Bihar Board 12th History Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 5 यात्रियों के नज़रिए : समाज के बारे में उनकी समझ
प्रश्न 1.
इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण लिखा था
(a) अरबी में
(b) अंग्रेजी में
(c) उर्दू में
(d) फारसी में
उत्तर-
(d) फारसी में
प्रश्न 2.
भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरुनी परिचित था, वह थीं
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत तथा तमिल
(c) हिन्दी, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
उत्तर-
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
प्रश्न 3.
मार्को पोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था
(a) वेनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन
उत्तर-
(a) वेनिस
प्रश्न 4.
अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं
(a) दूध तथा अंडे
(b) नारियल तथा पान
(c) पपीता तथा टमाटर
(d) खरबूजा तथा तरबूज
उत्तर-
(b) नारियल तथा पान
प्रश्न 5.
अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी
(a) ग्यारहवीं
(b) दसवीं
(c) चौदहवीं
(d) सत्रहवीं
उत्तर-
(a) ग्यारहवीं
प्रश्न 6.
इब्नबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता है, वह थी.
(a) ग्यारहवीं
(b) बारहवीं
(c) चौदहवीं
(d) तेरहवीं
उत्तर-
(c) चौदहवीं
प्रश्न 7.
फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था
(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन
उत्तर-
(b) फ्रांस
प्रश्न 8.
इनबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनकी संख्या थी- .
(a) चालीस
(b) पचास
(c) दस
(d) साठ
उत्तर-
(a) चालीस
प्रश्न 9.
रिहला के रचनाकार का नाम है
(a) इब्नबतूता
(b) अलबरुनी
(c) मार्को पोलो
(d) दूरते बार बोस्य
उत्तर-
(a) इब्नबतूता
प्रश्न 10.
मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता सन् 1333 में स्थल मार्ग पहुँचा था
(a) सिंध
(b) मुलतान
(c) लाहौर
(d) पानीपत
उत्तर-
(a) सिंध
प्रश्न 11.
अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ?
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) बाबर
उत्तर-
(b) महमूद गजनवी
प्रश्न 12.
इब्नबतूता किस देश का निवासी था ?
(a) मिस्र
(b) पुर्तगाल
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
उत्तर-
(c) मोरक्को
प्रश्न 13.
इब्नबतूता किस देश का यात्री था ?
(a) मोरक्को
(b) मिस्र
(c) तुर्की
(d) ईरान
उत्तर-
(a) मोरक्को
प्रश्न 14.
इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था?
(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
उत्तर-
(a) फारसी
प्रश्न 15.
गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेन-सांग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) फाह्यान
प्रश्न 16.
दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधान, परिवर्तित की?
(a) बलवन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अनाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
उत्तर-
(b) मुहम्मद तुगलक
प्रश्न 17.
वास्को-डी-गामा कब भारत पहुँचा?
(a) 17 मई, 1498 ई.
(b) 17 मार्च, 1598 ई.
(c) 17 मार्च, 1498 ई.
(d) 17 मई, 1598 ई.
उत्तर-
(a) 17 मई, 1498 ई.
प्रश्न 18.
किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली में दौलताबाद परिवर्तित की?
(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) बाबर
(d) अकबर
उत्तर-
(b) मुहम्मद तुगलक
प्रश्न 19.
अलबकनी किसके साथ भारत आया था? (2009A. 2011A,2014A, 15A, 18A,19A)
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) बाबर
उत्तर-
(b) महमूद गजनवी
प्रश्न 20.
इब्नबतूता किस देश का निवासी था? (2009A, 2013A)
(a) मिस्र
(b) पुर्तगाल
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
उत्तर-
(c) मोरक्को
प्रश्न 21.
इनबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था? (14A, 15A,17A,19A)
(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
उत्तर-
(a) फारसी
प्रश्न 22.
गप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था? (2014A,2019A)
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) ह्वेनसांग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) फाह्यान
प्रश्न 23.
दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की? (2010A)
(a) बलबन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
उत्तर-
(b) मुहम्मद तुगलक
प्रश्न 24.
वास्को-डि-गामा कब भारत पहँचा? (2012A. 2017A.2019A)
(a) 17 मई, 1498 ई.
(b) 17 मार्च, 1598 ई.
(c) 17 मार्च, 1498 ई.
(d) 17 मई, 1598 ई.
उत्तर-
(a) 17 मई, 1498 ई.
प्रश्न 25.
भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था, वह थीं
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल
(c) हिन्दू, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
उत्तर-
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
प्रश्न 26.
पार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था
(a) बैनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन
उत्तर-
(a) बैनिस
प्रश्न 27.
अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं
(a) दूध तथा अंडे
(b) नारियल तथा पान
(c) पपीता तथा टमाटर
(d) खरबूज तथा तरबूज
उत्तर-
(b) नारियल तथा पान
प्रश्न 28.
अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी
(a) ग्यारहवीं
(b) दसवीं
(c) चौदहवीं
(d) सत्रहवाँ
उत्तर-
(a) ग्यारहवीं
प्रश्न 29.
इस्लनतता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संतंथित माना जाता है, वह थी
(a) ग्यारहवीं
(b) बारहवीं
(c) चौदहवीं
(d) तेरहवीं
उत्तर-
(c) चौदहवीं
प्रश्न 30.
फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था
(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) स्पेन
उत्तर-
(b) फ्रांस
प्रश्न 31.
इत्नबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनको संख्या थी
(a) चालीस
(b) पचास
(c) दस
(d) साठ
उत्तर-
(a) चालीस
प्रश्न 32.
मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया शा.
(a) अलबरुनी को
(b) इन्नबतूता को
(c) बर्नियर को
(d) अब्दुर्रज्जाक को
उत्तर-
(b) इन्नबतूता को
प्रश्न 33.
पध्य एशिया के गस्ते होकर इन्नबाला पर 1333 में स्थल पार्ग से पहुँचा था
(a) सिंध
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) पानीपत
उत्तर-
(a) सिंध
प्रश्न 34.
‘तहकीक-ए हिन्दी’ में किसका यात्रा वृतान्त लिखा है? (2015A)
(a) अलबरूनी
(b) अपुरज्जाक
(c) फाह्यान
(d) मार्कोपोलो
उत्तर-
(a) अलबरूनी
प्रश्न 35.
मेगास्थनीज कौन था? (2018)
(a) यात्री
(b) व्यापारी
(c) राजदूत
(d) गुलाम
उत्तर-
(c) राजदूत
प्रश्न 36.
किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है? (2018A)
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
उत्तर-
(c) इब्नबतूता
प्रश्न 37.
भारत को डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) अब्दुर्रज्जाक
उत्तर-
(b) इब्नबतूता
प्रश्न 38.
मॉन्टेस्क्य नापक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर ‘प्राच्य निरंकशवाद’ का सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
(a) बर्नियर
(b) टैवर्नियर
(c) अलबरुनी
(d) इब्नबतूता
उत्तर-
(a) बर्नियर
प्रश्न 39.
अब्दुर्रज्जाक समरकन्दी नामक यात्रो ने किसके यात्रा वृतान्तों को पड़ा और उससे प्रेरणा ली?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) इनमें सभी से
उत्तर-
(b) इब्नबतूता
प्रश्न 40.
अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दुख्य देखकर कौन विदेशी यात्री पूर्छित हो गया था?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्निय
उत्तर-
(c) इब्नबतूता
प्रश्न 41.
लाहौर में एक 12 वषीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
उत्तर-
(d) बर्नियर
प्रश्न 42.
महम्मद दुल्न जून्निये ने पोरक्को के सल्तानके कहने पर किसका यात्रा वृतान्त लिखा?
(a) अलबरूनी
(b) इनबतूता
(c) अब्दुर्रज्जाक
(d) बर्नियर
उत्तर-
(b) इनबतूता
प्रश्न 43.
किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्रायः अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है?
(a) ग्वालियर
(b) उज्जैन
(c) लाहौर
(d) पटना
उत्तर-
(a) ग्वालियर
प्रश्न 44.
भारतीय अध्ययन साबन्धी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है?
(a) अलबरूनी
(b) इब्नबतूता
(c) बर्नियर
(d) टैवर्नियर
उत्तर-
(a) अलबरूनी
प्रश्न 45.
मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता
उत्तर-
(b) मार्को पोलो
प्रश्न 46.
जैसे घोंसले को पक्षी छोड़ता है उसी तरह किसी यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता
उत्तर-
(d) इब्नबतूता
प्रश्न 47.
हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रीकी यात्री भारत आया?
(a) अब्दुर्रज्जाक
(b) अलबरूनी
(c) बर्नियर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 48.
यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) अलबरूनी
(d) इब्नबतूता
उत्तर-
(b) ह्वेनसांग
प्रश्न 49.
कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था? (2009,2013, 2016, 2017)
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
उत्तर-
(b) जहाँगीर