Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 2 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन
प्रश्न 1.
पुष्यों की कृषि, प्रजनन, क्रय-विक्रय और व्यवस्था के विज्ञान को । कहते हैं
(a) आरबोरिकल्चर
(b) फ्लोरिकल्चर
(c) हॉर्टिकल्चर
(d) एन्थोलॉजी
उत्तर:
(b) फ्लोरिकल्चर
प्रश्न 2.
ये पौधे अपने जीवकाल में केवल एक बार पुष्प व फल देते हैं और फल देने के बाद मर जाते हैं। ये हैं
(a) मोनोकार्पिक पौधे
(b) पॉलीकार्पिक पौधे
(c) कायिक पौधे
(d) प्रजनक पौधे ।
उत्तर:
(a) मोनोकार्पिक पौधे
प्रश्न 3.
बेमेल जोड़े का चयन करें।
(a) लघुबीजाणुधानी – परागकोश
(b) गुरुबीजाणुधानी – बीजाण्डकाय
(c) पराग कण – नर युग्मक
(d) भ्रूणकोश – मादा
उत्तर:
(c) पराग कण – नर युग्मक
प्रश्न 4.
युग्मकोद्भिद् बेमेल जोड़े का चयन करें।
(a) पराग कणों का संग्रह – 196°C
(b) पराग एलर्जी – गाजर घास
(c) चेस्मोगैमस पुष्प – आवरित परागकोश व वर्तिकाग्र
(d) जीनोगैमी – स्व परागण ।
उत्तर:
(b) पराग एलर्जी – गाजर घास
प्रश्न 5.
काँटेदार व चिपचिपे पराग कण और बड़े आकर्षक रूप से रंगीन पुष्प निम्न के साथ सम्बद्ध होते हैं
(a) जल परागण
(b) कीट परागण
(c) पक्षी परागण
(d) वायु परागण।
उत्तर:
(b) कीट परागण
प्रश्न 6.
जायांग का वह भाग जो पराग की अनुकूल प्रकृति को सुनिश्चित करता है
(a) वर्तिकाग्र
(b) वर्तिका
(c) अण्डाशय
(d) सहायक कोशिकाएँ।
उत्तर:
(a) वर्तिकाग्र
प्रश्न 7.
एक पराग कण जब तीन कोशिकीय अवस्था में मुक्त होता है तो । उसमें ये तीन कोशिकाएँ पायी जाती हैं
(a) 1 कायिक कोशिका, 1 जनन कोशिका, 1 नर युग्मक
(b) 1 कायिक कोशिका, 2 नर युग्मक
(c) 1 जनन कोशिका, 2 नर युग्मक
(d) (a) या (b)
उत्तर:
(b) 1 कायिक कोशिका, 2 नर युग्मक
प्रश्न 8.
परागकोश की भित्ति चार भित्ति स्तरों की बनी होती है जहाँ
(a) टेपीटम अन्तः स्तर के ठीक नीचे स्थित होती है।
(b) मध्य-स्तर अन्तः स्तर और टेपीटम के बीच स्थित होता है।
(c) अन्तः स्तर मध्य-स्तरों के नीचे स्थित होता है।
(d) टेपीटम बाह्यत्वचा के नीचे स्थित होती है।
उत्तर:
(b) मध्य-स्तर अन्तः स्तर और टेपीटम के बीच स्थित होता है।
प्रश्न 9.
64 पराग कणों को उत्पन्न करने के लिये कितनी पराग मातृ कोशिकाओं को मिओटिक विभाजन करना चाहिए।
(a) 64
(b) 32
(c) 16
(d) 8
उत्तर:
(c) 16
प्रश्न 10.
एक पूर्ण विकसित नर युग्मोद्भिद् में केन्द्रकों की संख्या होती है
(a) एक
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
उत्तर:
(c) तीन
प्रश्न 11.
परागकोश की सबसे अंदर की परत टेपीटम है, जिसका कार्य है
(a) प्रस्फुटन
(b) यांत्रिक
(c) पोषण
(d) सुरक्षा।
उत्तर:
(a) प्रस्फुटन
प्रश्न 12.
बीजाण्डवृत्त के आधार पर परिपक्व बीजाण्डों को वर्गीकृत किया गया है। यदि बीजाण्डद्वार बीजाण्डवृत्त के निकट रहता है, तो बीजाण्ड को कहते हैं
(a) ऋजुवर्ती
(b) प्रतीप
(c) अर्धप्रतीप
(d) वक्रावर्त
उत्तर:
(b) प्रतीप
प्रश्न 13.
जब बीजाण्डद्वार, निभाग व नाभिका एक सीधी रेखा में रहते हैं, तो बीजाण्ड को कहते हैं
(a) प्रतीप
(b) ऋजुवर्ती
(c) एम्फीट्रोपस
(d) वक्रावर्त
उत्तर:
(b) ऋजुवर्ती
प्रश्न 14.
एक प्रारूपिक द्विबीजपत्री पौधे का मादा युग्मकोद्भिद् निषेचन के समय होता है
(a) 8-कोशिकायुक्त
(b) 7-कोशिकायुक्त
(c) 6-कोशिकायुक्त
(d) 5-कोशिकायुक्त ।
उत्तर:
(b) 7-कोशिकायुक्त
प्रश्न 15.
भ्रूणकोश का पोलीगोनम प्रकार होता है
(a) 8-केन्द्रकयुक्त, 7-कोशिकायुक्त
(b) 8-केन्द्रकयुक्त, 8-कोशिकायुक्त
(c) 7-केन्द्रकयुक्त, 7-कोशिकायुक्त
(d) 4-केन्द्रकयुक्त, 3-कोशिकायुक्त ।
उत्तर:
(a) 8-केन्द्रकयुक्त, 7-कोशिकायुक्त
प्रश्न 16.
परागण के प्रकार और संबंधित परागण करने वाले माध्यम के गलत जोड़े का चयन करें।
(a) वायु परागण – वायु
(b) जल परागण – जल
(c) पक्षी परागण – पक्षी
(d) चमगादड़ परागण – कीट
उत्तर:
(d) चमगादड़ परागण – कीट
प्रश्न 17.
पराग कण के बाह्यचोल में उपस्थित सबसे अधिक प्रतिरोधी जैविक पदार्थ है
(a) पैक्टोसेल्यूलोज
(b) स्पोरोपोलेनिन
(c) सुबेरित
(d) सैल्यूलोज
उत्तर:
(b) स्पोरोपोलेनिन
प्रश्न 18.
आवृत्तबीजियों में न्यूनकारी विभाजन की विभिन्न अवस्थाओं का अत्यधिक प्रभावशाली अध्ययन इनमें कर सकते हैं
(a) युवा (तरुण) परागकोश
(b) परिपक्व परागकोश
(c) युवा (तरुण) बीजाण्ड
(d) भ्रूणपोष कोशिकाएँ ।
उत्तर:
(a) युवा (तरुण) परागकोश
प्रश्न 19.
पंखवत् वर्तिकान इनमें होता है
(a) मटर
(b) गेहूँ
(c) धतूरा
(d) सीजलपीनिया।
उत्तर:
(b) गेहूँ
प्रश्न 20.
जायांग का जो भाग पराग ग्रहण करता है, उसे कहते हैं
(a) वर्तिका
(b) वर्तिकाग्र
(c) बीजाण्ड
(d) अण्डाशय
उत्तर:
(b) वर्तिकाग्र
प्रश्न 21.
मकरन्द ग्रंथियों युक्त सुगन्धित पुष्प निम्न के लिये अनुकूलित होते हैं
(a) जल परागण
(b) वायु परागण
(c) कीट परागण
(d) घोंघों द्वारा परागण
उत्तर:
(c) कीट परागण
प्रश्न 22.
जनन छिद्र का क्या कार्य होता है ? ।
(a) मूलांकुर का उद्गम
(b) बीज अंकुरण के लिये जल का अवशोषण
(c) परागनलिका का प्रारम्भ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(c) परागनलिका का प्रारम्भ
प्रश्न 23.
टेपीटम का कौन सा कार्य सही है ?
(a) परागभित्ति के निर्माण में सहायता करती है।
(b) परागकोश के अंदर की ओर पष्टिकारकों का परिवहन ।
(c) लघुबीजाणु चतुष्कों को पृथक करने के लिये कैलेज एंजाइम का संश्लेषण।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 24.
100 पराग कणों के निर्माण के लिये कितने मिओटिक विभाजन आवश्यक होते हैं?
(a) 100
(b) 50
(c) 25
(d) 26
उत्तर:
(c) 25
प्रश्न 25.
100 क्रियात्मक गुरुबीजाणुओं के निर्माण के लिये कितने मिओटिक विभाजन आवश्यक होते हैं ?
(a) 100
(b) 50
(c) 25
(d) 26
उत्तर:
(a) 100
प्रश्न 26.
एक या कुछ बीजाण्डों युक्त अण्डाशय वाला पौधा सामान्यतः इसके द्वारा परागित होता है
(a) मक्खियों
(b) तितलियों
(c) पक्षियों
(d) वायु।
उत्तर:
(a) मक्खियों
प्रश्न 27.
यहाँ तक कि परागण करने वाले प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में भी इनमें बीज का निर्माण निश्चित होता है
(a) कोमेलिना
(b) जोस्टेरा
(c) सेल्विया
(d) अंजीर ।
उत्तर:
(a) कोमेलिना
प्रश्न 28.
निषेचन की प्रक्रिया के दौरान पराग कण की परागनलिका प्रायः इसके माध्यम से भ्रूणकोश में प्रवेश करती है
(a) अध्यावरण
(b) बीजाण्डकाय
(c) निभाग
(d) बीजाण्डद्वार ।
उत्तर:
(d) बीजाण्डद्वार ।
प्रश्न 29.
तंतुरुप समुच्चय निम्न में उपस्थित रहता है
(a) सहायक कोशिकाओं
(b) अण्डा कोशिका
(c) प्रतिव्यासांत कोशिकाओं
(d) द्वितीयक केन्द्रक ।
उत्तर:
(a) सहायक कोशिकाओं
प्रश्न 30.
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन स्पोरोपोलेनिन के बारे में गलत है?
(a) बाह्यचोल स्पोरोपोलेनिन का बना होता है।
(b) स्पोरोपोलेनिन एक प्रतिरोधी कार्बनिक पदार्थ है।
(c) बाह्यचोल में जनन छिद्र वहाँ होते हैं, जहाँ स्पोरोपोलेनिन उपस्थित रहता है।
(d) स्पोरोपोलेनिन उच्च तापक्रमों और तेज अम्लों को सह सकता है।
उत्तर:
(c) बाह्यचोल में जनन छिद्र वहाँ होते हैं, जहाँ स्पोरोपोलेनिन उपस्थित रहता है।
प्रश्न 31.
उच्च रूप से संघनित पर्वो वाला रूपान्तरित प्ररोह है
(a) पत्ती
(b) पुष्प
(c) लघुबीजाणुपर्ण
(d) गुरुबीजाणुपर्ण ।
उत्तर:
(b) पुष्प
प्रश्न 32.
परागकोश सामान्य रूप से होते हैं
(a) मोनोस्पोजिएट
(b) बाइस्पोरेजिएट
(c) टेट्रास्पोरेजिएट
(d) ट्राइस्पोरेजिएट ।
उत्तर:
(c) टेट्रास्पोरेजिएट
प्रश्न 33.
कैलेज एंजाइम जो पराग चतुष्कों के कैलोज को घुलित कर चार परागों को पृथक करता है, निम्न के द्वारा प्रदान किया जाता है
(a) परागों
(b) टेपीटम
(c) मध्य-स्तर
(d) अन्तः स्तर।
उत्तर:
(b) टेपीटम
प्रश्न 34.
पराग कणों के अध्ययन को कहते हैं
(a) माइक्रोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) पेलिनोलॉजी
(d) पोमोलॉजी।
उत्तर:
(c) पेलिनोलॉजी
प्रश्न 35.
पराग कण है
(a) गुरुबीजाणु
(b) लघुबीजाणु
(c) लघुबीजाणुपर्ण
(d) लघुबीजाणुधानी।
उत्तर:
(b) लघुबीजाणु
प्रश्न 36.
पुंकेसर प्रतिनिधित्व करते हैं
(a) लघुबीजाणुधानियो
(b) नर युग्मकोद्भिद्
(c) नर युग्मकों
(d) लघुबीजाणुपएँ ।
उत्तर:
(d) लघुबीजाणुपएँ ।
प्रश्न 37.
गुरुबीजाणुधानी को उसके सुरक्षात्मक अध्यावरणों सहित कहते हैं
(a) अण्डाशय
(b) बीजाण्ड
(c) बीजाण्डवृत्त
(d) निभाग।
उत्तर:
(b) बीजाण्ड
प्रश्न 38.
‘विषम वर्तिकात्व परपरागण की एक युक्ति, निम्न में पायी जाती
(a) पेन्नीसेटम
(b) इमपेशिएन्स
(c) प्रिम्यूला वल्गरिस
(d) ओइनोथीरा ।
उत्तर:
(c) प्रिम्यूला वल्गरिस
प्रश्न 39.
बेमेल जोड़े का चुनाव करें
(a) केन्नाबिस – वायु परागण
(b) जूस्टेरा – जल परागण
(c) सेल्विया – कीट परागण
(d) एडनसोनिया – पक्षी परागण
उत्तर:
(d) एडनसोनिया – पक्षी परागण
प्रश्न 40.
बहुत से पराग कण एक इकाई बनाते हैं, जिसे पोलीनियम के रूप में निर्दिष्ट करते हैं, इस कुल में पाया जाता है
(a) एस्टीरेसी
(b) कुकरबिटेसी
(c) एसक्लपिडेसी
(d) ब्रेसीकेसी।
उत्तर:
(c) एसक्लपिडेसी
प्रश्न 41.
चेस्मोगैमस और क्लिस्टोगैमस पुष्य दोनों निम्न में उपस्थित होते हैं
(a) हेलिएन्थस
(b) कोमेलिना
(c) रोजा
(d) गोसीपियम ।
उत्तर:
(b) कोमेलिना
प्रश्न 42.
नर युग्मकों में से एक के साथ अण्ड केन्द्रक के संलयन को कहते
(a) जननात्मक निषेचन
(b) संयुग्मन
(c) कायिक निषेचन
(d) (a) व (b) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों।
प्रश्न 43.
केप्सेला बर्सा पेस्टोरिस में त्रिसंलयन, नर युग्मक का इसके साथ संलयन है
(a) अण्ड
(b) सहायक कोशिका
(c) द्वितीयक केन्द्रक
(d) प्रतिव्यासांत कोशिका ।
उत्तर:
(c) द्वितीयक केन्द्रक
प्रश्न 44.
भ्रूण कभी-कभी अण्ड की अपेक्षा भ्रूणकोश की किसी भी कोशिका से विकसित हो सकता है, इसे कहते हैं
(a) अपबीजाणुता
(b) अपयुग्मन
(c) अनिषेकजनन
(d) अनिषेकफलन ।
उत्तर:
(b) अपयुग्मन
प्रश्न 45.
आवृत्तबीजियों में दोहरे निषेचन में सम्मिलित केन्द्रकों की कुल संख्या होती है.
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर:
(d) 5
प्रश्न 46.
निम्न में से कौन-सी घटना दोहरे निषेचन के बाद होती है ?
(a) पराग कण वर्तिकाग्र पर अंकुरित होता है।
(b) परागनलिकाएँ भ्रूणकोश में प्रवेश करती हैं।
(c) दो नर युग्मक भ्रूणकोश में मुक्त होते हैं।
(d) प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक भ्रूणपोष में विकसित होता है।
उत्तर:
(d) प्राथमिक भ्रूणपोष केन्द्रक भ्रूणपोष में विकसित होता है।
प्रश्न 47.
सत्य भ्रूण निम्न के संलयन के परिणामस्वरूप विकसित होता है
(a) भ्रूणकोश के दो ध्रुवीय केन्द्रक
(b) अण्डकोशिका और नर युग्मक
(c) सहायक कोशिका और नर युग्मक
(d) नर युग्मक और प्रतिव्यासांत कोशिका ।
उत्तर:
(b) अण्डकोशिका और नर युग्मक
प्रश्न 48.
इसमें भ्रूणपोष विकसित हो रहे भ्रूण द्वारा पूर्ण रूप से उपभोग कर लिया जाता है
(a) मटर व मूंगफली
(b) मक्का व अरण्डी
(c) अरण्डी व मूंगफली
(d) मक्का व मटर ।
उत्तर:
(a) मटर व मूंगफली
प्रश्न 49.
भ्रूणपोषीय बीज इसमें पाये जाते हैं
(a) अरण्डी
(b) जौ
(c) नारियल
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 50.
अनिषेकफलन के संदर्भ में सही विकल्प का चयन करें।
(a) बिना निषेचन के फल का निर्माण ।
(b) केला, अंगूर, विशेष संतरे इत्यादि में बीजरहित फलों का विकास ।
(c) ऑक्सिन्स व जिबरलिन्स विभिन्न पौधों में अनिषेकफलन को प्रेरित करते हैं।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 51.
यदि एक आवृत्तबीजी की भ्रूणपोष कोशिका में 24 गुणसूत्र हों तो मूल (जड़) की प्रत्येक कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होगी
(a) 8
(b) 4
(c) 16
(d) 24
उत्तर:
(c) 16
प्रश्न 52.
यदि भ्रूणपोष की कोशिकाओं में 24 गुणसूत्र हों, तो युग्मकों में । गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
(a) 8
(b) 16
(c) 23
(d) 32
उत्तर:
(a) 8
प्रश्न 53.
दिये गये चित्र में, X दर्शाता है
(a) कोशिकीय भ्रूणपोष
(b) केन्द्रकीय भ्रूणपोष
(c) हिलोबियल भ्रूणपोष
(d) रूमिनेट भ्रूणपोष ।
उत्तर:
(b) केन्द्रकीय भ्रूणपोष
प्रश्न 54.
प्रांकुर ( भावी प्ररोह) और बीजपत्रों के बीच भ्रूणीय अक्ष के भाग को कहते हैं
(a) बीजपत्राधार
(b) बीजपत्रोपरिक
(c) मूलांकुरचोल
(d) प्रांकुरचोल
उत्तर:
(b) बीजपत्रोपरिक
प्रश्न 55.
निषेचन पश्च विकास के संदर्भ में गलत कथन को पहचानिए ।
(a) अण्डाशय भित्ति पेरिकार्प में विकसित होती है।।
(b) बीजाण्ड का बाहरी अध्यावरण, अन्त:कवच (टेगमन) में विकसित होता है।
(c) संलयन केन्द्रक (त्रिगुणित केन्द्रक) भ्रूणपोष में विकसित होता है।
(d) बीजाण्ड बीज में विकसित होता है।
उत्तर:
(b) बीजाण्ड का बाहरी अध्यावरण, अन्त:कवच (टेगमन) में विकसित होता है।
प्रश्न 56.
भ्रूणपोष प्रकार के सही क्रम का चयन करें।
(a) कोशिकीय, हिलोबियल, स्वतंत्र केन्द्रकीय
(b) कोशिकीय, स्वतंत्र केन्द्रकीय, हिलोबियल
(c) हिलोबियल, स्वतंत्र केन्द्रकीय, कोशिकीय
(d) स्वतंत्र केन्द्रकीय, कोशिकीय, हिलोबियल
उत्तर:
(c) हिलोबियल, स्वतंत्र केन्द्रकीय, कोशिकीय
प्रश्न 57.
एकबीजपत्री बीज एक बड़े और कवच आकृति के बीजपत्र का बना होता है, जिसे कहते हैं
(a) एल्यूरॉन परत
(b) स्क्यू टेलम
(c) प्रांकुरचोल
(d) नाभिका।
उत्तर:
(b) स्क्यू टेलम
प्रश्न 58.
बहुभ्रूणता सामान्यतया इसमें पायी जाती है
(a) केला
(b) टमाटर
(c) आलू
(d) नींबू
उत्तर:
(d) नींबू
प्रश्न 59.
नीचे सूचीबद्ध शब्दों में से, वे जो एक पुष्पीय चक्र के लिये तकनीकी रूप से सही नाम नहीं हैं
(i) पुमंग
(ii) अण्डप
(iii) दलपुंज
(iv) बाह्यदलपत्र
(a) (i) व (iv)
(b)(iii) व (iv)
(c) (ii) व (iv)
(d) (i) व (ii)
उत्तर:
(c) (ii) व (iv)
प्रश्न 60.
भ्रूणकोष बीजाण्ड के लिये वैसे ही है जैसे……………परागकोश के लिये है।
(a) पुंकेसर
(b) पुतन्तु
(c) पराग कण
(d) पुमंग
उत्तर:
(a) पुंकेसर
प्रश्न 61.
एक प्रारूपिक पूर्ण, द्विलिंगी और अधोजाय पुष्प में पुष्पासन पर पुष्पीय चक्रों की व्यवस्था बाहर से अंदर की ओर होती है
(a) बाह्यदलपुंज, दलपुंज, पुमंग व जायांग
(b) बाह्यदलपुंज, दलपुंज, जायांग व पुमंग
(c) जायांग, पुमंग, दलपुंज व बाह्यदलपुंज
(d) पुमंग, जायांग, दलपुंज व बाह्यदलपुंज
उत्तर:
(a) बाह्यदलपुंज, दलपुंज, पुमंग व जायांग
प्रश्न 62.
किसी परागकोश में लघुबीजाणुधानी की सबसे बाहर और सबसे अंदर की परतें क्रमशः होती हैं
(a) अन्तः स्तर व टेपीटम
(b) बाह्यत्वचा व अन्तस्त्वचा
(c) बाह्यत्वचा व मध्यस्तर
(d) बाह्यत्वचा व टेपीटम
उत्तर:
(d) बाह्यत्वचा व टेपीटम
प्रश्न 63.
लघुबीजाणुजनन के दौरान इसमें अर्द्धसूत्री विभाजन होता है
(a) अन्तः स्तर
(b) लघुबीजाणु मातृ कोशिकाएँ
(c) लघुबीजाणु चतुष्क
(d) पराग कण ।
उत्तर:
(b) लघुबीजाणु मातृ कोशिकाएँ
प्रश्न 64.
नीचे दिये गये शब्दों के समुच्चयों में से उन्हें पहचानिए जो जायांग से संबद्ध हैं।
(a) वर्तिकान, बीजाण्ड, भ्रूणकोश, बीजाण्डासन (प्लेसेंटा)
(b) पुष्पासन, स्त्रीकेसर, वर्तिका, बीजाण्ड
(c) बीजाण्ड, अण्डाशय, भ्रूणकोश, टेपीटम
(d) बीजाण्ड, पुंकेसर, अण्डाशय, भ्रूणकोश
उत्तर:
(a) वर्तिकान, बीजाण्ड, भ्रूणकोश, बीजाण्डासन (प्लेसेंटा)
प्रश्न 65.
सबसे अंदर के भाग से प्रारम्भ करते हुए, एक बीजाण्ड के भागों का सही अनुक्रम है
(a) अण्ड, बीजाण्डकाय, भ्रूणकोश, अध्यावरण
(b) अण्ड, भ्रूणकोश, बीजाण्डकाय, अध्यावरण
(c) भ्रूणकोश, बीजाण्डकाय, अध्यावरण, अण्ड
(d) अण्ड, अध्यावरण, भ्रूणकोश, बीजाण्डकाय
उत्तर:
(b) अण्ड, भ्रूणकोश, बीजाण्डकाय, अध्यावरण
प्रश्न 66.
एक चेस्मोगैमस पुष्प में ऑटोगैमी हो सकती है यदि
(a) पराग बीजाण्ड की परिपक्वता के पहले परिपक्व होते हैं।
(b) बीजाण्ड पराग की परिपक्वता के पहले परिपक्व होते हैं।
(c) पराग और बीजाण्ड दोनों एक साथ परिपक्व होते हैं।
(d) परागकोश व वर्तिका दोनों समान लम्बाइयों के होते हैं।
उत्तर:
(c) पराग और बीजाण्ड दोनों एक साथ परिपक्व होते हैं।
प्रश्न 67.
पौधे की एक विशेष जाति हल्के, अचिपचिपे पराग को बड़ी संख्या में उत्पन्न करती है और उसके वर्तिकान लम्बे व पंखवत् होते हैं। ये रूपान्तरण निम्न द्वारा परागण को सरल बनाते हैं
(a) कीटों
(b) जल
(c) वायु
(d) जन्तुओं।
उत्तर:
(c) वायु
प्रश्न 68.
एक भ्रूणकोश में ये कोशिकाएँ निषेचन के बाद अस्तित्वहीन (लुप्त) हो जाती हैं
(a) सहायक कोशिकाएँ व प्राथमिक भ्रूणपोष कोशिका
(b) सहायक कोशिकाएँ व प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(c) प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ व प्राथमिक भ्रूणपोष कोशिका
(d) अण्ड और प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ।
उत्तर:
(b) सहायक कोशिकाएँ व प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
प्रश्न 69.
एक प्रारूपिक द्विबीजपत्री और घास के भ्रूणों में सत्य समजात रचनाएँ हैं
(a) मूलांकुरचोल व प्रांकुरचोल
(b) प्रांकुरचोल व स्क्युटेलम
(c) बीजपत्र व स्क्यूटेलम
(d) बीजपत्राधार व मूलांकुर ।
उत्तर:
(c) बीजपत्र व स्क्यूटेलम
प्रश्न 70.
कुछ पौधों में एक घटना देखी जाती है, जिसमें लैंगिक उपकरण के भागों का उपयोग बिना निषेचन के भ्रूणों के निर्माण के लिये किया जाता है, इसे कहते हैं
(a) अनिषेकफलन
(b) एपोमिक्सिस
(c) कायिक प्रवर्धन
(d) लैंगिक प्रजनन
उत्तर:
(d) लैंगिक प्रजनन
प्रश्न 71.
वह घटना जिसमें अण्डाशय बिना निषेचन के फल में विकसित होता है, कहलाती है
(a) अनिषेकफलन
(b) एपोमिक्सिम
(c) अलैंगिक प्रजनन
(d) लैंगिक प्रजनन ।
उत्तर:
(a) अनिषेकफलन
प्रश्न 72.
परागनली की भ्रूणकोश की ओर वृद्धि होती है
(a) रसायानुवर्ती
(b) स्पर्शानुचलन
(c) गुरुत्वानुवर्ती
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) रसायानुवर्ती
प्रश्न 73.
एक आवृत्तबीजी भ्रूणकोश में तंतुरूप समुच्चय का क्या कार्य होता
(a) परागनलिका की सहायक कोशिका से अण्ड की ओर वृद्धि हेतु मार्गदर्शन करता है।
(b) परागनलिका की सहायक कोशिका में प्रवेश करने में सहायता करता है।
(c) एक से अधिक परागनलिकाओं को सहायक कोशिका में प्रवेश
(d) परागनलिका के खुलने का कारण होता है।
उत्तर:
(a) परागनलिका की सहायक कोशिका से अण्ड की ओर वृद्धि हेतु मार्गदर्शन करता है।