Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 1.
आय-व्यय खाता होता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) नाममात्र खाता

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 2.
एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क को दिखाया जाता है :
(A) आय-व्यय खाते में
(B) आर्थिक चिट्ठा में
(C) प्राप्ति और भुगतान खाते में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं
उत्तर-
(B) आर्थिक चिट्ठा में

प्रश्न 3.
प्राप्ति और भुगतान खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) वास्तविक खाता

प्रश्न 4.
आय-व्यय खाता बनाया जाता है :
(A) व्यावसायिक संस्थान द्वारा
(B) औद्योगिक संस्थान द्वारा
(C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा
(D) सभी संस्थानों द्वारा
उत्तर-
(C) लाभ न कमाने वाली संस्था द्वारा

प्रश्न 5.
सचिव को मानदेय का भुगतान है :
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आयगत व्यय
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत व्यय

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 6.
बकाया चन्दा है :
(A) आय
(B) सम्पत्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) एवं (B) दोनों

प्रश्न 7.
वसीयत को मानना चाहिए:
(A) दायित्व
(B) आयगत प्राप्ति
(C) आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) दायित्व

प्रश्न 8.
गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसम्पत्तियों के आधिक्यको कहते हैं :
(A) पूँजी निधि
(B) पूँजी
(C) लाभ
(D) शुद्ध लाभ
उत्तर-
(A) पूँजी निधि

प्रश्न 9.
एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए मानदेय का भुगतान होता है :
(A) आय
(B) परिसम्पत्ति
(C) व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) व्यय

प्रश्न 10.
यदि स्पष्टतया कुछ न दिया हो, तो प्रवेश शुल्क को माना जाता है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत आय
(C) देयता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत आय

प्रश्न 11.
विशिष्ट दान है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) सम्पत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पूँजीगत प्राप्ति

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 12.
आय-व्यय खाता में लिखे जाते हैं लेन-देन दर्ज करने के लिए :
(A) केवल पूँजीगत प्रकृति
(B) केवल आयगत प्रकृति
(C) (A) एवं (B) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) केवल आयगत प्रकृति

प्रश्न 13.
एक क्लब द्वारा प्राप्त आजीवन सदस्यता शुल्क है :
(A) आयगत प्राप्ति
(B) पूँजीगत प्राप्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूँजीगत प्राप्ति

प्रश्न 14.
पंजी पूँजीगत प्रकृति की सभी प्राप्तियाँ दिखाई जाती हैं :
(A) आय-व्यय खाता में
(B) स्थिति-विवरण में
(C) लाभ-हानि खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) स्थिति-विवरण में

प्रश्न 15.
आयगत प्रकृति की सभी मदें दिखाई जाती हैं :
(A) आय-व्यय खाता में
(B) स्थिति विवरण में
(C) (A) तथा (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) आय-व्यय खाता में

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन लाभ न कमाने वाली संस्था नहीं है :
(A) महाविद्यालय
(B) खेलकूद क्लब
(C) मारुति उद्योग
(D) हॉस्पीटल ।
उत्तर-
(C) मारुति उद्योग

प्रश्न 17.
एक क्लब द्वारा प्राप्त अग्रिम चन्दे को चिट्ठे के………..पक्ष में दिखाया जाता है :
(A) सम्पत्ति पक्ष
(B) दायित्व पक्ष
(C) डेबिट पक्ष
(D) क्रेडिट पक्ष
उत्तर-
(B) दायित्व पक्ष

प्रश्न 18.
निम्न में से कौन आय नहीं है ?
(A) चन्दा
(B) दान
(C) टिकट की बिक्री
(D) एण्डोमेण्ट निधि
उत्तर-
(D) एण्डोमेण्ट निधि

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 19.
गैर-व्यापारिक संस्थान में अधिक लेन-देन होते हैं :
(A) नकद
(B) उधार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) नकद

प्रश्न 20.
लाभ न कमाने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है :
(A) लाभ कमाना
(B) समाज की सेवा करना
(C) लाभ-हानि खाता तैयार करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(B) समाज की सेवा करना

प्रश्न 21.
एक संस्था द्वारा प्राप्त चन्दा है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत प्राप्ति

प्रश्न 22.
प्राप्ति एवं भुगतान खाता सारांश है :
(A) समस्त पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतानों का
(B) समस्त आयगत प्राप्ति एवं भुगतानों का
(C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतानों का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं :
उत्तर-
(C) समस्त आयगत एवं पूँजीगत प्राप्ति एवं भुगतानों का

प्रश्न 23.
एक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव के लिए प्राप्त किया गया चन्दा माना जाना चाहिए:
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) सम्पत्ति
(D) उपार्जित आय
उत्तर-
(A) पूँजीगत प्राप्ति

प्रश्न 24.
निम्न में से कौन-सी मद प्राप्ति एवं भुगतान खाते में जाएगी?
(A) अदत्त वेतन
(B) ह्रास
(C) आजीवन सदस्यता शुल्क
(D) उपार्जित चन्दा
उत्तर-
(C) आजीवन सदस्यता शुल्क

प्रश्न 25.
यदि विशिष्ट कोष संधारित होता है और यदि व्यय राशि विशिष्ट कोष की कुल राशि से अधिक हो तो शेष व्ययों को लिखा जाना चाहिए:
(A) आर्थिक चिट्ठा के दायित्व पक्ष में
(B) आय-व्यय खाते के डेबिट पक्ष में
(C) आय-व्यय खाते के क्रेडिट पक्ष में
(D) स्थिति विवरण के सम्पत्ति पक्ष में
उत्तर-
(B) आय-व्यय खाते के डेबिट पक्ष में

प्रश्न 26.
उपभोगजन्य मदों की बिक्री से सभी प्राप्तियों को माना जाता है :
(A) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(B) आयगत प्राप्तियाँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आयगत प्राप्तियाँ

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 27.
पूँजी कोष की गणना की जाती है :
(A) आय-व्यय
(B) सम्पत्ति-दायित्व
(C) पूँजी + दायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) सम्पत्ति-दायित्व

प्रश्न 28.
चालू वर्ष के दौरान अग्रिम प्राप्त चन्दे हैं :
(A) आय
(B) सम्पत्ति
(C) दायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) दायित्व

प्रश्न 29.
आय व व्यय खाता का शेष……………….दर्शाता है :
(A) हस्तस्थ रोकड़
(B) पूँजी कोष
(C) शुद्ध आय
(D) व्यय पर आय की अधिकता या विलोमता
उत्तर-
(D) व्यय पर आय की अधिकता या विलोमता

प्रश्न 30.
मृत व्यक्ति की वसीयत से प्राप्त सम्पत्ति को कहा जाता है :
(A) रिक्थ
(B) मानदेय
(C) दान
(D) चन्दा
उत्तर-
(A) रिक्थ

प्रश्न 31.
प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है :
(A) आधिक्य
(B) पूँजी कोष
(C) डेबिट शेष
(D) क्रेडिट शेष
उत्तर-
(C) डेबिट शेष

प्रश्न 32.
आय तथा व्यय खाता सामान्यतया दिखाता है :
(A) आधिक्य/घाटा
(B) रोकड़ शेष
(C) पूँजी कोष
(D) शुद्ध लाभ/हानि
उत्तर-
(A) आधिक्य/घाटा

प्रश्न 33.
विशेष उद्देश्य के लिए प्राप्त किया गया दान :
(A) आय-व्यय खाते में क्रेडिट किया जाना चाहिए
(B) एक अलग खाते में क्रेडिट करके स्थिति विवरण में दिखाना चाहिए
(C) सम्पत्ति पक्ष में दिखाना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) एक अलग खाते में क्रेडिट करके स्थिति विवरण में दिखाना चाहिए

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 34.
लाभ न कमाने वाली संस्थाओं में व्यय की आय पर अधिकता को कहा जाता है :
(A) हानि
(B) लाभ
(C) कमी/घाटा
(D) अधिशेष
उत्तर-
(C) कमी/घाटा

प्रश्न 35.
निम्नलिखित में से कौन-सा अलाभकारी संस्थान है ?
(A) झारखण्ड अधिविद्य परिषद्
(B) टाटा स्टील
(C) एयर इण्डिया
(D) जेट एयर वेज
उत्तर-
(A) झारखण्ड अधिविद्य परिषद्

प्रश्न 36.
आय तथा व्यय खाता तैयार किया जाता है :
(A) व्यापारिक संस्था द्वारा
(B) गैर-व्यापारिक संस्था द्वारा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(B) गैर-व्यापारिक संस्था द्वारा

प्रश्न 37.
पुराने अखबारों की बिक्री है :
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) सम्पत्ति
(D) लाभ
उत्तर-
(B) आयगत प्राप्ति

प्रश्न 38.
पुरस्कार कोष से सम्बन्धित आय एवं व्यय को दिखाया जाता है :
(A) आय एवं व्यय खाते में
(B) चिट्टे के सम्पत्ति पक्ष में
(C) चिट्टे के दात्यिव पक्ष में
(D) रोकड़ खाता में
उत्तर-
(A) आय एवं व्यय खाते में

प्रश्न 39.
निम्न में से कौन-सा अलाभकारी संगठन नहीं है :
(A) स्कूल
(B) अस्पताल
(C) क्लब
(D) साझेदारी फर्म
उत्तर-
(D) साझेदारी फर्म

प्रश्न 40.
वर्ष के दौरान प्राप्त चन्दा 50,000 रु. वर्ष के अन्त में अदत्त चन्दा 8,000 रु. वर्ष के प्रारम्भ में अदत्त चन्दा 6,000 रु० चन्दों से प्राप्त शुद्ध आय होगी :
(A)48,000 रु.
(B) 64,000 रु.
(C) 52,000 रु.
(D) 36,000 रु.
उत्तर-
(C) 52,000 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 1 गैर-लाभकारी संगठनों / गैर-व्यापारिक संस्थाओं का लेखांकन

प्रश्न 41.
वर्ष के दौरान प्राप्त चन्दा 1,80,000 रु. वर्ष के अन्त में अदत्त चन्दा 20,000 रु. वर्ष के अन्त में प्राप्त अग्रिम चन्दा 10,000 रु. आय तथा व्यय खाते में क्रेडिट की जाने वाली चन्दे की राशि होगी :
(A) 2,10,000 रु.
(B) 1,90,000 रु.
(C) 1,70, 000 रु.
(D) 2,00,000 रु.
उत्तर-
(B) 1,90,000 रु.

प्रश्न 42.
यदि विशिष्ट कोष संधारित होता है और यदि व्यय राशि विशिष्ट कोष की कुल राशि से अधिक हो तो शेष व्ययों को लिखा जाना चाहिए :
(A) आर्थिक चिट्ठा के दायित्व पक्ष में
(B) आय-व्यय खाते के डेबिट पक्ष में
(C) आय-व्यय खाते के क्रेडिट पक्ष में
(D) स्थिति-विवरण के सम्पत्ति पक्ष में
उत्तर-
(B) आय-व्यय खाते के डेबिट पक्ष में

Leave a Comment

error: Content is protected !!