Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 1.
दिए गए प्रवाह आलेख (Flowchart) का संदर्भ लें।
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ 1
जीव – समष्टि – x को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
(a) समुदाय
(b) जीवमण्डल
(c) जीवोम
(d) जातियाँ
उत्तर:
(a) समुदाय

प्रश्न 2.
किसी स्थान पर उपस्थित अनेक पादप एवं जंतु जातियाँ निर्माण
करती हैं
(a) वंश
(b) समष्टि
(c) जीवोम
(d) समुदाय।
उत्तर:
(d) समुदाय।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 3.
पारिस्थितिकीय पदानुक्रम (Ecological hierarchy) की आधारभूत इकाई है
(a) समाधि
(b) समुदाय
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) जीव ।
उत्तर:
(d) जीव ।

प्रश्न 4.
पृथ्वी की सतह पर विभिन्न जीवोम का निर्माण……में वार्षिक परिवर्तन होने के कारण होता है।
(a) तापमान
(b) अवक्षेपण
(c) आपतित सौर विरिकण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 5.
रेगिस्तान, वर्षावन, टुण्डा आदि निम्न में से किसके उदाहरण हैं?
(a) समुदाय
(b) जीवोम
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) जनसंख्या
उत्तर:
(b) जीवोम

प्रश्न 6.
तापमान को सर्वाधिक प्रासंगिक पारिस्थितिकीय वातावरणीय कारक माना जाता है क्योंकि यह जीवों के……..पर प्रभाव डालता है।
(a) शरीर विज्ञान
(b) आकारिको
(c) भौगोलिक वितरण
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 7.
समशीतोष्ण क्षेत्रों में आम की पैदावार नहीं होती है और वहाँ हो भी नहीं सकती है। इसके लिए उत्तरदायी मुख्य महत्वपूर्ण वातावरणीय कारक है
(a) मृदा
(b) तापमान
(c) जल
(d) प्रकाश।
उत्तर:
(b) तापमान

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 8.
ऐसी जगह/क्षेत्र (Place) जहाँ बहुत ही अल्प मात्रा में वर्षा होती है, वहाँ प्रभावी पादप हो सकते हैं
(a) ओपशिया
(b) निम्फिया
(c) एस्पेगम
(d) (a) एवं (c) दोनों
उत्तर:
(d) (a) एवं (c) दोनों

प्रश्न 9.
निम्न में से कौन जीवों के भौतिक वातावरण का हिस्सा नहीं है?
(a) तापमान
(b) प्रकाश
(c) अन्य जीव
(d) आर्द्रता
उत्तर:
(c) अन्य जीव

प्रश्न 10.
वे जीव जो लवण सांद्रता की विस्तृत सीमा को सहन करने की क्षमता रखते हैं, कहलाते हैं
(a) स्टेनोसैलाइन
(b) स्टेनोहैलाइन
(c) यूरीडलाइन
(d) यूरीसैलाइन
उत्तर:
(c) यूरीडलाइन

प्रश्न 11.
निम्न में से कौन-सा शैवाल (Algae) सबसे गहरे समुद्री जल में पाया जाता है?
(a) लाल शैवाला
(b) पीला शैवाल
(c) हरा शैवाल
(d) भूरा शैवाल
उत्तर:
(a) लाल शैवाला

प्रश्न 12.
स्थलीय बायोम (Terrestrial biome) के लक्षण इससे बहुत अधिक प्रभावित होते हैं
(a) बनस्पति
(b) मौसम
(c) प्राणी समूह
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 13.
मृदा की जल धारण क्षमता निर्भर करती है
(a) मृदा के रासायनिक संघटन पर
(b) मृदा कणों के आकार पर
(c) मृदा कणों के एकीकरण पर
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 14.
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन इनके कारण होता है
(a) झुकी हुई धुरी
(b) अपनी धुरी के आस-पास परिभ्रमण (Rotation)
(c) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(d) (a) एवं (c) दोनों
उत्तर:
(d) (a) एवं (c) दोनों

प्रश्न 15.
वे जीवधारी जो आंतरिक तापमान को स्थिर बनाए रख सकते हैं, कहलाते हैं
(a) समतापी
(b) असमतापी
(c) अल्पतापी
(d) विषमतापी
उत्तर:
(a) समतापी

प्रश्न 16.
एक प्राणी जो 10°C एवं 40°C दोनों ही तापमान पर जीवित रह सकता है, को इस वर्ग में रखा जा सकता है
(a) संरूपी
(b) नियंत्रक/नियामक
(c) प्रवासीय
(d) परिवर्तन करने वाले।
उत्तर:
(b) नियंत्रक/नियामक

प्रश्न 17.
बहुत से प्राणियों द्वारा प्रकाश की तीव्रता तथा प्रकाश अवधि (Photoperiod) में दैनिक एवं मौसम की भिन्नताओं का उपयोग उनके……….के समय निर्धारण के लिए किया जाता है।
(a) प्रवासन
(b) प्रजनन क्रिया
(c) निलंबन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 18.
कठोर (Harsh) वातावरण में बचने के लिए जब जीवधारी अपना स्थान बदलते हैं, तब इसे कहते हैं
(a) शीत निष्क्रियता/शीत निद्रा
(b) वर्नेलाइजेशन
(c) निलंबन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(c) निलंबन

प्रश्न 19.
जब हम गर्म कमरे में होते हैं, तो बहुत अधिक पसीना आता है। यह होमियोस्टेसिस (Homeostasis) बनाए रखने का………एक साधन है।
(a) आकारिकीय
(b) शारीरिकीय
(c) व्यवहारिक
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) शारीरिकीय

प्रश्न 20.
जीवधारियों द्वारा प्रवासन इन प्रतिकूल अवस्थाओं को टालने के लिए किया जाता है
(a) तापमान
(b) भोजन की उपलब्धता
(c) अवक्षेपण
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 21.
प्राणियों का ठंडे मौसम के प्रति निम्न में से कौन-सा एक महत्वपूर्ण अनुकूलन है?
(a) शारीरिक वसा की पतली परत (Thin layer of body fat)
(b) एस्टीवेशन (Aestivation)
(c) कंपकपी के प्रति बढ़ी हुई प्रवृत्ति
(d) आयतन की तुलना में घटा हुआ सतही क्षेत्र
उत्तर:
(d) आयतन की तुलना में घटा हुआ सतही क्षेत्र

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 22.
……….प्राणियों (आकारिकीय, शारीरिकीय, व्यवहारिकीय) की उत्तरजीविता तथा सन्तानोत्पत्ति हेतु एक विशेषता है।
(a) प्रवासन
(b) हाइबरनेशन (शीत निद्रा)
(c) अनुकूलन
(d) होमियोस्टेसिस
उत्तर:
(c) अनुकूलन

प्रश्न 23.
निम्न में से कौन-सा जोड़ा बेमेल है?
(a) बैक्टीरिया – सुप्तावस्था में मोटी भित्ति बाले बीजाणु
(b) भालू – हाइबरनेशन
(c) जंतुप्लवक (Zooplanktons)- उपरति
(d) छिपकली – एस्टीवेशन
उत्तर:
(d) छिपकली – एस्टीवेशन

प्रश्न 24.
गहरे समुद्र में बारंबार गोताखोरी करने वाले जीवधारियों, जैसे व्हेल्स को निम्न में से कौन-सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है?
(a) वायु गुहिकाओं के आसपास के ऊतकों में संपीडन
(b) खून में नाइट्रोजन का उच्च स्तर
(c) ऑक्सीजन की कमी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 25.
ओपंशिया (Opuntia) में कांटे के समान पत्तियाँ होती हैं, जो इसमें सहायता करती हैं
(a) वाष्मोत्सर्जन (Transpiration) की दर को कम करने में
(b) बाष्पोत्सर्जन की दर में वृद्धि करने में ।
(c) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में वृद्धि करने में
(d) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में कमी करने में।
उत्तर:
(a) वाष्मोत्सर्जन (Transpiration) की दर को कम करने में

प्रश्न 26.
………..नियम यह बताता है कि ऊष्मीय हानि को कम करने हेतु ठंडी जलवायु वाले स्तनपाइयों में कान एवं पैर सामान्यतः छोटे होते
(a) एलेन्स (Allen’s)
(b) वर्गर्स (Berger’s)
(c) बोरगेस (Borge’s)
(d) पॉवेल्स (Powell’s)
उत्तर:
(a) एलेन्स (Allen’s)

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 27.
अनुकूलन हो सकता है
(a) व्यवहारिकीय
(b) आकारिकीय
(c) शारीरिकीय
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 28.
अनुकूलन की व्यवहारिकीय रणनीति, इको लोकेशन (Echolocation) कहलाती है, जो इनमें पायी जाती है
(a) चमगादड़
(b) तितली
(c) प्रेइंग मेन्टिस
(d) आर्कटिक टर्न ।
उत्तर:
(a) चमगादड़

प्रश्न 29.
यदि किसी जीवधारी के शरीर की आकृति उसक वातावरण के सदृश्य इस प्रकार होती है, जिससे उसे दंदना कठिन हो जाता है, तब यह कहलाता है
(a) छद्मावरण
(b) मिमिक्रो
(c) वार्निंग कलरेशन
(d) (a) एवं (b) दोनों।
उत्तर:
(a) छद्मावरण

प्रश्न 30.
जनसंख्या के विकास को सामान्यत: निम्न सभीकरण द्वारा वर्णित किया जाता है। \(\frac{\mathrm{dN}}{\mathrm{dt}}=\mathrm{rN}\left(\frac{\mathrm{K}-\mathrm{N}}{\mathrm{K}}\right)\)
दिए गए समीकरण में ‘r’ क्या दर्शाता है?
(a) जनसंख्या घनत्व समय पर
(b) स्वाभाविक वृद्धि की मूलभूत दर
(c) वहन क्षमता
(d) प्राकृतिक लघुगणक का आधार
उत्तर:
(b) स्वाभाविक वृद्धि की मूलभूत दर

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 31.
दिय गये चित्र में किस प्रकार की अन्तरक्रिया दर्शायी गई है?
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ 2
(a) पारस्परिकता/सहोपकारिता
(b) परजीविता
(c) हेलोटिज्म
(d) एमेनसलिज्म
उत्तर:
(a) पारस्परिकता/सहोपकारिता

प्रश्न 32.
प्रजातियों द्वारा एक-दूसरे पर नकारात्मक प्रभाव के साथ अन्तरक्रिया कहलाती है
(a) एमेनसलिज्म
(b) पारस्परिकता
(c) सहभाजिता
(d) प्रतियोगिता/स्पर्धा
उत्तर:
(d) प्रतियोगिता/स्पर्धा

प्रश्न 33.
निम्न में से कौन-सा विकल्प पारस्परिकता को दर्शाता है?
(a) उच्च पादपों की जड़ों में रहने वाले माइकोराइजा
(b) अंजौर के पुष्पक्रम को परागित करने वाली बर्ग/ततैया
(c) प्रायः हर्मिट क्रेब के कवच पर पाया जाने वाला समुद्री एनीमोन
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 34.
प्रति इकाई क्षेत्रफल एवं प्रति इकाई समय में किसी जाति के कुल जीवों की संख्या कहलाती है
(a) समष्टि आकार
(b) समष्टि घनत्व
(c) जनसांख्यिकी (Demography)
(d) समष्टि गतिकी (Population dynamics)
उत्तर:
(b) समष्टि घनत्व

प्रश्न 35.
किसी दी गई समष्टि में किसी दिए गए आयु समूह के जीवों का प्रतिशत कहलाता है
(a) आयु वितरण
(b) आयु घनत्व
(c) आयु ग्राफ
(d) आयु वक्र
उत्तर:
(a) आयु वितरण

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 36.
यदि किसी समष्टि के लिए आयु वितरण को आरेखित किया गया है, तो परिणामी संरचना कहलाती है
(a) आयु ग्राफ
(b) आयु वक्र
(c) आयु पिरामिड
(d) आयु डायग्राम
उत्तर:
(c) आयु पिरामिड

प्रश्न 37.
आयु संरचना से संबंधित पैमानों (Parameters) में शामिल हैं
(a) अण्डजनन शक्ति (जन्म दर)
(b) जनन समय
(c) मृत्यु दर
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 38.
समष्टि की आयु संरचना (Age structure) दर्शाती है
(a) प्रत्येक आयु पर जीवों की आपेक्षिक संख्या
(b) प्रति वर्ष जन्म लेने वाले नवजातों की संख्या
(c) प्रतिवर्ष तरुणावस्था (Puberty) प्राप्त करने वाले जीवों की संख्या
(d) प्रत्येक आयु पर मृत्युओं की आपेक्षिक संख्या।
उत्तर:
(a) प्रत्येक आयु पर जीवों की आपेक्षिक संख्या

प्रश्न 39.
निम्न में से कौन-से कारक का समष्टि की वृद्धि दर पर नकारात्मक प्रभाव होता है?
(a) उत्प्रवासन
(b) आप्रवासन
(c) जन्म दर
(d) जनन शक्ति (Fecundity)
उत्तर:
(a) उत्प्रवासन

प्रश्न 40.
निम्न में से किस प्रकरण के लिए, समष्टि घनत्व को अजैविक पैरामीटर का उपयोग करते हुए आसानी से निर्धारित किया जा सकता है?
(a) मछलियों का घनत्व
(b) संवर्धन प्लेट में जीवाणु का घनत्व
(c) भरतपुर वेटलैंड्स (Wetlands) में साइबेरियाई सारस
(d) टाइगर जनगणना
उत्तर:
(d) टाइगर जनगणना

प्रश्न 41.
किसी समष्टि में चरघातांकी वृद्धि तब होती है जब
(a) आवास में संसाधन असीमित होते हैं।
(b) प्रत्येक प्रजाति में अपनी पूर्ण स्वाभाविक क्षमता को अनुभूत करने की योग्यता होती है।
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(c) (a) एवं (b) दोनों

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 42.
जीवों की वह अधिकतम सम्भव संख्या जिसे एक आवास सहारा प्रदान कर सकता है, कहलाती है
(a) उर्वरता
(b) उत्तरजीवी योग्यता
(c) वहन क्षमता
(d) जैवीय क्षमता
उत्तर:
(c) वहन क्षमता

प्रश्न 43.
निम्न में से कौन-सा समीकरण सही रूप से चरघातांकी समष्टि वृद्धि वन को दर्शाता है?
(a) dN/dt = N
(b) dN / dt = rN \(\frac{(\mathrm{K}-\mathrm{N})}{\mathrm{K}}\)
(c) Nt = N0ert
(d) (a) एवं (c) दोनों
उत्तर:
(d) (a) एवं (c) दोनों

प्रश्न 44.
कम उम्र वाले जीवों की तुलना में अधिक उम्र वाले जीवों की बृहद् संख्या वाली किसी समष्टि में इसकी सम्भावना होगी
(a) अत्यधिक वृद्धि करने तथा फिर गिरावट करने की
(b) अत्यधिक रूप से लगातार वृद्धि करने की
(c) कम वृद्धि करने की तथा लघुतर समष्टि आकार पर स्थिर हो जा सकने की
(d) समष्टि आकार में परिवर्तन अनुभव न करने की।
उत्तर:
(c) कम वृद्धि करने की तथा लघुतर समष्टि आकार पर स्थिर हो जा सकने की

प्रश्न 45.
कलश के आकार वाला समष्टि आयु पिरामिड दर्शाता है
(a) बढ़ती हुई समष्टि
(b) स्थिर समष्टि
(c) गिरती हुई समष्टि
(d) विलुप्त समष्टि।
उत्तर:
(c) गिरती हुई समष्टि

प्रश्न 46.
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) ज्यामितीय वृद्धि J-आकार वाले समष्टि वृद्धि वक्र को उत्पन्न करती है।
(b) लॉजिस्टिक वृद्धि तब प्राप्त होती है जब संसाधन सीमित होते हैं।
(c) चरघातांकी वृद्धि के लिए समीकरण N = Npen होता है।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 47.
दिये गये चित्र में किस प्रकार की अन्तरक्रिया को दर्शाया गया है?
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ 3
(a) परजीविता
(b) सहभोजिता
(c) परभक्षिता
(d) अमेन्सेलिज्म
उत्तर:
(c) परभक्षिता

प्रश्न 48.
अविकपी (Obligate) परजीवी ऐसे प्राणी हैं जो
(a) केवल मृत, क्षय होने वाले कार्बनिक पदार्थ से पोषण प्राप्त करते हैं।
(b) केवल जीवित प्राणियों से पोषण प्राप्त करते हैं।
(c) अवश्यक रूप से मृतोपजीवी होते हैं लेकिन परजीवी भी बन सकते हैं।
(d) आवश्यक रूप से परजीवी होते हैं लेकिन मृतोपजीवी भी हो सकते हैं।
उत्तर:
(b) केवल जीवित प्राणियों से पोषण प्राप्त करते हैं।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 49.
पुष्पीय पौधों एवं परागण करने वाले कीटों के अंतरआश्रित विकास/उद्विकास को एक-साथ जाना जाता है
(a) पारस्परिकता
(b) सह विकास
(c) सहभोजिता
(d) सहयोग
उत्तर:
(b) सह विकास

प्रश्न 50.
प्रिकली पीयर कैक्टस ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रवेश के पश्चात् असामान्य रूप से प्रचुर हो गया क्योंकि
(a) इनमें कोई भी सह-उद्विकसित शाकाहारी (Herbivorces) नहीं
(b) इसने नये माइकोराइजल साहचर्य को निर्मित किया।
(c) इसके काँटे लुप्त हो गये।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(a) इनमें कोई भी सह-उद्विकसित शाकाहारी (Herbivorces) नहीं

प्रश्न 51.
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) दो प्रजातियाँ समान आवास में नहीं रह सकती हैं।
(b) दो प्रजातियों के आवास (Niches) जितने अधिक असमान होते हैं, उनके मध्य प्रतिस्पर्धा उतनी ही प्रबल होती हैं।
(c) कोई भी दो प्रजातियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में ठीक समान आवास ग्रहण नहीं कर सकती हैं।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(c) कोई भी दो प्रजातियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में ठीक समान आवास ग्रहण नहीं कर सकती हैं।

प्रश्न 52.
निम्न में से कौन-सा भक्ष्य-परभक्षी (Prey-predator) सम्बन्ध का एक उदाहरण नहीं है?
(a) हिरण को खाता हुआ टाइगर
(b) कीट को पकड़ता हुआ नेपेन्धीस पौधा
(c) कार्बनिक पदार्थ को अपघटित करता हुआ जीवाणु
(d) किसी व्यक्ति को मारता हुआ मगरमच्छ
उत्तर:
(c) कार्बनिक पदार्थ को अपघटित करता हुआ जीवाणु

प्रश्न 53.
निम्न में से कौन परभक्षण के लाभ हैं?
(a) इससे ट्रॉफिक स्तरों से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है।
(b) इससे निम्न ट्रॉफिक स्तर के प्राणियों को समष्टि नियंत्रण में रहती
(c) प्रतिस्पर्धा भक्ष्य प्रजातियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को कम करके परभक्षी किसी समुदाय में प्रजाति विविधता को बनाए रखते
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 54.
दो जीवों के मध्य एक ऐसी अन्तरक्रिया जहाँ एक तो लाभान्वित होता है तथा दूसरा न तो लाभान्वित होता है और न ही उसे कोई – हानि पहुँचती है, कहलाती है
(a) परभक्षिता
(b) सहजीविता
(c) अमेन्सेलिज्म
(d) सहभोजिता
उत्तर:
(d) सहभोजिता

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 55.
दो विभिन्न प्रजातियाँ एक ही समान स्थान या आवास में लम्बी अवधि के लिए नहीं रह सकती। इस नियम को कहा जाता है
(a) एलन का नियम
(b) ग्लॉगर का नियम
(c) प्रतिस्पर्धात्मक निषेध सिद्धांत
(d) वीजमेन सिद्धांत
उत्तर:
(c) प्रतिस्पर्धात्मक निषेध सिद्धांत

प्रश्न 56.
कर्मस्थिति अतिव्यापन (Niche overlap) इंगित करता है
(a) दो प्रजातियों के मध्य पारस्परिकता
(b) दो प्रजातियों के मध्य सक्रिय सहयोग
(c) समान होस्ट पर दो भिन्न परजीवी
(d) दो प्रजातियों के मध्य एक या अधिक संसाधनों का साझा किया जाना।
उत्तर:
(d) दो प्रजातियों के मध्य एक या अधिक संसाधनों का साझा किया जाना।

प्रश्न 57.
ऑटकोलॉजी है
(a) विषम समष्टि (Heterogeneous population) का अपने वातावरण के साथ संबंध
(b) किसी एक जीव का अपने वातावरण के साथ संबंध
(c) किसी समुदाय का अपने वातावरण के साथ संबंध
(d) किसी बायोम का अपने वातावरण के साथ संबंध ।
उत्तर:
(a) विषम समष्टि (Heterogeneous population) का अपने वातावरण के साथ संबंध
(b) किसी एक जीव का अपने वातावरण के साथ संबंध

प्रश्न 58.
ईकोटोन है
(a) एक प्रदूषित क्षेत्र
(b) किसी झील की तलहटी
(c) दो समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र
(d) विकासशील समुदाय का क्षेत्र ।
उत्तर:
(c) दो समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र

प्रश्न 59.
जैवमण्डल है
(a) ईकोसिस्टम का एक घटक
(b) मिट्टी में उपस्थित पौधों से निर्मित
(c) बाह्य आकाश में जीवन
(d) पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवित प्राणियों से निर्मित जो भौतिक | वातावरण के साथ अंतरक्रिया करते है।
उत्तर:
(d) पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवित प्राणियों से निर्मित जो भौतिक | वातावरण के साथ अंतरक्रिया करते है।

प्रश्न 60.
पारिस्थितिक कर्मस्थिति (Ecological niche) है
(a) समुद्र का पृष्ठीय क्षेत्र
(b) पारिस्थितिकीय रूप से अपनाया गया क्षेत्र
(c) समुदाय के अंतर किसी प्रजाति की भौतिक स्थिति एवं क्रियात्मक भूमिका
(d) किसी झील की तलहटी पर रहने वाले सभी पादपों एवं जन्तुओं से निर्मित।
उत्तर:
(c) समुदाय के अंतर किसी प्रजाति की भौतिक स्थिति एवं क्रियात्मक भूमिका

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 61.
ऐलन के नियमानुसार, ठण्डे मौसम वाले स्तनपायियों के होते हैं
(a) छोटे कान एवं लम्बे पाद
(b) लम्बे कान एवं छोटे पाद
(c) लम्बे कान एवं लम्बे पाद
(d) छोटे कान एवं छोटे पाद
उत्तर:
(d) छोटे कान एवं छोटे पाद

प्रश्न 62.
अंश प्रति हजार में मापी गई समुद्र की लवण सान्द्रता (Salinity)
(a) 10 – 5
(b) 30 – 70
(c) 0 – 5
(d) 30 – 35
उत्तर:
(d) 30 – 35

प्रश्न 63.
यदि किसी पूल में उपस्थित 50 पैरामीसियस की समष्टि एक घंटे में बढ़कर 150 हो जाती है, तो समष्टि की वृद्धि दर क्या होगी?
(a) 50 प्रतिघंटा
(b) 200 प्रतिघंटा
(c) 5 प्रतिघंटा
(d) 200 प्रतिघंटा
उत्तर:
(d) 200 प्रतिघंटा

प्रश्न 64.
निम्न में से कौन-सी स्थिति किसी दिए गए आवास में समष्टि के घनत्व को आवश्यक रूप से कम करेगी?
(a) जन्म दर > मृत्यु दर
(b) आप्रवासन > उत्प्रवासन
(c) मृत्यु दर एवं उत्प्रवासन
(d) जन्म दर एवं आप्रवासन
उत्तर:
(c) मृत्यु दर एवं उत्प्रवासन

प्रश्न 65.
एक प्रोटोजोआ प्राणी द्विखण्डन द्वारा प्रजनन करता है। छः पीढ़ियों के पश्चात् प्रोटोजोआ प्राणियों की समष्टि की क्या संख्या होगी?
(a) 128
(b) 24
(c) 64
(d) 32
उत्तर:
(c) 64

प्रश्न 66.
लाइकेन्स निम्न के मध्य संबंध है
(a) जीवाणु एवं कवक
(b) शैवाल एवं जीवाणू
(c) कवक एवं शैवाल
(d) कवक एवं वायरस
उत्तर:
(c) कवक एवं शैवाल

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

प्रश्न 67.
निम्न में से कौन-सा आंशिक मूल परजीवी है?
(a) चंदन की लकड़ी
(b) मिस्टलेटो
(c) ऑरोबैन्की
(d) गैनोडर्मा
उत्तर:
(a) चंदन की लकड़ी

प्रश्न 68.
निम्न में से कौन-सा सजीव अपने जीवन काल में केवल एक ही बार लैंगिक प्रजनन करता है ?
(a) केले का पौधा
(b) आम
(c) टमाटर
(d) यूकेलिप्टस
उत्तर:
(c) टमाटर

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 13 जीव और समष्टियाँ

Leave a Comment

error: Content is protected !!