Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 1.
हरिऔंध जी का जन्म कब हुआ था?’
(a) 1864 ई. में
(b) 1865 ई. में
(c) 1866 ई. में
(d) 1876 ई. में
उत्तर-
(b) 1865 ई. में

प्रश्न 2.
हरिऔंध जी का जन्म किस राज्य एवं जिले में हुआ? .
(a) उत्तर प्रदेश, आजमगढ़
(b) बिहार, सारण
(c) झारखण्ड, सिंहभूमि
(d) हरियाणा, चंडीगढ़
उत्तर-
(a) उत्तर प्रदेश, आजमगढ़

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 3.
हरिऔंध जी का प्रारंभिक शिक्षा कहाँ पर हुई थी?
(a) गुरुकुल में
(b) विद्यालय में
(c) घर में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) गुरुकुल में

प्रश्न 4.
उनकी प्रारंभिक शिक्षा किनके सान्थ्यि हो पाई ?
(a) चाचा बस्त सिंह
(b) भाई बस्त सिंह
(c) माता-पिता
(d) शिक्षक
उत्तर-
(a) चाचा बस्त सिंह

प्रश्न 5.
उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने कहाँ दाखिल हुए?
(a) वाराणसी
(b) हरियाणा
(c) पटना
(d) कोलकाता
उत्तर-
(a) वाराणसी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 6.
उन्होंने कानून की पढ़ाई पूरी कर किस वर्ष कानूनगों के पद पर नियुक्त भी हुए?
(a) 1886 ई. में
(b) 1887 ई. में
(c) 1889 ई. में
(d) 1987 ई. में
उत्तर-
(c) 1889 ई. में

प्रश्न 7.
उनका मन सबसे अधिक किसमें लगता था ?
(a) खेल में
(b) पढ़ने-पढ़ाने में
(c) तीरंदाजी में
(d) साधना में
उत्तर-
(c) तीरंदाजी में

प्रश्न 8.
उन्होंने स्कूल और विश्वविद्यालयों में किस पद पर कार्य किए ?
(a) शिक्षक
(b) किरानी
(c) प्रधानाध्यापक
(d) चपरासी
उत्तर-
(c) प्रधानाध्यापक

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 9.
इनकी मृत्यु कब हुआ?
(a) 1947 ई. में
(b) 1948 ई. में
(c) 1865 ई. में
(d) 1866 ई. में
उत्तर-
(a) 1947 ई. में

प्रश्न 10.
इनकी प्रमुख नाटक कौन-सी है ?
(a) प्रद्युम्न विजय
(b) रुक्मिणी परिणय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 11.
हरिऔंध जी ने किनके वंचनावली का संपादन भी किया जो आज तक बनी हुई है?
(a) कबीर
(b) रामानुज
(c) इन्द्रदेव
(d) सुखदेव
उत्तर-
(a) कबीर

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 12.
खड़ी बोली की काव्य भाषा के पद पर कौन-से प्रतिष्ठित कवि महत्त्वपूर्ण हैं?
(a) हरिऔंध.
(b) रैदास
(c) दीपाकर
(d) विष्णुशर्मा
उत्तर-
(c) दीपाकर

प्रश्न 13.
किस शताब्दी के अंतिम दशक साहित्य के क्षेत्र में उपन्यास और लेखन की ओर आकर्षित हुए ?
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 19वीं शताब्दी
(c) 20वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी
उत्तर-
(b) 19वीं शताब्दी

प्रश्न 14.
खड़ी बोली को भलीभाँति प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने अपनी रचना में क्या भरें?
(a) रंग
(b) मेहनत
(c) बुद्धी
(d) चतुराई
उत्तर-
(a) रंग

प्रश्न 15.
पलक पाँवड़े किसकी व्यापक मनोहरी रूप प्रकट हुआ है?
(a) सुन्दरता
(b) प्राकृत
(c) मेहनत
(d) बुद्धी
उत्तर-
(b) प्राकृत

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 16.
इस कविता में कौन-से भाव संश्लिष्ट रूप में व्यक्त हुए है ?
(a) प्राकृति-सौंदर्य
(b) प्रेम
(c) स्वतंत्रता
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्राकृति-सौंदर्य

प्रश्न 17.
हरिऔध किस युग के प्रमुख कवि है:
(a) द्विवेदी
(b) त्रिवेदी
(c) एकांत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) द्विवेदी

प्रश्न 18.
प्रिय प्रवाह हरऔंध सी का कौन-सा काव्य है ?
(a) प्रबंध काव्य
(b) निबंध काव्य
(c) लेखन काव्य
(d) पत्र काव्य
उत्तर-
(a) प्रबंध काव्य

प्रश्न 19.
कवि को क्या सुनकर उमंग की अनुभूती होती है’
(a) चिड़ियों की चहक
(b) वाणी की मधुरता
(c) बुराई
(d) कोयल की आवाज
उत्तर-
(d) कोयल की आवाज

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 20.
प्रकृति स्वर्ग की बराबरी कैसे करती है?
(a) रंग से
(b) सौंदर्य से
(c) रूप से
(d) भत्यता
उत्तर-
(b) सौंदर्य से

प्रश्न 21.
सुनहली चादरें कहाँ बिछी है ?
(a) आकाश
(b) तालाबों
(c) नदियों
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 22.
भोर की बेला में आसमान के पूर्वी भाग में क्या फैल जाता है ?
(a) चादर
(b) लाली
(c) चिड़ियों की चहक
(d) इन्द्रधनुष
उत्तर-
(b) लाली

प्रश्न 23.
किसकी आँखें राह देखते थक गई हैं ?
(a) कवि की
(b) प्रकति की
(c) भगवान की
(d) मानव की
उत्तर-
(a) कवि की

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 24.
सूरज कैसे ‘भरी थाली’ लिए निकल रहा है?
(a) सेला
(b) आग
(c) चहक
(d) प्रकाश
उत्तर-
(a) सेला

प्रश्न 25.
कवि पलक पावड़े बिछाकर किसकी प्रतीक्षा कर रहा है ?
(a) आगमन
(b) निर्गमन
(c) चहक
(d) सौंदर्य
उत्तर-
(a) आगमन

प्रश्न 26.
सुबह में किसकी चहक सबसे मीठी लगती है ?
(a) कोयल की
(b) चिड़ियों की
(c) मनुष्यों की
(d) कुत्तों की
उत्तर-
(b) चिड़ियों की

प्रश्न 27.
कविवर हरिऔध को किसकी प्रतीक्षा है?
(a) अपनी प्रिया को
(b) राजनेताओं को
(c) प्रभु के अवतार को
(d) नयी चेतनायुक्त नवविहान को
उत्तर-
(d) नयी चेतनायुक्त नवविहान को

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 28.
इस कविता के अनुसार सुनहली चादरें कहाँ बिछ गई है ?
(a) राजदरबार में
(b) झील, तालाब और नदियों में
(c) कवि-सम्मेलन के मंचों पर
(d) लोगों के दिल के तल पर
उत्तर-
(b) झील, तालाब और नदियों में

प्रश्न 29.
‘पलक पाँवड़े’ कविता में किसका मनोहारी रूप वर्णित है ?
(a) प्रकृति के व्यापक रूप का
(b) नारी के सौंदर्य का
(c) धनवानों के भोग-विलास का
(d) हिमालय पर्वत की सुंदरता का
उत्तर-
(a) प्रकृति के व्यापक रूप का

प्रश्न 30.
पत्तों पर बिखरी ओस-बूंदें कैसी लगती है ?
(a) चाँदी के सिक्कों की तरह
(b) सोने की अंगूठी की तरह
(c) हीरे के नंग की तरह
(d) चमकीले मोती की तरह
उत्तर-
(d) चमकीले मोती की तरह

प्रश्न 31.
“किसलिए ठाठ-बाट है ऐसा’ में किसके ठाट-बाट की चर्चा
(a) देश की खुशहाली के
(b) बड़े लोगों के शान-बान के
(c) प्रात:कालीन प्रकृति-स्वरूप के
(d) वीरों के आन-बान के
उत्तर-
(c) प्रात:कालीन प्रकृति-स्वरूप के

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 32.
कौन-सी चाह आज आरती उतारने आई है ?
(a) प्रेमी-मिलन की
(b) नव चेतना के नव भोर के अवतरण की
(c) नेताओं के आगमन की
(d) गरीबी-उन्मूलन की।
उत्तर-
(b) नव चेतना के नव भोर के अवतरण की

प्रश्न 33.
‘पलक पाँवड़े’ किस कवि की रचना है ?
(a) रैदास
(b) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔंध’
(c) महादेवी वर्मा
(d) राजेश जोशी
उत्तर-
(b) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔंध’

प्रश्न 34.
खड़ी बोली कविता के प्रथम महाकवि कौन हैं ?
(a) तुलसीदास
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(d) केदारनाथ अग्रवाल
उत्तर-
(c) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

प्रश्न 35.
‘पलकड़ पाँवड़े’ कविता में किसका मनोहरी रूप प्रकट हुआ
(a) प्रकृति
(b) पर्वत
(c) समुद्र
(d) जंगल
उत्तर-
(a) प्रकृति

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 4 पलक पाँवड़े

प्रश्न 36.
‘रोली भरी थाली’ का क्या आशय है ?
(a) लाल रंग की थाली
(b) रक्तोभ आकाश
(c) थाल की रोली
(d) रक्त
उत्तर-
(b) रक्तोभ आकाश

Leave a Comment

error: Content is protected !!