Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 12 ठोस आकारों का चित्रण Text Book Questions and Answers.
BSEB Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 12 ठोस आकारों का चित्रण
Bihar Board Class 8 Maths ठोस आकारों का चित्रण Ex 12.1
प्रश्न 1.
सारणी को पूरा कीजिए-
उत्तर
प्रश्न 2.
आयलर सूत्र का प्रयोग करते हुए, अज्ञाप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।
उत्तर
(i)
F + V – E = 2
5 + x – 9 = 2
x = 2 + 9 – 5
x = 11 – 5 = 6
(ii) F(18), V(10), E(x)
F + V – E = 2
18 + 10 – x = 2
-x = 2 – 10 – 18
-x = 2 – 28
-x = -26
x = 26
(iii) F(x), (V)7, E(14)
F + V – E = 2
x + 7 – 14 = 2
x = 2 + 14 – 7
x = 9
प्रश्न 3.
(i) प्रिज्म और बेलन किस प्रकार एक जैसे हैं?
(ii) पिरामिड और शंकु किस प्रकार एक जैसे हैं?
उत्तर
(i) प्रिज्म और बेलन देखने में एक जैसे नहीं होते हैं। दोनों में किसी प्रकार की समानताएँ नहीं होती।
(ii) पिरामिड और शंकु का ऊपरी हिस्सा एक कोण होता है।
प्रश्न 4.
क्या किसी बहुफलक के 15 फलक, 10 किनारे और 20 शीर्ष हो सकते हैं? कारण दीजिए।
उत्तर
F = 15
E = 10
V = 20
F + V – E = 2
15 + 20 – 10 = 2
25 – 10 = 2
15 ≠ 2
यह नहीं हो सकता।
प्रश्न 5.
दी हुई वस्तुओं के सामने दृश्य, पार्श्व दृश्य और ऊपर से दृश्य खींचिए।
उत्तर
दी हुई वस्तुओं के सामने दृश्य, पार्श्व दृश्य और ऊपर से दृश्य खींचिए।