Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5 Text Book Questions and Answers.

BSEB Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

प्रश्न 1.
बाइए नीचे दी गई संख्याओं में कौन-कौन परिमेय है और कौन-कौन अपरिमेय हैं?

  1. 2 – √5
  2. (3 +\(\sqrt{23}\)) – \(\sqrt{23}\)
  3. \(\frac{2√7}{7√7}\)
  4. \(\frac{1}{√2}\)

उत्तर:

  1. अपरिमेय, क्योंकि √5 एक अपरिमेय संख्या है।
  2. 3 + \(\sqrt{23}\) – \(\sqrt{23}\) = 3, परिमेय संख्या है।
  3. \(\frac{2√7}{7√7}\) = \(\frac{2}{7}\) परिमेय संख्या है।
  4. \(\frac{1}{√2}\) – \(\frac{√2}{2}\) अपरिमेय संख्या है क्योंकि √2 अपरिमेय है।
  5. 2π अपरिमेय संख्या है क्योंकि त अपरिमेय है।

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

प्रश्न 2.
निम्नलिखित व्यंजकों में से प्रत्येक व्यंजक को सरल कीजिए
(i) (3 +√3) (2 + √2)
(ii) (3 + √3) (3 – √3)
(iii) (√5 + √2)²
(iv) (√5 – √2) (√5 + √2).
हल:
(i) (3 +√3) (2 + √2)
= 3 × 2 + 2 × √3 + √2 × 3 + √3 × √2
= 6 + 2√3 + 3√2 + √6.

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

(ii) (3 + √3) (3 – √3)
= 3² – (√3)²
= 9 – 3 = 6.

(iii) (√5 + √2)²
= (√5)² + (√2)² + 2 × √5 × √2
= 5 + 2 – 2\(\sqrt{10}\) = 7 + 2\(\sqrt{10}\).

(iv) (√5 – √2) (√5 + √2) = (√5)² – (√2)²
= 5 – 2 = 3.

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

प्रश्न 3.
आपको याद हगा कि। को एक वृत्त की परिधि (मान लीजिए और उसके व्यास (मान लीजिए d) के अनुपात से परिभाषित किया जाता है, अर्थात् π = \(\frac{c}{d}\) है। यह इस तथ्य का अंतर्विरोध करता हुआ प्रतीत होता है कि अपरिमेय है। इस अंतर्विरोध का निराकरण आप किम प्रकार करेंगे?
उत्तर:
स्पष्ट है कि \(\frac{c}{d}\) = \(\frac{c}{d}\) , π का एक निकटतम मान है, जो कि दो संख्याओं के अनुपात से प्राप्त हुआ है।
तथा पूँकि π एक अपरिमेय संख्या है।
अत: यह इस तथ्य का विरोध नहीं है।

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

प्रश्न 4.
संख्या रेखा पर \(\sqrt{9.3}\) को निरूपित कीजिए।
हल:
एक दो हुई रेला पर एक स्थिर विन्दु A से 9.3 एकक की दरी पर चिर लगएँ तथा उस विन्द को B मान लें, जिससे कि AB = 9.3 एकक B से। एकक की दूरी पर चिड़ लगाइए और इस नए बिन्दूको मान लीजिए। AC का मध्य बिन्द ज्ञात कीजिए और उसे 0 मान लीजिए। अब०को केन्द्र और.cकोत्रिज्या मानकर एकअर्धवनचनाहएI AC केबिन्द B पर एक लम्ब रेखा खींची जो अर्डवत को D पर काटती हो, तर BD = \(\sqrt{9.3}\) है।
Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5
अब बिन्दु B को केन्द्र व BD को त्रिज्या मानकर एक चाप खींचिए जो रेखा AB को आगे बढ़ाने पर E पर काटती है. अतः अब BE संख्या रेला परा \(\sqrt{9.3}\) को निरुपित करेगा और यदि B का मान शून्य लें तो E = \(\sqrt{9.3}\) निरूपित होगा।

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

प्रश्न 5.
निम्नलिखित केहरों का परियकरण कीजिए
(i) \(\frac{1}{√7}\)
(ii) \(\frac{1}{√7-√6}\)
(iii) \(\frac{1}{√5-√2}\)
(iv) \(\frac{1}{√7-2}\)
हल:
(i) \(\frac{1}{√7}\) = \(\frac{1}{√7}\) × \(\frac{√7}{√7}\)
(अश व हर में √7 का गुण करने पर)
= \(\frac{√7}{7}\)

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

Bihar Board Class 9 Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.5

Leave a Comment

error: Content is protected !!