेटियों की संख्या के अनुसार, आमों का बंटन
निम्नलिखित था:
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q5
एक पेटी में रखे आमों की माध्य संख्या ज्ञात कीजिए। आपने माध्य ज्ञात करने की किस विधि का प्रयोग किया है?
हल
माध्य के लिए गणना सारणी
माना प्रत्येक पेटी में आमों की कल्पित माध्य, A = 57 और वर्ग माप h = 3 है।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q5.1
अत: आमों की माध्य संख्या = 57.1875 या 57.19
हमने माध्य ज्ञात करने के लिए कल्पित माध्य विधि का प्रयोग किया है।
वैकल्पिक विधि
चूँकि दिए गए आँकड़े सतत् नहीं है। अतः हम प्रत्येक वर्ग की उच्च सीमा में 0.5 जोड़ते हैं तथा निम्न सीमा में से 0.5 घटाते हैं।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q5.2
यहाँ, A = 57, h = 3, N = 400 तथा Σfiui = 25
मानक विचलन विधि से,
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q5.3
अत: आमों की माध्य संख्या = 57.19

प्रश्न 6.
निम्नलिखित सारणी किसी मौहल्ले के 25 परिवारों में भोजन पर हुए दैनिक व्यय को दर्शाती है :
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q6
एक उपयुक्त विधि द्वारा भोजन पर हुआ माध्य व्यय ज्ञात कीजिए।
हल
दैनिक भोजन व्यय की गणना हेतु सारणी
माना कल्पित माध्य, A = ₹ 225 और वर्ग माप, h = 50 है।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q6.1
अतः प्रति परिवार भोजन पर होने वाले दैनिक व्यय का माध्य = ₹ 211

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

प्रश्न 7.
वायु में सल्फर डाइ-ऑक्साइड (SO2) की सान्द्रता (भाग प्रति मिलियन में) को ज्ञात करने के लिए, एक नगर के 30 मौहल्लों से आँकड़े एकत्रित किए गए, जिन्हें नीचे प्रस्तुत किया गया है :
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q7
वायु में SO2 की सान्द्रता का माध्य ज्ञात कीजिए।
हल
वायु में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) की सान्द्रता ज्ञात करने के लिए गणना सारणी
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q7.1
अत: वायु में SO2 की सान्द्रता का माध्य = 0.999 भाग प्रति मिलियन।

प्रश्न 8.
किसी कक्षा अध्यापिका ने पूरे सत्र के लिए अपनी कक्षा के 40 विद्यार्थियों की अनुपस्थिति निम्नलिखित रूप में रिकार्ड (record) की। एक विद्यार्थी जितने दिन अनुपस्थित रहा उनका माध्य ज्ञात कीजिए :
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q8
हल
विद्यार्थियों की माध्य अनुपस्थिति के लिए गणना सारणी
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q8.1
अतः विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का माध्य = 12.75 ~ 12.48 दिन

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1

प्रश्न 9.
निम्नलिखित सारणी 35 नगरों की साक्षरता दर (प्रतिशत में) दर्शाती है। माध्य साक्षरता दर ज्ञात कीजिए:
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q9
हल
माध्य साक्षरता दर के लिए गणना सारणी
माना औसत साक्षरता दर का कल्पित माध्य, A = 70%
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Q9.1
अत: साक्षरता दर के प्रतिशत का माध्य = 69.43

Leave a Comment

error: Content is protected !!