Bihar Board Class 6 English Book Solutions Grammar Parts of Speech.
BSEB Bihar Board Class 6 English Translation
Translation
use of is, am and are
Affirmative Sentences:
- गोलू एक विद्यार्थी है । – Golu is a student.
- मैं खुश हूँ। – I am happy.
- राम दयालु है । – Ram is kind.
- बच्चे तैयार है। – The children are ready.
- आपलोग खुश है। – You are happy.
- तुम एक गायक हो । – You are a singer.
- पिताजी तैयार है। – Father is ready.
- वे लोग शिक्षक है। – They are teachers.
- माँ व्यस्त है। – Mothers is busy.
- आपलोग किसान हैं। – You are farmers.
Negative Sentences
Negative Sentences का अनुवाद करने में am/is/are के बाद not का प्रयोग करें।
- हमलोग खुश नहीं है। – We are not happy.
- वह बुरा नहीं है। – He is not bad.
- मैं डॉक्टर नहीं हूँ। – I am not a doctor.
- राम विद्यार्थी नहीं हैं। – Ram is not a student.
- करीम और भोला उपस्थित नहीं है। – Karim and Bhola are not present
Interrogative Sentences
Interrogative sentences का अनुवाद करने में is, am, are का
प्रयोग कर्ता (Subject) के पहले करें
- क्या सोहन कवि हैं ? – Is Sohan is poet ?
- क्या राम चोर हैं ? – Is Rama thief ?
- क्या मैं किसान हूँ? – Amlafarmer?
Use of ‘was’ and ‘were’
Affirmative Sentences
- रोहन उदास था । – Rohan was sad.
- रमा खुश थी। Rama – was happy.
- वे लोग उपस्थित थे । – They were present
- वह ईमानदार था । – He was honest.
Negative Sentences
Negative Sentense का वाक्य बनाते समय वाक्य में was/were
के बाद not का प्रयाग करें
- हमलोग बुरे नहीं थे। – We were not bad.
- हमलोग लाचार नहीं थे। – We were not helpless.
- बुधिया शिक्षित नहीं थी। – Budhia was not literate. .
- रामू नेता नही था । – Ramu was not a leader.
- श्यामजी खुश नहीं था । – Shyamji was not happy.
Interrogative Sentences
Interrogative Sentences का अनुवाद करने में Was/Were का प्रयोगकर्ता (Subject) के पहले करें
- क्या मैं गलत था ? – Was I wrong ?
- क्या वह एक चौर था ? – Was he a thief ?
- क्या आप गरीब थे ? – Were you poor?
- क्या राम दु:खी था ? – Were Ramu unhappy?
- क्या वे उदास थे ? – Were they sad ?
3. use of ‘has’,’Have’ and ‘Had’
- मेरे पास एक कलम है। – I have a pen.
- हमलोगों के पास एक गाय है। – We have a cow.
- राम के पास बैल नहीं था । – Ram had not an ox.
- मेरे पास एक हाथी था । – Thad an elephant.
- मेरे पास दूध नहीं है। – I have no milk.
- मेरी माँ के पास अच्छी साड़ी थी। – My mother had a good saree.
- सुनीला के पास घड़ी नहीं थी । – Sunila had no watch.
Use of ‘Can’, ‘Could’ , ‘May’, ‘Might”, ‘Should’, ‘Ought To’ and ‘Must’
- आप मेरी सहायता कर सकती हैं। – You can help me.
- वह उसकी मदद कर सकता था – He could help him.
- मैं यह काम कर सकता हूँ| – I can do this work.
- तुम घर जा सकते हो । – You may go home.
- आप अन्दर नहीं आ सकते हैं – You may not come in.
- क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ? – May Icome?
- उसे मन लगाकर पढ़ना चाहिए। – He should read sincerely.
- आपको देर नहीं करना चाहिए। – You should not be late.
- तुम्हें अवश्य वहाँ जाना चाहिए। – You must go there.
- राम का यह काम अवश्य करना चाहिए। – Ram must do this work,
- बहादुर उसे उठा सकता है। – Bahadur can lift it.
- हमें माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए। – We ought to obey parents.
- आज वर्षा हो सकती है। – It may rain today.
Translation Based on Tense
Present Tense
Present Indefinite Tense
- मैं नाता हूँ। – I go.
- हमलोग पढ़ते है। We read.
- तुम सोते हो। You sleep.
- आपलोग नाचते है। – You dance.
- वह खेलता है। – He plays.
- वह गाती है। – She sings.
- रवि खाता है। – Ravi eats.
- वे लोग जानते हैं। – They know.
- लड़के हँसते हैं। – Boys laugh.
- बीरू और धीरू पढ़ते है। – Biru and Dhiruread.
- मैं नहीं खाता हूँ। – I do not eat.
- हमलोग नहीं टहलते हैं। – We do not walk.
Present Imperfect Tense
- मैं जा रहा हूँ। – I am going
- हमलोग खा रहे हैं। – We are eating.
- तुम तैर रहे हो। – You are swimming.
- वह बोल रहा है। – He is speaking.
- अमर दौड़ रहा है। – Amar is running
- वे लोग कूद रहे हैं। – They are jumping.
- चिड़ियाँ उड़ रही हैं। – Birds are flying.
- क्या मैं खेल रहा हूँ? – Am I playing?
- क्या हम कूद रहे हैं? – Are we jumping ?
- क्या वह खा रहा हैं ? – Is he eating?
- क्या वे मुस्कुरा रहे हैं ? – Are they smiling?
- क्या तुम्हारा दोस्त खेल रहा है? – Is your friend playing ?
- क्या तुम आ रहे हो ? – Are you coming ?
- क्या वह नहीं पढ़ रहा है ? – Is he not reading ?
Present Perfect Tense
- मैं पढ़ चुका हूँ। – I have read.
- तुम खा चुके हो । – You have eaten.
- सीता नाची हैं। – Sita has danced.
- पिताजी ने पत्र लिखा हैं। – Father has written a letter.
- वह स्कूल गयी हैं। – She has gone to school.
- वे लोग आ चुके हैं। – The have come.
- लड़कों ने फूल तोड़ा हैं। – The boys have plucked flowers.
- हम नहीं सो चुके हैं। – I have not slept.
- मैंने शेर नहीं देखा हैं। – I have not seen a lion.
- वह नहीं आई है। – She has not come.
- राम ने दूध नहीं पिया है। – Ram has not drunk milk.
- घण्टी नहीं बजी है। – The bell has not rung.
- तुमने गेंद नहीं फेंका है। – You have not thrown the ball.
- बच्चे विद्यालय नहीं गये हैं। – The children have not gone to school.
Present Perfect Continuous Tense
- मैं बोलता रहा हूँ। – I have been speaking .
- हमलोग खाते आ रहे हैं। – We have been eating.
- तुम काम करते आ रहे हो। – You have been working.
- वह हँसता रहा है। – He has been laughing.
- करीम खेलता रहा है। – Karim has been playing.
- रमेश दो घण्टे से पढ़ता रहा है। – Ramesh has been reading for two hours.
- वह सुबह से पत्र लिख रही हैं। – She has been writing a letter since morning.
- मैं 5 मिनट से पत्र लिख रहा हूँ। – I have not been writing the letter for five minutes.
Past Tense
Past Indefinite Tense:
- मैं सोया था । – I slept.
- हमलोगों ने काम किया । – We worked.
- सीता ने पानी पिया था । – Sita drank water.
- शीला ने एक पत्र लिखा था। – Sheela wrote a letter.
- मैं उसको जानता था । – I knew him.
- मोहन ने कुत्ते को मारा था । – Mohan killed the dog.
- राम.ने आम खाया । – Ram ate a mango.
- आपने कहा। – You said.
- मैंने आपको नहीं देखा । – I did not see you.
- तुमने में सहायता क्यों नहीं की? – Why did you not help me ?
- उसने तुम्हें कब गाली दी? – When did he abuse you?
- उसने कहाँ पढ़ा? – Where did he read ?
- तुमने ऐसा क्यों नहीं किया ? – Why didn’t you do so?
Past Imperfect Continuous Tense
- मैं खेल रहा था। – I was playing.
- हमलोग तैर रहे थे। – We were swimming.
- तुम दौड़ रहे थे। – You are running.
- वह आलू ला रही थी। – She was bringing potatoes.
- लड़के अपना काम कर रहे थे। – The boys were doing their work.
- चिड़िया गा रही थी। – The birds was singing.
- वह पतंग उड़ा रहा था । – He was flying kites.
- मैं नहीं खेल रहा था। – I was not playing.
- कुत्ते नहीं दूंक रहे थे। – The dogs were not barking.
- सूरज नहीं चमक रहा था । – The sun was not shining.
Past Perfect Tense
1. उमा ने अपना स्वेटर बुन लिया था ।
Uma had knitted her sweater.
2. रोगी मर चुका था ।
The patient had died.
3. मेरे आने से पहले वह सो गया था ।
He had slept before I came.
4. अध्यापक के आने के पूर्व लड़के वर्ग में प्रवेश कर चके थे ।
The boys had entered the class-room before the teacher came.
5. मैंने श्याम को पहले कभी नहीं देखा था ।
I had never seen Shyam before.
6. तुम्हारे आने के पहले मैं नही गया था ।
I had not gone before you came.
8. Past Perfect Continuous Tense
1. मैं तीन घण्टे से खेल रहा था ।
I had been playing for three hours.
2. शीला दो घण्टे से पढ़ रही थी ।
Sheela had been reading for two hours.
3. मैं गत सोमवार से ज्वर से पीड़ित था
I had been suffering form fever since last Monday.
4. श्री मुण्डा दो सप्ताह से एक कहानी
Sri Munda had been
5. लिखते आ रहे थे।
writing a story for two weeks.
6. वह तीन वर्षों से यहाँ रहता आ रहा था ।
He had been living here for three years.
7. मैं तीन दिन से नहीं पढ़ रहा था।
I had not been reading two days.
8. राधा दो दिन से नहीं खेल रही थी।
Radha had not been playing for two days.
9. वह गत शुक्रवार से विद्यालय नहीं आ रही थी ।
She had not been coming to school since last Friday.
10. क्या अध्यापक तीन घण्टे से पढ़ा रहे थे ?
Had the teacher been teaching for three hours ?
11. क्या मैं दो दिन से तुम्हारी सहायता
Had I not been helping
Future Tense
Future Indefinite Tense:
- मैं जाऊँगा । – I shall go.
- हमलोग दौड़ेगें। – We shall run.
- तुम परीक्षा पास करोगे ।- You will pass the examination.
- वह कल आयेगी। – She will come tomorrow.
- आशा एक गाना गायेगी। – Asha will sing a song.
- वह मेरी मदद करेगा । – He will do this work.
- वह अवश्य जायेगा । – He shall go.
- क्या तुम एक नया मकान खरीदोगे? – Won’t you buy a new house?
- तुम अपना काम कैसे करोगे? – How will you do your work?
- वे अपनी पुस्तक कहाँ रखेंगे? – Where will they put their books?
Future Continuous/Imperfect Progressive Tense
- मैं पढ़ता रहूँगा। – I shall be reading
- तुम हँस रहे होगे। – You will be laughing.
- वे लिखते रहेंगे। – They will be writing.
- राधा नाच रही होगी – । Radha will be dancing.
- तुम खेलते नहीं रहोगे। – You will not be playing.
- वह नहीं रो रहा होगा । – He will not be weeping.
Future Perfect Tense
1. मैं खेल चूकूँगा।
I shall have played.
2. वह जा चुकेगा।
He will have gone.
3. सीमा आम खा चुकेगी।
Sima will have eaten the mango.
4. अगले रविवार तक मैं इस काम को कर चुका रहूँगा।
I shall finishe d this work by Sunday next.
5. मैं नहीं जा चुकूँगा।
I shall not have gone.
6. क्या मैं जा चुकूँगा।
Shall I have gone ?
7. क्या तुम सात बजे तक खेल चुकोगे?
Will you have played up to 7 o’clock?
Future Perfect Continuous Tense
1. मैं खेल रहा हूँगा ।
I shall have been playing.
2. वह सो रहा होगा ।
He will have been sleeping.