Bihar Board Class 6 Maths Solutions Chapter 6 सरल आकृतियों की समझ Text Book Questions and Answers.
BSEB Bihar Board Class 6 Maths Solutions Chapter 6 सरल आकृतियों की समझ
Bihar Board Class 6 Maths सरल आकृतियों की समझ Ex 6.1
प्रश्न 1.
इन्हें परिभाषित करें-
न्यून कोण, समकोण, अधिक कोण, पुनर्ययुक्त कोण
उत्तर
न्यून कोण- जिस कोण की माप 0° से लेकर 90° के बीच हो न्यून कोण कहलाता है।
समकोण- जिस कोण की माप 90° हो। इसमें कोण बनाने वाली किरण एक दूसरे पर लम्बवत् हो, समकोण कहलाता है।
अधिक कोण- जिस कोण की माप 90° से ज्यादा 180° से कम हो अधिक कोण कहलाता है जैसे- 95°, 120°, 135°, 150°, 175° आदि।
पुनर्युक्त कोण- जिस कोण की माप 180° से ज्यादा तथा 360° से कम हो, पुनर्युक्त कोण कहलाता है।
प्रश्न 2.
मिलान करें-
उत्तर
सारणी – I
I – III, II – I, III – II
सारणी – II
न्यून कोण – 45°
अधिक कोण – 155°
शून्यकोण – 0°
समकोण – 90°
ऋजुकोण – 180°
पूर्ण कोण – 360°
पुनर्युक्त कोण – 255°
प्रश्न 3.
नीचे दिये गये कोणों की माप कर उनका नाम लिखें।
उत्तर
प्रश्न 4.
स्केल और चाँद (प्रोटेक्टर) की सहायता से 30°, 45°, 60°, 90°, 120°, 135° के कोण बनाइए तथा रेखाखंड को अक्षर से निरूपित करके कोण का नाम दीजिए।
उत्तर