Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 1.
महादेवी वर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) उड़ीसा
उत्तर-
(c) झारखण्ड

प्रश्न 2.
महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1905 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1995 ई. में
उत्तर-
(c) 1907 ई. में

प्रश्न 3.
महादेवी वर्मा की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1986 ई. में
(b) 1987 ई. में
(c) 1988 ई. में
(d) 1907 ई. में
उत्तर-
(b) 1987 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 4.
उनकी शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुआ था ?
(a) प्रयाग
(b) भुवनेश्वर
(c) कश्मीर
(d) पटना
उत्तर-
(a) प्रयाग

प्रश्न 5.
भारत सरकार ने उन्हें कौन-सा पुरस्कार दिया ?
(a) पद्मभूषण
(b) पद्मश्री
(c) साहित्यपुरस्कार
(d) भारतरत्न
उत्तर-
(a) पद्मभूषण

प्रश्न 6.
महदेवी वर्मा की गीत किस कारण आकर्षक है ?
(a) रचाव
(b) संगीतात्मकता
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 7.
महादेवी वर्मा कैसी प्रमुख कवि थी?
(a) छायावाद
(b) आशावाद
(c) निराशावाद
(d) भौतिकवाद
उत्तर-
(a) छायावाद

प्रश्न 8.
किस कवि को साहित्य अकादमी, भारत भारती एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विष्णुशर्मा
(b) महादेवी वर्मा
(c) हरिऔंध
(d) दीवाकरजी
उत्तर-
(b) महादेवी वर्मा

प्रश्न 9.
प्रयाग महिला विद्यापीठ के किस पद पर लंबे समय तक कार्य किया?
(a) शिक्षक
(b) प्राचार्य
(c) किरानी
(d) चपरासी
उत्तर-
(b) प्राचार्य

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 10.
महादेवी वर्मा में किसके माध्यम से प्रगती का नया रूप दिया
(a) बिंबों और प्रतीकों
(b) शिक्षा
(c) भाषा
(d) कविता
उत्तर-
(a) बिंबों और प्रतीकों

प्रश्न 11.
उनकी काव्यभाषा प्रायः किस शब्दों से निर्मित है ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) तपनक
उत्तर-
(a) तत्सम

प्रश्न 12.
बदली का जल किसके लिए होता है ?
(a) अपने लिए
(b) सृष्टि लिए
(c) गैरों लिए
(d) दुश्मनों लिए
उत्तर-
(b) सृष्टि लिए

प्रश्न 13.
जब कवियत्री रोती है तब सारा संसार उस पर क्या करता है ?
(a) बरसा पड़ता
(b) हसता
(c) रोता
(d) मजा लेता है
उत्तर-
(b) हसता

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 14.
कवियत्री के अनुसार उसकी साँसों में सपनों का क्या भरा हुआ है?
(a) साहस
(b) पराग
(c) दिखावा
(d) सच्चाई
उत्तर-
(b) पराग

प्रश्न 15.
महादेवी वर्मा अपने आप को नीर भरी दुख को क्या कहते हैं ?
(a) आवाज
(b) बदली
(c) साँसें
(d) जीवन
उत्तर-
(b) बदली

प्रश्न 16.
महादेवी वर्मा का काव्य-संसार करूणा और किसका संसार है ?
(a) संवेदना
(b) वेदना
(c) कविता
(d) संग्रह
उत्तर-
(b) वेदना

प्रश्न 17.
कवियत्री ने किसे मलिन नहीं करने की बात करती है ?
(a) रास्ते
(b) नदी
(c) जमीन
(d) घर
उत्तर-
(a) रास्ते

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 18.
महादेवी वर्मा ने बहुत दिनों तक किस पत्रिका का संपादन किया ?
(a) सूर्य
(b) चाँद
(c) कविता
(d) संग्रह
उत्तर-
(b) चाँद

प्रश्न 19.
गीत लिखने सबसे अधिक सफलता किसे मिली है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) हरिऔंध
(c) दीवाकर
(d) राम कुमार
उत्तर-
(a) महादेवी वर्मा

प्रश्न 20.
मैं नीर भरी दुख की बदली किसकी रचना है?
(a) बच्चन
(b) विजय कुमार
(c) महादेवी वर्मा
(d) राजेश जोशी
उत्तर-
(c) महादेवी वर्मा

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 21.
आधुनिक युग में मीरा कुमार किसे कहा जाता है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) मन्नु कुमारी
(c) ममता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) महादेवी वर्मा

प्रश्न 22.
महादेवी वर्मा ने अपने करुणामय जीवन की तुलना किससे की
(a) काँटो-भरे गुलाब से
(b) फूल-भरे उपवन से
(c) नीर-भरी बदली से
(d) सहज, सुखमय सपने से
उत्तर-
(c) नीर-भरी बदली से

प्रश्न 23.
महादेवी वर्मा कैसी कवियत्री है ?
(a) प्रयोगवादी
(b) छायावादी
(c) प्रगतिवादी
(d) हालावादी
उत्तर-
(b) छायावादी

प्रश्न 24.
कवियत्री किसे मलिन नहीं करने की बाद करती है ?
(a) सत्य के दामन को
(b) आदर्श जीवन-सिद्धांत को
(c) जीवन-आँगन को
(d) जीवन-पथ को
उत्तर-
(d) जीवन-पथ को

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 25.
बादल का अपना कौन नहीं होता?
(a) आकाश के तारे
(b) आकाश का कोई कोना
(c) चमकता सूर्य
(d) मुसकुराती चाँदनी
उत्तर-
(b) आकाश का कोई कोना

प्रश्न 26.
महादेवी वर्मा के जीवन-इतिहास का क्या परिचय है?
(a) कल जन्म लेना और आज मरना
(b) आजीवन सुख में रहना
(c) दुख का जीवनसाथी बनना
(d) सपनों में मस्त रहना
उत्तर-
(a) कल जन्म लेना और आज मरना

प्रश्न 27.
कवियत्री के आँसू किस भाव की अभिव्यक्ति है ?
(a) निराशा की
(b) शारीरिक दुःख की
(c) पतिवियोग के पीड़ा की
(d) प्रेमवियोग के वेदना की
उत्तर-
(d) प्रेमवियोग के वेदना की

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 5 मै नीर भरी दुःख की बदली

प्रश्न 28.
इस कविता में प्रयुक्त अंकुर शब्द किसका पर्याय है?
(a) नए पौधे का
(b) नवजीवन का
(c) नए सपने का
(d) सुनहले भविष्य का
उत्तर-
(b) नवजीवन का

Leave a Comment

error: Content is protected !!