Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 8 मानव स्वास्थ्य तथा रोग
प्रश्न 1.
निम्न में से कौन-सी जोड़ी में क्रमशः एक संक्रामक और एक असंक्रामक रोग है?
(a) टाइफॉइड और एड्स
(b) एड्स और कैंसर
(c) न्युमोनिया और मलेरिया
(d) कैंसर और मलेरिया
उत्तर:
(b) एड्स और कैंसर
प्रश्न 2.
मनुष्य में टायफॉइड ज्वर निम्न द्वारा होता है
(a) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स
(b) ट्राइकोफाइटोन
(c) साल्मोनेला टाइफी
(d) राइनो वायरस ।
उत्तर:
(c) साल्मोनेला टाइफी
प्रश्न 3.
सामान्य जुकाम निम्न के द्वारा होता है
(a) राइनो बायरस
(b) स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
(c) साल्मोनेला रायफौम्यूरियम
(d) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स ।
उत्तर:
(a) राइनो बायरस
प्रश्न 4.
मलेरिया के ज्वर में प्रत्येक 3 से 4 दिन में आने वाले उच्च ज्वर और ठिठुरन के लिये उत्तरदायी टॉक्सिक पदार्थ है
(a) इन्टरफेरॉन
(b) हीमोजाइन
(c) हिरूडिन
(d) कोलोस्ट्रम
उत्तर:
(b) हीमोजाइन
प्रश्न 5.
प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र के दौरान निम्न में से कौन-से परपोषी में लैंगिक प्रजनन होता है?
(a) मानव
(b) मादा एनोफिलीज मच्छर
(c) नर एनोफिलीज मच्छर
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(b) मादा एनोफिलीज मच्छर
प्रश्न 6.
अमीबिक डिसेन्दरी (अतिसार या अमीबिएसीस) निम्न के द्वारा होती है
(a) एरअमीबा हिस्टोलिका
(b) ई. कोलाई
(c) स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
(d) ट्राइकोफाइटॉन
उत्तर:
(a) एरअमीबा हिस्टोलिका
प्रश्न 7.
शरीर के विभिन्न भागों में खुजली के साथ सूखी व शरनकी विक्षतियाँ (Lesions) दिखाई देना……….रोग के लक्षण हैं।
(a) एलीफेन्टिएसिस (हाथी पांव)
(b) रिंगवर्म
(c) एसकरिएसिस
(d) एमोविएसिस
उत्तर:
(b) रिंगवर्म
प्रश्न 8.
एलीफेन्टिएसिस (हाथी पांव) एक गंभीर शोथ है, जिसमें संपूर्ण अंग विकृति हो जाती है, यह इसके द्वारा होता है
(a) एस्करिस
(b) ई. कोलाई
(c) बुचेरेरिया
(d) ट्राइकोफायटोंन ।
उत्तर:
(c) बुचेरेरिया
प्रश्न 9.
गेम्यूसिया एक मछली है जिसे तालाबों में वाहक जनित रोगों को रोकने के लिये डाला जाता है, जैसे
(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) चिकनगुनिया
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 10.
निम्न में से कौन-सा रोग एन्टीबायोटिक लेने पर भी ठीक नहीं होता है ?
(a) प्ले ग
(b) अमीविएसिस
(c) लोपोसी
(d) कुकुर खांसी
उत्तर:
(b) अमीविएसिस
प्रश्न 11.
निम्न में से कौन-सा रोग मादा मच्छर वाहक के काटने से होता है?
(a) फाइलेरिएसिस
(b) अमीबिएसिस
(c) टाइफाइड
(d) न्युमोनिया
उत्तर:
(a) फाइलेरिएसिस
प्रश्न 12.
निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(a) डेंगू ज्वर फ्लेवी-राइबो वायरस
(b) सिफलिस – ट्राइक्यूरिस द्राइक्यूरा
(c) प्लेग – यरसीनिया पेस्टिस
(d) फाइलेरिएसिस – बुचेरेरिया बैंक्रोपटाई
उत्तर:
(b) सिफलिस – ट्राइक्यूरिस द्राइक्यूरा
प्रश्न 13.
बुचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई के संक्रमण द्वारा निम्न में से क्या प्रभावित होता है?
(a) लासीका बाहिनियाँ
(b) श्वसन तंत्र
(c) तंत्रिका तंत्र
(d) रक्त परिसंचरण
उत्तर:
(a) लासीका बाहिनियाँ
प्रश्न 14.
हिपेटाइटिस B निम्न के द्वारा संचारित होता है
(a) छौंक
(b) मादा एनोफिलीज
(c) खाँसना
(d) रक्त आधान
उत्तर:
(d) रक्त आधान
प्रश्न 15.
मनुष्यों में दाद रोग के लिये उत्तरदायी माइक्रोस्पोरम रोगजनक उसी जगत का है जिससे ये संबंधित है
(a) टीनिया – एक फीताकृमि
(b) एस्केरिस – एक गोलकृमि
(c) राइजोपस – एक मोल्ड
(d) बुचेरेरिया – एक फाइलेरियल कृमि
उत्तर:
(c) राइजोपस – एक मोल्ड
प्रश्न 16.
मलेरिया परजीवी के स्पोरोजॉइट्स को हम कहाँ देख सकते हैं?
(a) संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर की लार में
(b) ताजा निमोचित मादा एनोफिलीज मच्छर की लार ग्रन्थियों में
(c) संक्रमित मनुष्यों के प्लीहा में
(d) मलेरिया से पीड़ित मनुष्यों की RBCs में
उत्तर:
(a) संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर की लार में
प्रश्न 17.
निम्न में से रोग की कौन सी जोड़ियाँ वायरल होने के साथ ही मच्छरों द्वारा संचारित होती हैं?
(a) एनसिफेलाइटिस और निद्रा रोग
(b) पीला ज्वर और निद्रा रोग।
(c) एलीफेन्टिएसिस एवं डेंगू
(d) पौला ज्वर और डेंगू
उत्तर:
(d) पौला ज्वर और डेंगू
प्रश्न 18.
निम्न में से कौन मनुष्यों का एक बैक्टीरियल रोग है?
(a) अतिसार
(b) मलेरिया
(c) प्लेग
(d) (a) व (c) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (c) दोनों
प्रश्न 19.
निम्न में से कौन-से रोगजनक से कुकर खांसी होती है ?
(a) लगिओनेला स्पीशीज
(b) बोर्डटेला परट्यूसिस
(c) ब्रियो कोलेरी
(d) ब्रुसेला मेलिटेन्सिम
उत्तर:
(b) बोर्डटेला परट्यूसिस
प्रश्न 20.
निम्न में से कौन-से समूह में बैक्टीरियल रोग दिए गए हैं?
(a) टिटनेस, ट्युबरक्युलोसिस, मीसल्स
(b) डिप्थीरिया, लेप्रोसी, प्लेग
(c) कोलेरा, टाइफॉइड, मम्स
(d) मलेरिया, मम्स, पोलियोमायलिटिस
उत्तर:
(b) डिप्थीरिया, लेप्रोसी, प्लेग
प्रश्न 21.
निम्न में से कौन-से अवयव सहज प्रतिरक्षा में भाग नहीं लेते हैं?
(a) न्यूट्रोफिल्स
(b) माइक्रोफेजेस
(c) B – लिम्फोसाइट्स
(d) प्राकृतिक मारक कोशिकाएँ
उत्तर:
(c) B – लिम्फोसाइट्स
प्रश्न 22.
टीकाकरण और प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रम द्वारा निम्न में से कौन-से संक्रामक रोगों को नियंत्रित किया गया है ?
(a) पोलियो व टिटनेस
(b) डिप्थीरिया और न्युमोनिया
(c) कैंसर और एड्स
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों
प्रश्न 23.
प्रतिरक्षा शब्द से तात्पर्य है
(a) परपोषी और परजीवी के बीच सहोपकारिता
(b) परपोषी की रोग उत्पन्न करने वाले जीवों के विरुद्ध लड़ने की क्षमता
(c) परजीवी की एक परपोषी के अंदर जीवित रहने की क्षमता
(d) एक घातक रोग।
उत्तर:
(b) परपोषी की रोग उत्पन्न करने वाले जीवों के विरुद्ध लड़ने की क्षमता
प्रश्न 24.
प्रतिरक्षा तंत्र में सुरक्षा का प्रथम स्तर निम्न द्वारा प्रदान किया जाता
(a) त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली
(b) शोथ प्रतिक्रिया
(c) पूरक तंत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली
प्रश्न 25.
एन्टीबॉडी में होती है
(a) दो हल्की पैप्टाइड श्रृंखलाएँ और दो भारी पैप्टाइड श्रृंखलाएँ
(b) दो हल्की पैप्टाइड श्रृंखलाएँ और एक भारी पैप्टाइड श्रृंखला
(c) एक हल्की पैप्टाइड श्रृंखला और एक भारी पैप्टाइड श्रृंखला
(d) एक हल्की पैप्टाइड श्रृंखला और दो भारी पैप्टाइड श्रृंखलाएँ।
उत्तर:
(a) दो हल्की पैप्टाइड श्रृंखलाएँ और दो भारी पैप्टाइड श्रृंखलाएँ
प्रश्न 26.
हिपेटाइटिस B – वैक्सीन निम्न से उत्पादित होती है
(a) निष्क्रिय वायरस
(b) यीस्ट
(c) हीमोफिलस इन्फ्लुयन्जा
(d) साल्मोनेला टाइफीम्यूरियम
उत्तर:
(b) यीस्ट
प्रश्न 27.
एलर्जन के विरुद्ध सबसे अधिक मात्रा में उत्पादित एन्टीबॉडी है
(a) IgE
(b) IgA
(c) IgG
(d) IgM
उत्तर:
(a) IgE
प्रश्न 28.
एन्टीबॉडीज नावित होती हैं
(a) T – लिम्फोसाइट्स द्वारा
(b) B – लिम्फोसाइट्स द्वारा
(c) (a) व (b) दोनों द्वारा
(d) प्राकृतिक मारक कोशिकाओं द्वारा ।
उत्तर:
(b) B – लिम्फोसाइट्स द्वारा
प्रश्न 29.
एक रोगजनक के प्रथम बार आक्रमण से उत्पन्न अनुक्रिया होती है
(a) उच्च तीव्रता की
(b) निम्न तीव्रता की
(c) मध्यम तीव्रता को
(d) कोई तीव्रता नहीं।
उत्तर:
(b) निम्न तीव्रता की
प्रश्न 30.
तरल प्रतिरक्षा संबंधित है
(a) T – कोशिकाओं से
(b) B – कोशिकाओं से
(c) मैक्रोफेजेस से
(d) (a) य (b) दोनों से।
उत्तर:
(b) B – कोशिकाओं से
प्रश्न 31.
एक स्वप्रतिरक्षी रोग है
(a) SCID
(b) रुमेटाइह थिराइटिस
(c) मायस्थेनिया ग्रेविस
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।
प्रश्न 32.
निम्न में से कौन-सा समूह प्रतिरक्षा के विकारों को दर्शाता है
(a) SCID व डिप्थीरिया
(b) SCID व एड्स
(c) एड्स व कोलेरा
(d) हिपेटाइटिस और ल्यूकीमिया।
उत्तर:
(b) SCID व एड्स
प्रश्न 33.
निष्क्रिय प्रतिरक्षा इसके द्वारा प्रदान की जा सकती है
(a) वैक्सीन
(b) एन्टीटॉक्सिन्स
(c) कोलोस्ट्रम
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।
प्रश्न 34.
टीकाकरण में रोगजनक के कौन-से प्रकार का उपयोग किया है?
(a) सक्रिय और शक्तिशाली पैथोजनिक एन्टीजन्स
(b) निष्क्रिय और दुर्बलीकृत पैथोजनिक एन्टीजन्स
(c) हायपरएक्टिव और शक्तिशाली पैथोजन
(d) पूर्व निर्मित एन्टीबॉडीज
उत्तर:
(b) निष्क्रिय और दुर्बलीकृत पैथोजनिक एन्टीजन्स
प्रश्न 35.
प्लेसेन्टल रोध को पार करने में सक्षम एन्टीबॉडी है
(a) IgA
(b) IgE
(c) IgM
(d) IgG
उत्तर:
(d) IgG
प्रश्न 36.
‘एन्टीटॉक्सिन’ शब्द से तात्पर्य एक ऐसे निर्मित पदार्थ से है जिसमें होते हैं
(a) B-लिम्फोसाइट्स और T लिम्फोसाइट्स
(b) टॉक्सिन के लिये एन्टीबोंडीज
(c) दुर्बलीकृत पैथोजन
(d) निष्क्रिय T लिम्फोसाइट्स ।
उत्तर:
(b) टॉक्सिन के लिये एन्टीबोंडीज
प्रश्न 37.
एलर्जी के दौरान निम्न में से कौन-सी कोशिकाएँ सक्रिय रूप से भाग लेती हैं?
(a) B – लिम्फोसाइट्स
(b) यकृत कोशिकाएँ
(c) मास्ट कोशिकाएँ
(d) लाल रक्त कणिकाएँ
उत्तर:
(c) मास्ट कोशिकाएँ
प्रश्न 38.
प्राथमिक लसीकाभ अंग हैं
(a) प्लीहा व थाइमस
(b) अस्थि मज्जा व थाइमस
(c) अस्थि मज्जा और लिम्फ नोड
(d) थाइमस और MALTI
उत्तर:
(b) अस्थि मज्जा व थाइमस
प्रश्न 39.
निम्न में से कौन-सी ग्रन्धि जन्म के समय आकार में बड़ी होती है परंतु बयस्कों में आकार में काफी छोटी हो जाती है।
(a) थाइरॉइड
(b) एडौनल
(c) थाइमस
(d) प्लीहा
उत्तर:
(c) थाइमस
प्रश्न 40.
MALT है
(a) मसल एसोसिएटेड लिम्फॉइड टिश्यूस
(b) म्यूकोसल एसोसिएटेड लिम्फॉइड टिश्यूस
(c) म्यूकोसल और लिम्फॉइड टिश्यूस
(d) मैमोरी एसोसिएटेड लिम्फॉइड टिश्यूस
उत्तर:
(b) म्यूकोसल एसोसिएटेड लिम्फॉइड टिश्यूस
प्रश्न 41.
साँप के जहर (Venom) के विरुद्ध दिये जाने वाले इंजेक्शन में होता है
(a) एन्टोजेनिक प्रोटीन्स
(b) पूर्वनिर्मित एन्टीबॉडीज
(c) दुर्बलीकृत रोगजनक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) पूर्वनिर्मित एन्टीबॉडीज
प्रश्न 42.
शरीर में सबसे अधिक पायी जाने वाली इम्युनोग्लोब्युलिन्स (Igs) का वर्ग है
(a) IgA
(b) IgG
(c) IgE
(d) IgM
उत्तर:
(b) IgG
प्रश्न 43.
टिटनेस में एन्टीटॉक्सिन का इन्जेक्शन किस प्रकार का प्रतिरक्षीकरण प्रदान करता है?
(a) सक्रिय प्रतिरक्षीकरण
(b) निष्क्रिय प्रतिरक्षीकरण
(c) स्वप्रतिरक्षीकरण
(d) तरल प्रतिरक्षीकरण
उत्तर:
(b) निष्क्रिय प्रतिरक्षीकरण
प्रश्न 44.
पोलियो वायरस के विरुद्ध दी जाने वाली वैक्सीन निम्न का एक उदाहरण है
(a) स्वप्रतिरक्षीकरण
(b) निष्क्रिय प्रतिरक्षीकरण
(c) सक्रिय प्रतिरक्षीकरण
(d) सरल प्रतिरक्षीकरण
उत्तर:
(c) सक्रिय प्रतिरक्षीकरण
प्रश्न 45.
एक एन्टीबॉडी का एन्टीजन बंधक स्थल यहाँ पर पाया जाता है
(a) स्थिर क्षेत्र
(b) C – टर्मिनल
(c) परिवर्तित क्षेत्र
(d) स्थिर और अस्थिर क्षेत्र के बीच ।
उत्तर:
(c) परिवर्तित क्षेत्र
प्रश्न 46.
एलर्जी के लक्षणों को शीघ्रतापूर्वक कम करने के लिये उपयोग की जाने वाली औषधियाँ हैं
(a) एन्टीहिस्टामीन और एडीनेलिन
(b) हिस्टामीन और थायरॉक्सिन
(c) एड्रीनेलिन और 4 – इन्टरफेरॉन
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(a) एन्टीहिस्टामीन और एडीनेलिन
प्रश्न 47.
AIDS का पूर्णरूप है
(a) एक्वायर्ड इम्युनो डिसीज सिन्ड्रोम
(b) एक्वायर्ड इम्युनो डिफीशियन्सी सिन्ड्रोम
(c) एक्वायर्ड इम्युनिटी डिटरमाइनिंग सिड्रोम
(d) एक्वायर्ड इम्युनिटी डिटरमाइनिंग सिन्ड्रोम ।
उत्तर:
(b) एक्वायर्ड इम्युनो डिफीशियन्सी सिन्ड्रोम
प्रश्न 48.
HIV का अनुवांशिक पदार्थ है
(a) dsDNA
(b) dsRNA
(c) ssDNA
(d) SSRNA
उत्तर:
(d) SSRNA
प्रश्न 49.
एड्स लाक्षणिक होता है
(a) मारक T कोशिकाओं की संख्या में कमी से
(b) सप्रेसर T कोशिकाओं की संख्या में कमी से
(c) सहायक T कोशिकाओं की संख्या में कमी से
(d) सहायक T कोशिकाओं की संख्याओं में वृद्धि से।
उत्तर:
(c) सहायक T कोशिकाओं की संख्या में कमी से
प्रश्न 50.
HIV एक रिट्रोवायरस है, जो आक्रमण करता है
(a) सहायक T कोशिकाओं पर
(b) साइटोटॉक्सिन T कोशिकाओं पर
(c) B – कोशिकाओं पर
(d) न्यूट्रोफिल्स पर ।
उत्तर:
(a) सहायक T कोशिकाओं पर
प्रश्न 51.
HIV फैक्टरी’ कहलाने वाली कोशिकाएँ हैं
(a) सहायक T कोशिकाएँ
(b) मैक्रोफेजेस
(c) डेन्ड्रीटिक कोशिकाएँ
(d) WBCs
उत्तर:
(b) मैक्रोफेजेस
प्रश्न 52.
वायरल DNA वायरल RNA से X द्वारा परिवर्तित होकर गुणन हेतु परपोषी जीनोम में समाविष्ट हो जाता है। ‘X’ क्या है ?
(a) DNA पॉलीमरेस
(b) रिस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएस
(c)RNA पॉलीमरेस
(d) रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टस
उत्तर:
(d) रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टस
प्रश्न 53.
निम्न में से कौन-सा दिन ‘विश्व एड्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(a) 3154 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) दिसम्बर
(d) 31 दिसम्बर
उत्तर:
(c) दिसम्बर
प्रश्न 54.
स्यूमन इम्यूनो-डिफिशियन्सी वायरस है
(a) एक अनावरित, RNA जीनोमयुक्त रिट्रोवाइरस
(b) एक आवरित, RNA जीनोमयुक्त रिट्रोवायरस
(c) एक आवरित, DNA जीनोमयुक्त रिट्रोवायरस
(d) एक आवरित, RNA जीनोमयुक्त रिट्रोवायरस ।
उत्तर:
(b) एक आवरित, RNA जीनोमयुक्त रिट्रोवायरस
प्रश्न 55.
कैन्सर कोशिकाएँ यह गुण नहीं दर्शाती हैं
(a) ट्यूमर उत्पन्न करना
(b) मेटास्टेसिस
(c) संस्पर्श संदमन
(d) माइटोकॉन्डियल क्रिस्टी की कम संख्या ।
उत्तर:
(c) संस्पर्श संदमन
प्रश्न 56.
ल्यूकीमिया से पीड़ित व्यक्ति में होता है
(a) वसीय ऊतकों में ट्यूमर
(b) प्लाज्मा कोशिकाओं की उच्च संख्या
(c) मेलिनोसाइट्स को अधिक संख्या
(d) WBCs की अधिक संख्या।
उत्तर:
(d) WBCs की अधिक संख्या।
प्रश्न 57.
कैंसर रोगी के प्रतिरक्षी तंत्र को सक्रिय करने और दयूमर को नष्ट
करने के लिये दिया जाने वाला पदार्थ है
(a) हिस्टामीन्स
(b) इन्टरल्यूकिन्स
(c) इन्टरफेरान्स
(d) मार्फीन्स ।
उत्तर:
(c) इन्टरफेरान्स
प्रश्न 58.
कैंसर के उपचार के लिये निम्न में से कौन-सी विधि उपयोग की जाती है?
(a) जीन थैरेपी और इम्यूनोथैरेपी
(b) सर्जरी
(c) रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 59.
एक मेटास्टेटिक कैन्सरजन ट्युमर को ‘सारकोमा’ कहते है, यदि इसमें विकार होता है
(a) फाइब्रोब्लास्ट
(b) परिसंचरण तंत्र
(c) प्रतिरक्षा तंत्र
(d) उपकला कोशिका ।
उत्तर:
(a) फाइब्रोब्लास्ट
प्रश्न 60.
कैंसर उत्पन्न करने वाले मुख्य कारक हैं
(a) ओन्कोजीन्स और पॉलीमॉरफोन्युक्लियर ल्यूकोसाइट्स
(b) ओन्कोजीन्स और ट्यूमर सप्रेसर जीन्स
(c) MHC जीन्स
(d) सेल्यूलर ओन्कोजीन्स और व-इन्टरफेरॉन्स
उत्तर:
(b) ओन्कोजीन्स और ट्यूमर सप्रेसर जीन्स
प्रश्न 61.
तम्बाकू धूम में उपस्थित एक कैंसरजन रसायन निम्न के लिये उत्तरदायी होता है-
(a) त्वचा कैंसर
(b) अग्नाशयी कैंसर
(c) आमाशय कैंसर
(d) फेफड़ों का कैंसर
उत्तर:
(d) फेफड़ों का कैंसर
प्रश्न 62.
निम्न में से कौन रसायनों के उस समूह का एक सदस्य है जिसकी रासायनिक संरचना नीचे दी गई है?
(a) मारिजुआना
(b) हशीश
(c) गाँजा
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 63.
निम्न में से कौन-सा यौगिक मार्फीन के एसीटायलेशन से बनता है?
(a) हेरोइन
(b) कोकीन
(c) तम्बाकू
(d) मारिजुआना
उत्तर:
(a) हेरोइन
प्रश्न 64.
मनुष्यों में ओपिऑइड्स के लिए ग्राही निम्न पर उपस्थित होते हैं
(a) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(b) जठरात्रीय पथ
(c) श्वसन नली
(d) (a) व (b) दोनों।
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों।
प्रश्न 65.
हेरोइन को सामान्यतः कहते हैं
(a) कोक
(b) क्रेक
(c) स्मैक
(d) चरस ।
उत्तर:
(c) स्मैक
प्रश्न 66.
चरस व गाँजा इग्स प्रभावित करती हैं
(a) श्वसन तंत्र को
(b) कार्डियोवस्कुलर तंत्र को
(c) पाचन तंत्र को
(d) तंत्रिका तंत्र को।
उत्तर:
(b) कार्डियोवस्कुलर तंत्र को
प्रश्न 67.
कोकीन प्राप्त होती है
(a) इरिभोजायलॉन कोका
(b) पेपेवर सोमनीफरम
(c) एट्रोपा बेलाडोना
(d) धतूरा स्ट्रामोनियम ।
उत्तर:
(a) इरिभोजायलॉन कोका
प्रश्न 68.
आजकल खिलाड़ियों द्वारा कौन-सी इग अधिक मात्रा में ली जा रही
(a) ओपिऑइड्स
(b) बर्बिट्यूरेट्स
(c) कैनाबिनॉइड्स
(d) लाइसर्जिक अम्ल डायएथाइल एमाइड (LSD)
उत्तर:
(c) कैनाबिनॉइड्स
प्रश्न 69.
निम्न में से कौन-से पौधे में विभ्रम का गुण होता है?
(a) इरिधोजायलॉन कोका
(b) एट्रोपा बेलाडोना
(c) धतूरा स्ट्रामोनियम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 70.
निकोटीन के लेने से कौन-से हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है?
(a) FSH, LH
(b) थाइरोक्सिन, प्रोजेस्ट्रॉन
(c) ऑक्सीटोसिन, प्रोलेक्टिन
(d) एडीनेलिन, नॉर एडीनेलिन ।
उत्तर:
(d) एडीनेलिन, नॉर एडीनेलिन ।
प्रश्न 71.
तम्बाकू में उपस्थित अतिरिक्त रसायन है
(a) कैफीन
(b) निकोटीन
(c) कैथोकाल
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड।
उत्तर:
(b) निकोटीन
प्रश्न 72.
कोकीन को सामान्यतः कहते हैं-
(a) स्मैक
(b) कोक
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।
प्रश्न 73.
कौन-सी इग का उपयोग रोगी के अवसाद और अनिद्रा के उपचार में औषधि के रूप में किया जाता है?
(a) माौन
(b) एम्फेटामीन
(c) बर्विट्यूरेट
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।
प्रश्न 74.
इन्ट्रावेनस ड्रग लगाने वालों में यह विकसित होने की अधिकतम संभावना होती है
(a) कैंसर
(b) एड्स
(c) मलेरिया
(d) टायफॉइड।
उत्तर:
(b) एड्स
प्रश्न 75.
मारिजुआना का निष्कर्षण किया जाता है
(a) हेम्प पौधे की सूखी पत्तियों और फूलों से
(b) इरगोट कवक से
(c) हेम्प पौधे की जड़ों से
(d) कोका पौधे से ।
उत्तर:
(a) हेम्प पौधे की सूखी पत्तियों और फूलों से
प्रश्न 76.
वे जीव जो पौधों और जन्तुओं में रोग उत्पन्न करते हैं, कहलाते हैं
(a) रोगजनक
(b) वाहक
(c) कीट
(d) कृमि ।
उत्तर:
(a) रोगजनक
प्रश्न 77.
टायफॉइड की पुष्टि के लिये उपयोग किया जाने वाला रासायनिक परीक्षण है
(a) ELISA टेस्ट
(b) ESR-टेस्ट
(C) PCR टेस्ट
(d) विडाल टेस्ट
उत्तर:
(d) विडाल टेस्ट
प्रश्न 78.
जब एक मादा एनोफिलीज मच्छर एक व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण करने वाले स्पोरोजॉइट्स बनते हैं
(a) व्यक्ति के यकृत में
(b) मच्छर की RECS में
(c) मच्छर की लार ग्रन्थि में
(d) मच्छर की आंत में।
उत्तर:
(d) मच्छर की आंत में।
प्रश्न 79.
चिकनगुनिया रोग संचारित होता है
(a) मक्खियों द्वारा
(b) एडीज मच्छरों द्वारा
(c) कॉकरोच द्वारा
(d) मादा एनोफिलीज द्वारा ।
उत्तर:
(b) एडीज मच्छरों द्वारा
प्रश्न 80.
कैंसर उत्पन्न करने वाले जीन्स हैं
(a) संरचनात्मक जीन्स
(b) अभिव्यक्ति जीन्स
(c) ओन्कोजीन्स
(d) नियामक जीन्स।
उत्तर:
(c) ओन्कोजीन्स
प्रश्न 81.
एक मनोवैज्ञानिक द्वारा एक स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति को अस्वस्थ बताया जाता है। इसका कारण यह हो सकता है
(a) रोगी अपने कार्यों में दक्ष नहीं था।
(b) रोगी आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं था ।
(c) रोगी व्यवहारात्मक और सामाजिक अपसमायोजन को दर्शाता है।
(d) वह खेलों में रूचि नहीं लेता है।
उत्तर:
(c) रोगी व्यवहारात्मक और सामाजिक अपसमायोजन को दर्शाता है।
प्रश्न 82.
एड्स HIV से होता है । निम्न में से कौन-सी एक HIV के संचारण की विधि नहीं है?
(a) संदूषित रक्त का आधान ।
(b) संक्रमित सुइयों का साझा उपयोग ।
(c) संक्रमित व्यक्तियों से हाथ मिलाना ।
(d) संक्रमित व्यक्तियों से यौन सम्पर्क ।
उत्तर:
(c) संक्रमित व्यक्तियों से हाथ मिलाना ।
प्रश्न 83.
‘स्मैक” एक इग है जो प्राप्त होती है
(a) पेपेवर सोमनीफरम के लेटेक्स से
(b) केनाबिस सेटाइवा की पत्तियों से
(c) धतूरा के फूलों से
(d) इरिश्रोक्सिल कोका के फलों से।
उत्तर:
(a) पेपेवर सोमनीफरम के लेटेक्स से
प्रश्न 84.
कोलोस्ट्रम में उपस्थित एन्टीबॉडीज जो नवजात को कुछ बीमारियों से बचाती है, होती हैं
(a) IgG प्रकार
(b) IgA प्रकार
(c) ID प्रकार
(d) IgE प्रकार।
उत्तर:
(b) IgA प्रकार
प्रश्न 85.
तम्बाकू का उपयोग एडिनेलिन और नारएडिनेलिन के सावण को प्रेरित करने के लिये ज्ञात है। इसे उत्पन्न करने वाले अवयव हो सकते हैं
(a) निकोटीन ।
(b) टेनिक अम्ल
(c) क्यूरिमौन
(d) कैथेसीन ।
उत्तर:
(a) निकोटीन ।
प्रश्न 86.
साँप के जहर के विरुद्ध एन्टीवेनम में होते हैं
(a) एन्टीजन्स
(b) एन्टीजन-एन्टीबॉडी काम्प्लेक्स
(c) एन्टीबॉडीज
(d) एन्जाइम्स।
उत्तर:
(c) एन्टीबॉडीज
प्रश्न 87.
निम्न में से कौन-सा एक लसीकाभ तक नहीं है?
(a) प्लीहा
(b) टान्सिल्स
(c) आनाशय
(d) थाइमस
उत्तर:
(c) आनाशय
प्रश्न 88.
निम्न में से कौन-सी प्रन्थि जन्म के समय बड़े आकार ही होती है परंतु उन बढ़ने पर आकार में कम होने लगती है?
(a) पीनियल
(b) पीयूष
(c) थाइमस
(d) थाइराइड
उत्तर:
(c) थाइमस
प्रश्न 89.
हिमोजाइन है एक
(a) हीमोग्लोबिन का प्रीकर्सर
(b) स्ट्रेप्टोकोकस संक्रमित कोशिकाओं से मुक्त टॉक्सिन
(c) प्लाज्मोडियम संक्रमित कोशिकाओं से मुक्त टॉक्सिन
(d) हिमोफिलस संक्रमित कोशिकाओं से मुक्त टॉक्सिन ।
उत्तर:
(c) प्लाज्मोडियम संक्रमित कोशिकाओं से मुक्त टॉक्सिन
प्रश्न 90.
निम्न में से कौन-सा एक दाद को उत्पन्न करने वाला जीव नहीं है?
(a) माइक्रोस्पोरम
(b) ट्रायकोफाययन
(c) एपीडोफायटान
(d) मैक्रोस्पोरम
उत्तर:
(d) मैक्रोस्पोरम