Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Varnika Chapter 1 बिहार का लोकगायन
प्रश्न 1.
बिहार में सबसे अधिक बोली जाती है
(a) भोजपुरी
(b) मगही
(c) हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) भोजपुरी
प्रश्न 2.
प्रेमगीत किसके द्वारा गाये जाते हैं ?
(a) चरवाहा
(b) हलवाहा
(c) गाड़ीवान
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 3.
लोरिका, भरथरी और नौका किस गीत के रूप में गाये जाते हैं ?
(a) गाथा
(b) पर्व
(c) श्रम
(d) संस्कार
उत्तर-
(b) पर्व
प्रश्न 4.
इनमें से कौन ऋतु गीत है ?
(a) होली
(b) चैता
(c) बारहमाहा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(a) होली
प्रश्न 5.
बिहार का लोकगायन में बिहार की………पर प्रकाश डाला गया
(a) सभ्यता पर
(b) संस्कृति पर
(c) राजनीति पर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(b) संस्कृति पर
प्रश्न 6.
बिहार में प्रचलित लोकगीत के कितने भेद हैं ?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात
उत्तर-
(c) पाँच
प्रश्न 7.
बिहार में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गीत है
(a) छठगीत
(b) होलीगीत
(c) दीपावली गीत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) छठगीत
प्रश्न 8.
माली जाति के लोगों द्वारा गाए जाने वाले गीतों में किस वाद्ययंत्र का प्रयोग होता है?
(a) ढोलक
(b) झाल
(c) डुग्गी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 9.
जन्म, जनेऊ, तिलक तथा विवाह के अवसर पर गायी जाने वाली गीत को कहा जाता है
(a) संस्कार
(b) ऋतु
(c) ढोल
(d) भोजपुरी
उत्तर-
(a) संस्कार
प्रश्न 10.
चैता और फाग के लोकगीत किस गीत के अंतर्गत आते हैं ?
(a) संस्कार
(b) पर्व
(c) श्रम
(d) ऋतु
उत्तर-
(d) ऋतु
प्रश्न 11.
जॉतसार और रोपनी के लोकगीतों को कहा जाता है
(a) संस्कार
(b) पर्व
(c) श्रम
(d) ढोल
उत्तर-
(c) श्रम
प्रश्न 12.
इनमें से कौन बिहार के लोकगीत के भेद नहीं है ?
(a) ऋतुगीत
(b) गाथा गीत
(c) सोहर गीत
(d) प्रेम गीत
उत्तर-
(c) सोहर गीत
प्रश्न 13.
होली गीत कब से आरंभ होता है ?
(a) बसंत पंचमी से
(b) रामनवमी से
(c) 1 जनवरी से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बसंत पंचमी से
प्रश्न 14.
चैता गायन का आरंभ होता है
(a) होली के दिन से
(b) होली के दिन के अर्द्धरात्रि से
(c) होली के अगले दिन से
(d) होलिका दहन के 1 दिन पहले से
उत्तर-
(b) होली के दिन के अर्द्धरात्रि से
प्रश्न 15.
इनमें से किसे ढोलक वादन कहा में महारथ हासिल है ? .
(a) रामकृतार्थ मिश्र
(b) स्व. किशुन देव
(c) कंठासुर राय
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 16.
किस ढोलक वादन का उपनाम ‘गाँधीजी’ है ?
(a) रामकृतार्थ मिश्र
(b) स्व. किशुन देव
(c) विष्णु देव
(d) कंठासुर राय
उत्तर-
(a) रामकृतार्थ मिश्र
प्रश्न 17.
रामकृतार्थ मिश्र का संबंध बिहार के किस जिले से है ?
(a) पटना
(b) आरा
(c) बक्सर
(d) वैशाली
उत्तर-
(c) बक्सर
प्रश्न 18.
बिहार में……….नामक बाजा लोकगायन का अभिन्न अंग रहा है
(a) बांसुरी
(b) ढोल
(c) नगारा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(b) ढोल
प्रश्न 19.
रामकृतार्थ मिश्र का संबंध बक्सर जिले के किस गाँव से है ?
(a) बराही
(b) बरही
(c) चराही
(d) चरही
उत्तर-
(a) बराही
प्रश्न 20.
जो गीत बारात के दरवाजा लगने के समय बारातियों के स्वागत में गाए जाते हैं, उसे कहा जाता है ?
(a) विवाह के गीत
(b) कोहबर के गीत
(c) मंडपाच्छान के गीत
(d) बारात परिछन के गीत
उत्तर-
(d) बारात परिछन के गीत
प्रश्न 21.
लोकगीत प्रतिपादक है
(a) सामूहिक चेतना के
(b) वैयक्तिक चेतना के
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सामूहिक चेतना के
प्रश्न 22.
द्वार-पूजा के बाद भोजन करने बैठ चुके बारातियों का स्वागत में गाए जाने वाले गीत हैं
(a) परिछन गीत
(b) गोरघोवाई गीत
(c) भाँड़ी गीत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) भाँड़ी गीत